ETV Bharat / state

देश की सबसे बड़ी रेरा रजिस्टर्ड संस्था बनी राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, 100 प्रोजक्ट दर्ज, जानिए सबकुछ

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 9:53 AM IST

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड देश की सबसे बड़ी रेरा रजिस्टर्ड संस्था बन गई है. बोर्ड ने 100 प्रोजक्ट्स राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी में रजिस्टर्ड कराए हैं. जोधपुर के चौपासनी में उद्यान अपार्टमेंट बोर्ड को रेरा के थ्री डिजिट में लाने वाली 100वां प्रोजेक्ट रहा.

Rajasthan Housing Board
Rajasthan Housing Board

जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के नाम के साथ एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के 100 प्रोजक्ट रेरा में पंजीकृत हो चुके हैं. दिन-ब-दिन ये आंकड़ा बढ़ता जाएगा. रेरा में 100 प्रोजेक्ट रजिस्टर्ड होने पर राजस्थान हाउसिंग बोर्ड देश की सबसे बड़ी रेरा रजिस्टर्ड संस्था बन गई है. उन्होंने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी चेयरमैन एनसी गोयल के नेतृत्व में हाउसिंग बोर्ड के सभी प्रोजेक्ट्स में रेरा की पालना सुनिश्चित की जा रही है.

आवासन आयुक्त ने बुधवार को मिली इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया. साथ ही कहा कि मंडल की ओर से चलाई जा रही सभी परियोजना में रेरा की पालना सुनिश्चित करने के लिए शाखा बनाई गई है. जिसके जरिए बोर्ड 100 प्रतिशत रेरा की पालना कर रहा है.

अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार को हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय पर एक समारोह होगा. जिसमें रेरा राजस्थान के चैयरमेन एनसी गोयल को बोर्ड की ओर से सम्मानित किया जाएगा. आवासन मण्डल के 100 प्रोजेक्ट्स रजिस्टर्ड होने पर रेरा की तरफ से भी पुरस्कृत किया जाएगा. इस आयोजन में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों का इस उपलब्धि को प्राप्त करने में योगदान रहा है, उनको भी सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें : 17 शहरों में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की मकान योजना लांच, मंत्री शांति धारीवाल ने कहा- 4500 आवास बनकर तैयार

दूसरी तरफ हाल ही राजस्थान आवासन मंडल की ओर से 14 जिलों के 27 आवासीय और व्यवसायिक योजनाएं लांच की गई है. इन योजनाओं में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ मंडल ने रेरा रजिस्टर्ड कराते हुए वास्तु के आधार पर तैयार कराने का फैसला लिया गया है. इन योजनाओं को लेकर 1 मार्च से आवेदन भी आमंत्रित किए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.