ETV Bharat / state

Rajasthan Budget 2023: कॉलेजों में बजट के लाइव प्रसारण पर भड़की भाजपा, कहा- इतिहास में पहली बार ऐसा फरमान

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 6:26 AM IST

सीएम गहलोत 10 फरवरी को राजस्थान बजट का पेश करेंगे. बजट के प्रसारण को लेकर गहलोत सरकार ने कॉलेजों में लाइव प्रसारण के लिए निर्देश जारी किया है. वहीं, बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ.

Rajasthan Budget 2023
बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा

बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को राज्य का बजट पेश करेंगे. गहलोत सरकार का ये आखिरी बजट होगा. माना जा रहा है कि राजस्थान‌ के आगामी विधानसभा चुनाव के नजरिए से यह बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. यही वजह है कि गहलोत सरकार ने बजट के लिए सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों में बजट का लाइव प्रसारण करने के निर्देश दिया है. वहीं, राज्य सरकार के इस निर्देश पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

पहली बार बजट थीम लीक: उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में पहली बार बजट से पहले बजट की थीम को लीक किया गया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने बजट की थीम को लीक करने का अपराध किया है. राठौड़ ने कहा कि बचत, राहत और बढ़त 10 फरवरी को जो बजट होगा वह गहलोत सरकार का आखिरी बजट होगा. इसके बाद कांग्रेस को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.

पढ़ें: Subhash Garg On Budget 2023: सुभाष गर्ग का बड़ा दावा, बोले- बजट को याद रखेगा राजस्थान

उन्होंने कहा कि सरकार की शर्मनाक हार और उसकी छाया इस बजट में होगी, क्योंकि सरकार कर्जे में डूबी है. जीडीपी का 39.8 फ़ीसदी कर्जा सरकार के माथे पर है. कभी पूरी न होने वाली योजनाओं की घोषणा इस बजट में होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को गहलोत एक बार फिर जनता को भ्रमित करने की कोशिश करेंगे. विपक्ष बजट का पर्दाफाश सदन से लेकर सड़क के बाहर करेगा.

युवाओं के साथ धोखा होगा: बीजेपी नेता ने कहा कि युवाओं के लिए बजट का दावा खोखला साबित होगा. युवाओं के अरमान कुचलने का अपराध यह सरकार पहले कर चुकी है. 400 करोड़ रुपए 18 महीने में परीक्षा शुल्क के नाम पर युवाओं से लिए गए. 16 बार पेपर लीक इस सरकार के माथे पर कलंक है. उन्होंने कहा कि सर्वाधिक बेरोजगारी में हम दूसरे नंबर पर है. युवाओं की आत्महत्या का सरकार पर बोझ है. लोक लुभावनी बातें करने से कुछ नहीं होगा.

पढ़ें: BARC On Rajasthan Budget: खेती किसानी का बजट ला रहा है राजस्थान! गहलोत के तीन मंत्र कर रहे इशारा

संसदीय इतिहास में पहली बार हुआ: राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि यह पहली बार है जब बजट को कॉलेज की पढ़ाई बाधित कर दिखाया जाएगा. संसदीय इतिहास में इस तरह का फरमान पहली बार जारी हुआ है. आज तक किसी सरकार ने बच्चों की पढ़ाई को अपने स्वार्थ के लिए नुकसान नहीं होने दिया, लेकिन इस सरकार ने सारी हदें पार कर दी है. उन्होंने कहा कि पहली बार बजट को लेकर मुख्यमंत्री की होर्डिंग लगे, पहली बार बजट की थीम को लीक किया गया.

किरोड़ी हमारे वरिष्ठ नेता: किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी मीणा हमारे वरिष्ठ नेता हैं. वह जनता से जुड़े हुए मुद्दों को मजबूती के साथ उठाते हैं. संगठन पूरी तरीके से उनके साथ घर मुद्दे पर खड़ा है. पार्टी में कोई मतभेद और मनभेद नहीं है. सभी निर्णय संगठन की ओर से सर्वसम्मति से लिए जाते हैं. राठौड़ ने पीएम मोदी की सभा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों को लेकर पूरा संगठन जुटा हुआ है.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: तीन स्लोगन वाले बजट से राजस्थान को राहत की उम्मीद, जानिए हर वर्ग को क्या हैं आशाएं

क्या है गहलोत सरकार का निर्देश: राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इस संबंध में कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की तरफ से सभी संस्था प्रधानों को आदेश दिए हैं. जिसमें कहा गया है कि प्राचार्य अपने कॉलेज में इस बजट के लाइव प्रसारण की व्यवस्था करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक इस बजट का लाइव प्रसारण देख सकें. बजट का लाइव प्रसारण कॉलेजों में छात्रों को स्टेज, हॉल या सभाकक्ष में सुनाया जाएगा.

Last Updated : Feb 10, 2023, 6:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.