ETV Bharat / state

राजस्थान में शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी, 20 जिलों में कोहरे का येलो और ऑरेंज अलर्ट

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2024, 2:11 PM IST

प्रदेश में घना कोहरा और शीत दिन की स्थिति आगामी दो-तीन दिन जारी रहने की संभावना है. प्रदेश में आगामी 2-3 दिन मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. आगामी दिनों में कहीं-कहीं पर अति घना कोहरा दर्ज हो सकता है.

Rajasthan mausam update
राजस्थान में आज का मौसम

जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी जारी है. गुलाबी नगरी समेत प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य रहने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी होने से हाड़ कंपाने वाली सर्दी देखने को मिली. 7 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश होने की संभावना जताई गई है.

राजधानी जयपुर में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को ज्यादा घना कोहरा छाया रहा. जयपुर शहर के सभी इलाकों में भारी घना कोहरा छाए रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. विजिबिलिटी बहुत कम होने से वाहन चालकों की रफ्तार भी कम हो गई. सुबह काफी देर तक घना कोहरा देखने को मिल रहा है. गुरुवार शाम को भी कोहरा छाया रहा था. प्रदेश में माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री पर पहुंच गया. बीकानेर का 2.8 तो वहीं फतेहपुर सीकरी का 3.7 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा देखा गया.

इसे भी पढ़ें : जम गया राजस्थान का माउंट आबू! -3 डिग्री रहा तापमान, सीजन की सबसे ठंडी रात हुई दर्ज

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में घना कोहरा और शीत दिन की स्थिति आगामी दो-तीन दिन जारी रहने की संभावना है. प्रदेश में आगामी 2-3 दिन मौसम शुष्क रहने के आसार है. आगामी दिनों में कहीं-कहीं पर अति घना कोहरा दर्ज हो सकता है. न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट होने से कई जगहों पर बर्फ जम रही है. 7 से 9 जनवरी के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और मावठ के आसार हैं. 7 जनवरी को उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश होने की संभावना है. 8 से 9 जनवरी को जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

ये हैं विभिन्न शहरों का अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 18.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 16.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 15.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 12.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 15.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 14.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 16 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 19.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 20.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 24.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 22.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 16.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 22 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 21.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 16.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 15.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 13 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 17 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16 डिग्री सेल्सियस, बारां में 14.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 22.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 23.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 17.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 19 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 16.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 13.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 16 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : कोहरे से रबी की फसलों को फायदा, लेकिन ठंड से पाला पड़ने का डर, ये करें उपाय

ये हैं विभिन्न शहरों का न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 4.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7.7 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 6.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 6.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 7.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 5.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 7.6 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 2.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 8.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 5.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 6.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 5.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 3.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट : प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. वहीं, ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. करीब 20 जिलों में घना और अति घना कोहरा छाए रहने का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर जैसलमेर जिले में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अति शीत दिन और अति घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.