ETV Bharat / state

राजस्थान में कई जगहों पर हुई बारिश, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी, 27 जिलों में येलो अलर्ट

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 12:57 PM IST

Rajasthan Weather Update, प्रदेश में मंगलवार कई जगहों पर बारिश हुई. बारिश और बादलों से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, आज 27 जिलों में बारिश का अलर्ट किया गया है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

जयपुर. राजस्थान में बीते 24 घंटे में जयपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश कोटा में 20.2 मीमी दर्ज की गई है. बारिश और बादलों से न्यूनतम तापमान में कहीं-कहीं पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंगलवार को प्रदेश के 27 जिलों में बारिश होने की संभावना है. कोटा, बारां, भरतपुर में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना है. 10 जनवरी से आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, आगे दो-तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने के साथ ही तेज सर्दी पड़ने की संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, करौली, दौसा और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश कोटा में 20.2 मिमी दर्ज की गई है. जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में मौसम शुष्क रहा है. कहीं-कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया है. बारिश और बादलों से न्यूनतम तापमान में कहीं-कहीं दो से पांच डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को कोटा, भरतपुर संभाग में बादल छाए रहने की संभावना है. कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 10 जनवरी से आगामी 1 सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश में आगामी दो-तीन दिन कहीं पर घना कोहरा छाए रहने के साथ ही उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर शीत दिन दर्ज होने की संभावना है. 10 जनवरी के बाद उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से एक बार फिर तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

पढ़ें : राजस्थान के करीब 28 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 21.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 18 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 17.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 17 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 16.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 12.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 15.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 17.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 16 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 19.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 19.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 24.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 24.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 16.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 24.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 22.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 13.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 16.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 17 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16 डिग्री सेल्सियस, बारां में 19.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 23.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 9.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 25.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 19.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 21 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 19.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 18.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 16.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 15.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 12.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 15.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 7.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 7.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 8.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 7.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 10.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने मंगलवार को 27 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है. करीब आधा दर्जन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में बारिश और घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बूंदी, दोसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक जिले में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Rain in Dholpur
धौलपुर में बूंदाबांदी, फसलों को फायदा...

धौलपुर में लोगों का हाल बेहाल : जिले में विगत 15 दिनों से चल रहे खराब मौसम ने आमजन के साथ पशु-पक्षी को भी बेहाल कर दिया है. लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश भी हुई है. बरसात को किसान मावठ के रूप में देख रहे हैं. रवि की सभी फसलों को इससे फायदा माना जा रहा है.

विजिबिलिटी कम होने से लोगों का जनजीवन हो रहा प्रभावित : खराब मौसम के मिजाज ने लोगों को बेहाल कर दिया है. घना कोहरा, शीतलहर एवं ठंड का प्रकोप ऐसा है कि लोग घरों से बाहर बहुत कम निकल रहे हैं. धौलपुर शहर के प्रमुख बाजारों में लोगों की आवाजाही काफी कम देखी जा रही है. विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की भी रफ्तार थम सी गई है. हाईवे एवं सड़क मार्गों पर वाहन चालक काफी धीमी गति से वाहनों को ड्राइव कर रहे हैं. स्कूल एवं कोचिंग सेंटर जाने वाले विद्यार्थियों को भी कड़ाके की सर्दी से परेशानी हो रही है.

Incident in Bundi
आकाशीय बिजली गिरने से मकान गिरा

आकाशीय बिजली गिरने से मकान गिरा, मलबे में दबे कृषि उपकरण व ट्रैक्टर : मौसम विभाग के अलर्ट के बाद मंगलवार को अचानक बूंदी जिले का मौसम बदल गया. सुबह 7 बजे केशोरायपाटन उपखंड के जाखरुंड गांव में तेज बारिश के साथ गिरी बिजली से एक मकान धराशाही हो गया. गनीमत रही कि उस समय मकान में कोई नहीं था, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, मकान के मलबे में दबने से कृषि उपकरण, धान व एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया. अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से पूरा मकान धराशायी हो गया, जिससे आसपास के ग्रामीण सकते में आ गए और मकान की तरफ दौड़े. किसी प्रकार की जनहानि नहीं होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली व मलबे में से सामान निकालने में जुट गए.

हाड़ौती में गेहूं, सरसों और चने के लिए अमृत के रूप में बरसी मावठ : हाड़ौती संभाग में मंगलवार तड़के मावठ की अच्छी बारिश हुई. इसके चलते किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, क्योंकि यह बारिश उनके गेहूं, सरसों और चने के खेत के लिए अमृत के रूप में बरसी है. साथ ही ओलावृष्टि भी नहीं हुई. इससे नुकसान भी किसानों के खेतों में नहीं हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 20.2 मिलीमीटर बारिश उन्होंने रिकॉर्ड की है. यह बारिश भी तड़के डेढ़ घंटे के अंतराल में हुई है.

Rain in Hadoti
गेहूं, सरसों और चने के लिए अमृत के रूप में बरसी मावठ

कोहरा छंटा, विजिबिलिटी में भी हुआ सुधार : बारिश के पहले न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. जहां पर सोमवार का न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस था, उसमें बढ़ोतरी होते हुए यह 12.01 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है. इसमें 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, सोमवार का अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस था. दूसरी तरफ बारिश होने से बीते एक सप्ताह से चला रहा कोहरा आज छंट गया और विजिबिलिटी काफी बढ़ गई है. यह विजिबिलिटी करीब 700 मीटर के आसपास पहुंच गई, जबकि बीते सप्ताह में 100 से 200 मीटर तक भी यह विजिबिलिटी पहुंच गई थी, लेकिन बारिश होने से ठिठुरन बढ़ गई है.

Last Updated : Jan 9, 2024, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.