ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 9:19 PM IST

Jaipur latest news,  rajasthan news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत . जानिए एक नजर में.

हैवानियतः टॉफी दिलाने का झांसा देकर बालिका से रेप, फिर कर दी हत्या...आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर श्मशान में बालिका का शव मिलने के मामले का (Girl killed after rape in sriganganagar) पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बालिका को झांसा देकर ले गया था. बालिका के साथ आरोपी ने पहले दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

Bainsla Vs Pilot : युवा झंडा नहीं किताब उठाएं, नहीं तो झंडे वाला डंडे पकड़ा खुद आगे निकन जाएगा...

विजय बैंसला ने नाम लिए बगैर पायलट समर्थकों पर (Vijay Bainsla Targets Sachin Pilot) निशाना साधा. उन्होंने कहा कि युवाओं को सतर्क रहने की जरूरत है. युव किसी का झंडा नहीं किताब उठाएं, नहीं तो झंडा वाला डंडा पकड़ाकर खुद आगे बढ़ जाएगा. बैंसला ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी बात कही.

भरतपुर में महिला दंगल: जयपुर की सुमन राजस्थान केसरी तो यूपी की गामिनी भारत केसरी बनीं

भरतपुर में 26वां महारानी किशोरी भारत केसरी दंगल गुरुवार (dangal competition in bharatpur) को संपन्न हुआ. दंगल में जयपुर की सुमन ने राजस्थान केसरी के खिताब अपने नाम कर लिया तो वहीं यूपी की गामिनी ने भारत केसरी पर कब्जा जमाया है.

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और सरकार के बीच सहमति बनी...इन मुद्दों पर हुआ निर्णय

पिछले चार दिन से चल रही गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और सरकार के बीच जारी वार्ता (consent made between Gurjar samiti and government) गुरुवार को नतीजे पर पहुंची. गुर्जर समाज की विभिन्न मांगों को लेकर सहमति बन गई है. इसके बाद गुर्जर आरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने की बात कही है.

राजे का विरोधियों को संदेश...कहा- प्रेस और पोस्टर में नहीं, जनता के बीच में जाना होगा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जन आक्रोश यात्रा के जरिए अपने विरोधियों को इशारों में बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रेस और पोस्टर से बाहर निकलकर जनता के बीच में जाने की जरूरत है. अब जमीन पर काम करने की जरूरत है.

राजस्थान में गरजे नड्डा, कहा- वादा पूरा करना तो छोड़िए...कांग्रेस ने केवल योजनाओं के नाम बदले

बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झंडी दिखाकर (BJP Jan Aakrosh Yatra) रवाना किया. 200 विधानसभा में जाने वाले 200 रथों में से 51 रथों को राजधानी जयपुर से रवाना किया गया. इस दौरान नड्डा ने राहुल गांधी और प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

डोटासरा बोले- गहलोत और पायलट के बीच अब कोई विवाद नहीं, भाजपा पर लगाए ये आरोप

भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को अलवर पहुंचे पीसीसी चीफ डोटासरा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि गहलोत-पायलट के बीच कोई विवाद नहीं है. भाजपा गलत भ्रम फैला रही है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया.

धौलपुर में निकाली गई भाजपा की जन आक्रोश यात्रा...लेकिन वसुंधरा समर्थक रहे नदारद

धौलपुर में बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत (Jan Aakrosh Yatra in Dholpur) की गई. इस दौरान सांसद, जिला प्रभारी की अगुवाई में यात्रा निकाली गई लेकिन उसमें वसुंधरा समर्थक नदारद रहे. पोस्टर में पीएम के साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का फोटो पहली बार देखने को मिला.

Suicide in Dungarpur: मां ने दो बच्चों के साथ फंदा लगाकर की आत्महत्या...कारणों का खुलासा नहीं

डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ (woman committed suicide with two sons) फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bike Rally in Barmer : एक साथ पर नजर आए हेमाराम और हरीश चौधरी...

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसे लेकर गुरुवार को यूथ कांग्रेस की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी और हरीश चौधरी एक साथ नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.