ETV Bharat / state

जयपुर ब्लास्ट के पीड़ितों से मिले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, कहा- गुनहगारों को हर हाल में फांसी दिलाएंगे

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 7:25 PM IST

जयपुर ब्लास्ट पीड़ितों से मिलने के लिए शनिवार को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत अन्य नेता उनके घर पहुंचे. राठौड़ ने कहा कि गुनहगारों को हर हाल में फांसी की सजा दिलाकर रहेंगे.

Rajendra Rathore on Jaipur blast case
जयपुर ब्लास्ट पीड़ितों के घर गए राजेंद्र राठौड़

पीड़ितों से मिले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

जयपुर. जयपुर बम ब्लास्ट पीड़ितों से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ उनके घर पहुंचे. शनिवार को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र में राजहंस कॉलोनी स्थित बम ब्लास्ट में जान गंवाने वाले हरीश के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे.

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि हम जयपुर ब्लास्ट में जान गंवाने वाले हरीश के परिजनों से मिलने उसके घर गए. मां और बहन के आंसू अब तक हरीश को याद कर थमे नहीं हैं. 13 मई 2008 मंगलवार के दिन हरीश मंदिर में दर्शन करने गया था लेकिन फिर लौटकर घर नहीं आया. हरीश अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे. हर मंगलवार को वह हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते थे, लेकिन 13 मई 2008 को मंदिर पहुंचते ही वहां जोरदार धमाका हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई.

पीड़ितों के दर्द को बांटने के लिए हम उन सभी के घर भी जा रहे हैं. हम सरकार को आगाह कर रहे हैं. सरकार सर्वोच्च न्यायालय में अपील करे और अगर वह अपील नहीं करती है तो हम पीड़ितों की आवाज बनेंगे. इस शासन में हम पीड़ितों के हक के लिए लड़ेंगे. अपनी सरकार में ब्लास्ट पीड़ितों को उनका हक दिलाने के लिए कोई पैकेज बनाएंगे.

पढ़ें. Jaipur Serial Blast : ATS की जांच पर सवाल, जानिए किसने क्या कहा

बालोतरा की घटना पर बोले राठौड़...
बालोतरा मामले को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सरकार ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की बात कहती है जबकि पीड़ित गुहार लगाते रहे, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई. 24 घंटे में पीड़िता को अधमरी हालत में भर्ती करवाया गया. इस प्रकार के अपराधियों को बचाने के षड्यंत्र से बुरा कुछ नहीं हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी मामले की जांच कर इसे आगे बढ़ाएगी. आए दिन प्रदेश में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. इससे पहले दौसा में भी महिला को जिंदा जलाने की घटना हुई थी. महिला के साथ दुष्कर्म कर जिंदा जला देना और फिर उसकी एफआईआर 24 घंटे तक भी दर्ज नहीं होना सरकार की लचर व्यवस्था का उदाहरण है.

पढ़ें. जयपुर सीरियल ब्लास्ट: सभी आरोपी हाईकोर्ट से बरी, ट्रायल कोर्ट ने सुनाई थी फांसी की सजा

सुप्रीम कोर्ट में अच्छे से पैरवी करें
सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है. सरकार की कमजोरी के चलते आरोपी मुक्त हो गए. बीजेपी सभी पीड़ित परिवारों से मिलेगी और उनके हक की लड़ाई लड़ेगी. हर हाल में दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी. प्रदेश की कांग्रसे सरकार के खिलाफ भाजपा मोर्चा खोलेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी. भाजपा इस सरकार से कहना चाहती है कि सुप्रीम कोर्ट में अच्छे से पैरवी करें. आरोपियों को फांसी की सजा हो ताकि अपराधियों में भय व्याप्त हो और पीड़ितों को न्याय मिले.

पढ़ें. BJP on Jaipur Serial Blast: गहलोत सरकार के खिलाफ ब्लास्ट पीड़ितों संग 1 अप्रैल से मोर्चा खोलेगी भाजपा

मंदिर गया था हरीश तभी हुआ था धमाका
बम ब्लास्ट में जान गंवाने वाले हरीश की बहन ने बताया कि बम ब्लास्ट के आरोपियों को फांसी होनी चाहिए. गुनाहगारों के लिए फांसी से कम कोई सजा नहीं है. हरीश का मंगलवार को व्रत था और वह आरती के समय दर्शन के लिए मंदिर जाते थे. 13 मई 2008 को मंगलवार के दिन शाम के समय सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर में वह दर्शन के लिए गए थे तभी बम ब्लास्ट हो गया. अचानक बम ब्लास्ट की खबर मिली तो परिवार के लोग तुरंत मंदिर पहुंचे लेकिन पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया. इसके बाद सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे, जहां पर हरीश की डेड बॉडी मिली थी. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सही पैरवी नहीं होने की वजह से आरोपी मुक्त हो गए हैं. इसमें कांग्रेस सरकार की लापरवाही औऱ लचर पैरवी रही है. सरकार से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द फांसी की सजा दिलवाई जाए.

Last Updated : Apr 8, 2023, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.