ETV Bharat / state

Rajasthan Live News: इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022, CM गहलोत पहुंचे

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 11:21 PM IST

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News

23:19 October 07

बस्सी में पिकअप और ट्रक में हुई भिड़ंत, एक महिला व एक पुरुष की मौत

बस्सी में पिकअप और ट्रक में हुई भिड़ंत

हादसे में पिकअप सवार एक महिला सहित एक पुरूष की हुई मौत, एक गम्भीर घायल

कानोता SHO अरूण पूनिया पहुंचे मौके पर

बगराना रिंग रोड पर हिगोनिया टोल प्लाजा के पास की है घटना

एंबुलेंस की सहायता से गम्भीर घायल को पहुंचाया s.m.s. अस्पताल

11:23 October 07

मुंजाल परिवार का एक विमान दिल्ली से पहुंचा जयपुर

इन्वेस्ट राजस्थान समिट

मुंजाल परिवार का एक विमान दिल्ली से पहुंचा जयपुर

रेणु मुंजाल, पूजा मुंजाल, अक्षय मुंजाल व अन्य सदस्य पहुंचे जयपुर

इन्वेस्ट राजस्थान समिट में शिरकत करने आए हैं जयपुर

10:50 October 07

सीएम अशोक गहलोत पहुंचे कार्यक्रम में

जयपुर-इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022

समिट में डिग्निटीज के आने का सिलसिला हुआ शुरू

अडानी ग्रुप के गौत्तम अडानी,

चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा,

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी,

पीसीसी अध्य्क्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई प्रतिनिधि पहुंचे समिट में

10:49 October 07

इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022

जयपुर-इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022

सुबह 10:30 बजे होगा समिट उद्घाटन

उद्घाटन सत्र में शामिल होने वाले उद्योगपित

अडाणी ग्रुप के गौत्तम आडाणी,

आरसेलर मित्तल ग्रुप के एलएन मित्तल,

सी.के बिरला ग्रुप के सी.के बिरला,

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के डॉ प्रवीर सिन्हा,

वेदान्ता ग्रुप के अनिल अग्रवाल,

महिन्द्र एंड महिन्द्रा ग्रुप के अनिश शाह,

सेंट गोबिन इंडिया के बी. सन्थानम,

डीसीएम श्रीराम के अजय श्रीराम,

बजाज फिनसर्व के संजीव बज़ाज रहेंगे मौजूद

10:09 October 07

राजस्थानी अंदाज में किया जाएगा मेहमानों का स्वागत

जयपुर

अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी कुछ देर में मुंबई से चार्टर विमान के जरिये पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट

मेहमानों के लिए एयरपोर्ट लाउंज में बैठने के लिए रहेंगे अलग से इंतजाम

राजस्थानी अंदाज में किया जाएगा मेहमानों का स्वागत

पोर्च में वाहन पार्किंग के भी रहेंगे अलग इंतजाम

सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी चाक चौबंद

Last Updated : Oct 7, 2022, 11:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.