ETV Bharat / state

जिसके हस्ताक्षर से गहलोत को टिकट मिला आज वो गद्दार हो गया...BJP पर लगाए आरोपों का सबूत पेश करें : राठौड़

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 4:38 PM IST

Rajendra Rathore Targets CM Gehlot
उपनेत प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ Exclusive Interview

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी ही पार्टी के साथी सचिन पायलट को गद्दार कहते हुए सीएम की दावेदारी से अलग कर दिया. सीएम गहलोत ने सरकार गिराने की साजिश का आरोप बीजेपी पर भी लगाया. अशोक गहलोत के आरोपों पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जिसके हस्ताक्षर से अशोक गहलोत को टिकट मिला आज वो गद्दार हो गया.

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सचिन पायलट को निशाने पर लेते हुए पार्टी के भीतर एक बार फिर सियासी हलचल पैदा कर दी है. इस बार गहलोत ने दबी जुबान में नहीं बल्कि खुले तौर पर पायलट को गद्दार कहा. इतना ही नहीं गहलोत ने बीजेपी और बीजेपी के केंद्रीय नेताओं पर भी 10-10 करोड़ रुपये में विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया. सीएम गहलोत के इन आरोपों पर ईटीवी भारत ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से खास बातचीत की. राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत को जब भी लगता है कि उनकी कुर्सी उनके हाथ से खिसक रही है, तब वो इस तरह के बयान दे कर अपने आलाकमान को ललकारते हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी पर आरोप लगाने से पहले (Gehlot Alleged BJP for Horse Trading) सबूत जनता के सामने लाएं. राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत को जिसके हस्ताक्षर से सरदारपुरा से टिकट मिला आज वो गद्दार है. उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि सीएम अशोक गहलोत ने इस तरह के बयान दिया हो. जब भी उनकी कुर्सी खिसकती नजर आती है, वो इस तरह का बयान देते हैं. कुर्सी की असुरक्षा में एक के बाद एक बयान देकर आलाकमान को ललकारने का काम अशोक गहलोत कर रहे हैं.

क्या कहा राजेंद्र राठौड़ ने...

राठौड़ ने कहा कि जिस दिन सरकार पैदा हुई थी, तभी से अंतर्द्वंद प्रारंभ हो गया था. राजस्थान का दुर्भाग्य है कि किस सरकार को उन्होंने ये सोच कर सत्ता सौंपी थी कि वो उनका विकास करेगी. उनके जनहित के काम होंगे, समस्याओं के समाधान होंगे. लेकिन सरकार के मुखिया का एक ही काम रहा कि सिर्फ और सिर्फ अपनी कुर्सी बचाए रखें. राठौड़ ने कहा कि अपने साथी जिनके हाथ के हस्ताक्षर से खुद को टिकट मिली थी, आज वो ही गद्दार हो गया. सरदारपुरा से उनकी टिकट पर हस्ताक्षर सचिन पायलट के थे, क्योंकि वह उस समय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. आज वही नेता उनकी नजरों में नाकारा, निकम्मा साबित हो गए. उन्होंने जिस तरह से राजस्थान की राजनीति में हल्के शब्द अपने साथी के लिए प्रयोग किए, शायद प्रदेश की राजनीति के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ.

गद्दार के चार साथियों को मंत्रिमंडल में जगह क्यों ?: सचिन पायलट को गद्दार बताने पर राठौड़ ने कहा कि गहलोत ने पायलट को कहा कि गद्दारी की है. अब ये बताएं कि जिसने गद्दारी की, उस गद्दार का साथ देने वाले 4 से ज्यादा लोग उनके मंत्रिमंडल में सहयोगी क्यों बनाया है. भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाने से पहले सवाल ये उठता है कि उनकी सबसे वरिष्ठ सहयोगी महेश जोशी ने एक एसीबी और तीन एसओजी में FIR दर्ज कराई थी. जिसमें उन सब के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया था. क्या हुआ उस FIR का जांच क्यों नहीं हुई?. राठौड़ ने कहा कि जिनके खिलाफ FIR दर्ज हुई आज उनमे से गहलोत सरकार में ग्रामीण पंचायत राज मंत्री, पर्यटन मंत्री बने हुए हैं. इसलिए अशोक गहलोत दोहरे चरित्र की बात नहीं करें.

पढे़ं : केन्द्रीय मंत्री शेखावत की 'भविष्यवाणी'- कांग्रेस में लगा दीमक जल्द होगा पतन

10-10 करोड़ के सबूत जनता के सामने लाएंः राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajendra Rathore Targets CM Gehlot) कह रहे हैं कि 10-10 करोड़ रुपये बांटे गए. क्या सबूत है उनके पास कि 10-10 करोड़ बांटे गए. अगर सबूत है तो जनता के सामने रखें. बताएं कि किसके माध्यम से बांटे गए थे. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता जानना चाहती है, संवैधानिक प्रमुख के मुख से निकले हुए शब्दों के मायने होते हैं. उन्हें ऐसे बचकानी बयान नहीं देना चाहिए, अगर उनके पास कोई सबूत है तो अब तक वो उन्हें छिपाए क्यों बैठे हैं ?. जनता के सामने रखें.

दिल्ली बीजेपी दफ्तर से पैसे की बात पर राठौड़ ने कहा कि यह सब कपोल कल्पित बातें हैं. इसमें कोई तथ्य नहीं है. अगर उनके पास सत्य है तो फिर वह तथ्यों को छुपाकर क्यों बैठे हैं. हिम्मत है तो सामने आएं. आरोप लगाने की बात है तो आरोप तो उनके ऊपर भी कई लगते हैं. उन्होंने भी हमारे फोन टैपिंग कराई है. कोई कसर नहीं छोड़ी, उसके जवाब भी दें. राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Rajasthan Phone Tapping Case) कांग्रेस के अंतर्कलह में कहां खड़ी है ? वो अपने ही अंतर्कलह में उलझी हुई है. 34 दिन तक लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए जनता के जनप्रतिनिधि पुलिस के संगीन पहरों बैठे रहे. आज वह हमारे पर आरोप लगा रहे हैं. अगर उनके आरोपों में इतना ही दम है तो फिर उन्होंने मानेसर में गए चार लोगों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल क्यों किया?. राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री की कार्यशैली जनता समझने लगी है. आरोप लगाना बड़ा आसान है और आरोप उनके ऊपर भी लग रहे हैं. इनके ऊपर भी हमारे फोन टैपिंग करने के आरोप लगे हैं.

पढ़ें : हरीश चौधरी का गहलोत पर तंज...मैं तीन बार का CM और प्रदेश अध्यक्ष नहीं, खुद को संरक्षक कहने वाले रखें शब्दों की गरिमा

एक्स विधायक सरकार चला रहे हैंः विधायकों के इस्तीफे पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विपक्ष के नाते हमने हर वो काम किया है जो हमें करना चाहिए. हमने राज्यपाल को ज्ञापन दिया, दो-दो बार चिट्ठियां हमने लिखी है. विपक्ष के नाते हम हर वो काम कर रहे हैं, जो करना है. आगे भी हम खामोश नहीं है, हम लगातार कानूनी राय ले रहे हैं. जो भी रास्ते हैं उन रास्तों पर चर्चा करते हुए काम करेंगे. राठौड़ ने कहा कि एक्स विधायकों से सरकार चल रही है. कानून विशेषज्ञों से राय लेंगे और आगे जो भी कार्रवाई होगी वह करेंगे. विधायकों का इस्तीफा एक प्रश्न बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.