ETV Bharat / state

Budget Session 2023 : CM गहलोत बोले- राज्यपाल पूरा अभिभाषण पढ़ते तो बीजेपी की हवा निकल जाती

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 2:53 PM IST

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ (Budget Session 2023) गया. राज्यपाल ने जैसे ही अभिभाषण शुरू किया, वैसे ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया.

Budget Session 2023
राज्यपाल पूरा अभिभाषण पढ़ते तो बीजेपी की हवा निकल जाती- सीएम गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. गहलोत सरकार के आखिरी बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही. अब सियासी हलकों में इस बात की चर्चा हो रही है कि बजट सत्र में काफी हंगामा और शोर शराबा देखने को मिल सकता है. दरअसल, आज जब राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल अभिभाषण को पूरा नहीं पढ़ सके. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष पर निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि अभिभाषण पूरा पढ़ते तो बीजेपी की हवा निकल जाती, इतनी उपलब्धियां हमारे शासनकाल में हैं. बीजेपी सुनने का साहस नहीं जुटा पाई, इसलिए इस तरह का नाटक किया.

पेपर लीक की ज्यादा चिंता हमें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, पेपर लीक को लेकर विपक्ष के साथी जिस तरह से हंगामा कर रहे हैं, उन्हें ये पता होना चाहिए कि पेपर लीक की चिंता उनसे ज्यादा हमें है. अगर हमारी सरकार नौकरी नहीं दे पाएगी तो सवाल हमारे ऊपर उठेंगे. इसलिए हम स्वयं चाहते हैं कि पेपर लीक नहीं हो और युवाओं को रोजगार मिले. आरोप लगाना बड़ा आसान है. गहलोत ने बीजेपी नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो ये बता दें कि उनकी जहां पर सरकार है, वहां पर क्या पेपर लीक नहीं हो रहा ?. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार पेपर लीक करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें: Budget Session 2023: पेपर लीक मामले पर सदन में हंगामा, कटारिया राज्यपाल से बोले- आपका काम केवल भाषण पढ़ना है क्या?

बीजेपी की हवा निकल जाती : अशोक गहलोत ने कहा कि अभिभाषण पढ़ते तो बीजेपी की हवा निकल जाती, क्योंकि सरकार की जो उपलब्धियां हैं वह एक से बढ़कर एक हैं. आम जनता के लिए योजनाएं लागू की गई हैं. उन्होंने ने कहा कि सरकार की उपलब्धियां राज्यपाल के अभिभाषण के जरिए बताने की परंपरा है. विपक्ष सरकार की उपलब्धियों को सुनने का साहस नहीं जुटा पाया. वह घबरा कर मुद्दे को डाइवर्ट करने के लिए इस तरह का हंगामा कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है. नेता प्रतिपक्ष सोच समझकर आए थे कि आज सदन में हंगामा करना है. सीएम ने कहा कि हम इनका मुकाबला करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.