ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 9:43 AM IST

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

अजमेर: नाड़ी में नहाने उतरे चार बच्चों की डूबने से मौत

अजमेर जिले में मंगलवार देर रात चार बच्चों की नाड़ी में डूबने से मौत (4 children died in Ajmer) हो गई. पुलिस ने चारों बच्चों के शवों को नाड़ी से बाहर निकाल लिया है.

दिव्या मदेरणा ने धारीवाल को मिले नोटिस पर जताया ऐतराज, याद दिलाई वो बात!

फायर ब्रांड दिव्या मदेरणा मेनस्ट्रीम मीडिया ही नहीं बल्कि सोशल प्लेटफॉर्म पर भी मुखर हैं. अब उन्होंने सचिन पायलट को बगैर नोटिस बर्खास्त करने के दौर को याद करा तुरंत शांति धारीवाल को Sack करने की बात ट्वीट कर उठाई (Divya targets Dhariwal) है.

congress president election : अभी भी रेस में बने हैं गहलोत, पर राहुल की पसंद कोई और

कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शशि थरूर के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल भी शामिल हैं. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि अशोक गहलोत अभी भी रेस में बने हुए हैं. मीडिया के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि गहलोत सोनिया गांधी से मिल सकते हैं.

धौलपुर में ढहा मकान, 4 बच्चों की मौत...दम्पती संग मासूम अस्पताल में भर्ती

धौलपुर में मंगलवार देर रात मकान ढहने से 4 सगे भाई बहनों की मौत हो गई (House Collapse In Dholpur). इस दर्दनाक हादसे में दम्पती और एक बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Rajasthan Political Crisis : गहलोत के करीबी जोशी, धारीवाल व राठौड़ को दिया नोटिस...10 दिन में मांगा जवाब

राजस्थान में छिड़े सियासी संग्राम के बीच राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को भेज दी है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में सीएम अशोक गहलोत को क्लीन चिट दी है. जबकि उनके करीबी मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को दोषी माना है. इस रिपोर्ट के आधार पर अनुशासन समिति ने तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन्हें 10 दिन में जवाब देना होगा.

कार में पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य, नहीं तो देना होगा जुर्माना

परिवहन विभाग ने कार के पीछे बैठे व्यक्ति के लिए अब सीट बेल्ट लगाना जरूरी कर दिया (seat belt rules in Rajasthan) है. परिवहन विभाग का यह नियम 28 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा. परिवहन विभाग के नियम का पालन नहीं करने पर 1000 का जुर्माना और चालान भरना होगा.

जोश-जोश में इस्तीफा तो दे दिया, लेकिन अब गेंद सीपी जोशी के पाले में है : खाचरियावास

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मंगलवार को जयपुर में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान वे हंसी-मजाक वाले अंदाज में ही सही, लेकिन बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि सीपी जोशी ने हमें समझाया था कि अभी वक्त है, सोंच लो. लेकिन हम नहीं माने और इस्तीफा सौंप दिया. इसलिए, ज्यादा चालाकी दिखाई तो पत्ता साफ...

Shardiya Navratri 2022: मारवाड़ की रक्षक मेहरानगढ़ की चामुंडा माता...राव जोधा ने स्थापित की थी मूर्ति

कुलदेवी के रूप में अराधना की जाने वाली चामुंडा देवी को जोधपुर का रक्षक भी (Chamunda Mataji Temple​​) कहा जाता है. माता के मंदिर को लगभग 561 साल पहले स्थापित किया गया था. जिसके बाद कई बार माता ने शहरवासियों की रक्षा की. पढ़िए आदिशक्ति का इतिहास...

शील धाभाई को फिर मिली ग्रेटर निगम की कमान, बनाया कार्यवाहक महापौर

राज्य सरकार ने ग्रेटर नगर निगम की बीजेपी पार्षद शील धाभाई को ही (Sheel Dhabhai acting mayor of Greater Nigam) एक बार फिर कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया है. शील धाभाई की नियुक्ति अगले 60 दिन के लिए हुई है.

महिला को चिकित्सक ने जड़ा चांटा, मामला दर्ज...सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में चिकित्सक के महिला को थप्पड़ मारने का मामला (Doctor Slapped Woman in Bhilwara ) सामने आया है. महिला ने चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए उसपर धक्का-मुक्की और बदसलूकी का भी आरोपी लगाया है. मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.