ETV Bharat / state

रन फॉर जीरो हंगर : मैराथन को मुख्यमंत्री भजनलाल ने दिखाई हरी झंडी, हजारों धावकों ने लिया हिस्सा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2023, 1:09 PM IST

Run for Zero Hunger, राजधानी जयपुर में रविवार सुबह हजारों युवा कड़ाके की सर्दी के बीच मैराथन दौड़ में शामिल हुए. 'रन फॉर जीरो हंगर' की थीम पर आयोजित इस मैराथन को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Rajasthan New CM
सीएम भजनलाल ने मैराथन का किया फ्लैग ऑफ

जयपुर. युवाओं को स्वस्थ और उत्साहित रहकर देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए. यह कहना है प्रदेश के नए मुखिया भजनलाल शर्मा का. मौका था राजधानी के जगतपुरा क्षेत्र में आयोजित हुई वेदांत पिंक सिटी हाफ मैराथन का, जिसमें शामिल हुए हजारों धावकों को प्रेरित करते हुए शर्मा ने ये बात कही. साथ ही उन्होंने इस मैराथन का फ्लैग ऑफ भी किया.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत संकल्प को साकार करने की दिशा में जयपुरवासी मैराथन दौड़ में शामिल हुए. धावकों में उत्साह बढ़ाने के लिए मैराथन के दौरान ढोल नगाड़ों की गूंज भी सुनाई दी. जिस पर धावक जमकर थिरके भी और फिर फिटनेस का एग्जांपल देते हुए मैराथन में भी दौड़े. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस मैराथन का फ्लैग ऑफ करते हुए हजारों धावकों को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया.

Marathon in Jaipur
मैराथन का किया फ्लैग ऑफ

पढ़ें : नई सरकार से बूंदी को बड़ी उम्मीदें, इस तरह बढ़ सकता है राज्य में महत्व

उन्होंने कहा कि ये मैराथन 'रन फॉर जीरो हंगर' के महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए हो रही है. इस आयोजन में 12 हजार से ज्यादा धावकों को एक सामाजिक संदेश देने के लिए एकजुट किया गया है, ताकि एक लाख से ज्यादा जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर इस संकल्पना को साकार करना होगा, साथ ही सीएम ने युवाओं को स्वस्थ और उत्साहित रहकर देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेने की ओर भी प्रेरित किया.

Run for Zero Hunger
सीएम भजनलाल ने मैराथन का किया फ्लैग ऑफ

आपको बता दें कि मैराथन के इस आयोजन में शामिल होने के लिए जयपुर और आसपास के जिलों से भी कई धावक पहुंचे. इस दौरान धावकों का उत्साह देखते ही बना. 21 किमी की हाफ मैराथन, 10 किमी की कूल रन और 5 किमी की ड्रीम रन कैटेगरी में धावकों ने दौड़ लगाते हुए फिटनेस और एकजुटता का संदेश दिया. इस मौके पर वेदांता समूह और आयोजन से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.