ETV Bharat / state

Politics on RGF License : राजीव गांधी फाउंडेशन का लाइसेंस रद्द, CM गहलोत ने कार्रवाई को बताया सियासी दुर्भावना

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 4:33 PM IST

केंद्र की मोदी सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation ) और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट का FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया. केंद्र की इस कार्रवाई पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने निशाना साधा. सीएम ने इस कार्रवाई को सियासी दुर्भावना करार देते हुए कहा कि जनता सब देख रही है. ऐसे कुप्रयासों से अब मोदी सरकार ही एक्सपोज हो रही है.

CM Gehlot attacked centre
सीएम गहलोत का केंद्र पर प्रहार

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने गांधी परिवार से जुड़े गैर सरकारी संगठन राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation) और राजीव गांधी टैरिटेबल ट्रस्ट का एफसीआरए (Rajiv Gandhi Charitable Trust) लाइसेंस रद्द कर दिया है. यह कार्रवाई 2020 में गृह मंत्रालय की ओर से गठित एक अंतर-मंत्रालयी समिति की जांच के बाद हुई है. लेकिन इस कार्रवाई से कांग्रेस खेमे में खासा नाराजगी देखने को मिली और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे सियासी दुर्भावना करार दिया. मुख्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस कार्रवाई ने साबित कर दिया है कि केंद्र की मोदी सरकार किस हद तक गिर गई है. खैर, ऐसे कुप्रयासों से मोदी सरकार जनता की नजरों में खुद को ही एक्सपोज कर रही है.

मोदी सरकार का सियासी कुप्रयास: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट का FCRA लाइसेंस रद्द करना मोदी सरकार की सियासी दुर्भावना का प्रतीक है. इन दोनों संस्थानों का भूकंप, सुनामी, कोविड समेत हर आपदा में पीड़ितों की मदद का इतिहास रहा है. राजीव गांधी फाउंडेशन अनाथों, महिलाओं और दिव्यांगों की सेवा करता है. साथ राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट महिला सशक्तिकरण और दृष्टिबाधितों की सेवा में पूरी तरह से समर्पित है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि महज सियासी कारणों से इन दोनों गैर सरकारी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं, इसके जरिए केंद्र सरकार अब गांधी परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

CM Gehlot attacked centre
सीएम गहलोत का केंद्र पर प्रहार

इसे भी पढ़ें - सीएम गहलोत का केंद्र पर हमला, कहा- पीएम का 25 साल सत्ता में रहने का बयान अहम और घमंड वाला...भाजपा और आरएसएस के लिए कही ये बात

एक नजर कार्यवाई पर: बता दें कि केंद्र सरकार ने कथित तौर पर कानून के उल्लंघन के आरोप में गांधी परिवार से जुड़े गैर सरकारी संगठन राजीव गांधी फाउंडेशन का विदेशी योगदान नियमन अधिनियम का लाइसेंस रद्द कर दिया है. यह कार्रवाई 2020 में गृह मंत्रालय की ओर से गठित एक अंतर-मंत्रालयी समिति की जांच के बाद हुई है.
सीएम अस्वस्थ, सभी कार्यक्रम रद्द: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अचानक तबीयत खराब हो गई. स्वास्थ्य खराब होने के चलते दीपावली पर्व पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का रविवार को प्रस्तावित सभी कार्यक्रम और दौरे रद्द कर दिए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अब अपने सरकारी निवास पर आराम कर रहे हैं.

सीएम को रविवार को दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर जाना था, इससे पहले उन्हें पिंक सिटी में प्रेस क्लब के 31 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होना था. लेकिन शारीरिक अस्वस्थता के कारण सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.