ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 8:59 AM IST

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

भरतपुर के जघीना गेट के पास रविवार देर रात बदमाशों ने गाड़ी में सवार हिस्ट्रीशीटर कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या (History sheeter Kripal Singh Jaghina shot dead) कर दी. फायरिंग के बाद बदमाश भागने में सफल हो गए.

गणपति विसर्जन के दौरान हादसा, बनास नदी में तीन लोगों की डूबने से मौत

राजसमंद जिले के नमाणा गांव में बनास नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे एक युवक और दो किशोर नदी में नहाने के दौरान डूब गए. प्रशासन ने तीनों के शवों को बाहर निकालकर आरके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

Big News : पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण की भाजपा में वापसी, ये दिग्गज भी हुए शामिल...नाराज कटारिया ने साझा नहीं किया मंच

पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे की रविवार को भाजपा में वापसी हुई. इसके साथ ही कई और दिग्गजों ने भी कमल का दामन थामा. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष पूनिाया ने कहा कि साल 2023 में होने वाले चुनाव में गहलोत सरकार को उखाड़ फेकेंगे. वहीं, इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया की नाराजगी भी झलकी. ज्वाइन होने वाले नेताओं के बारे में उन्हें कार्यक्रम में आने के बाद जानकारी हुई, इससे नाराज कटारिया ने मंच साझा नहीं किया.

व्यापारी का अपहरण कर धमकी... डेढ़ करोड़ रुपये दो, वरना लॉरेंस गैंग के हवाले कर देंगे

व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है. व्यापारी को उसी की कार में पांच बदमाशों ने अपहरण कर लिया और फिर रास्ते में मारने-पीटने के साथ धमकी दी कि डेढ़ करोड़ रुपये दे दो वरना लॉरेंस गैंग के हवाले कर देंगे. डेढ़ घंटे गाड़ी में घुमाने के बाद व्यापारी को सड़क पर फेंक कर बदमाश धमकी देते हुए भाग गए.

RENEET UG 2022: काफी आसान रहा पेपर, नीट के विद्यार्थियों से ज्यादा आएंगे अंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की आज देश के छह केंद्रों पर री नीट यूजी 2022 का आयोजन किया गया. इसका प्रश्न पत्र को एक्सपर्ट्स ने काफी साधारण बताया है. इसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री में फैक्ट बेस्ड प्रश्न पूछे गए. फिजिक्स व फिजिकल केमिस्ट्री के प्रश्नों में कैलकुलेशन भी अत्यंत आसान था.

नवंबर में गहलोत सरकार को घेरेगी भाजपा, जयपुर में होगी बड़ी जनसभा, कोर कमेटी में बनी ये रणनीति

नवंबर में गहलोत सरकार को भाजपा घेरेगी. इसके लिए जयपुर में बड़ी जनसभा (Rajasthan Mission 2023) करने की तैयारी है. रविवार को प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों व कोर कमेटी की बैठक में इसकी रणनीति तैयार की गई.

Rajasthan University: लॉ एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, अब होगी काउंसलिंग

राजस्थान विश्वविद्यालय ने रविवार को लॉ एंट्रेंस एग्जाम (यूलेट) का रिजल्ट (University Law Entrance Test) जारी किया है. लॉ (थ्री ईयर) की 600 सीटों के लिए आयोजित हुए इस एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर अब सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. इसके बाद फाइनल एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी. अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

प्रकाश जावड़ेकर की भविष्यवाणी- तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही बनेंगे देश के प्रधानमंत्री

मोदी @20 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भीलवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने (Modi at 20 Program in Bhilwara ) पीएम मोदी की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की लेकप्रियता दिनों-दिन बढ़ी हैं. उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार भी मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.

महिला का अपहरण कर गैंगरेप और हत्या का मामला, 3 टीम कर रहीं जांच, प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने की पुष्टि नहीं

भरतपुर में महिला का अपहरण कर गैंगरेप और हत्या के मामले में जांच के लिए तीन टीमें गठित कर दी गईं हैं. आरोपी की तलाश में पुलिस टीम मप्र निकल गईं हैं. वहीं पुलिस के मुताबिक महिला के प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने की पुष्टि नहीं हुई है.

जानिए आज के राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और अंक

जानेंगे आज की लकी राशियां 05 सितंबर 2022 राशिफल में. जानिए आज के राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और अंक. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.