ETV Bharat / state

शांडिल्य राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष, बलराम बने महासचिव

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 8:33 PM IST

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में महेन्द्र शांडिल्य अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रहलाद शर्मा को 542 मतों से हराकर अध्यक्ष बने हैं. महासचिव पद पर बलराम वशिष्ठ ने जीत हासिल की (High court bar association elections results) है.

rajasthan-high-court-bar-association-elections, Mahendra Shandilya elected on president seat
शांडिल्य राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष, बलराम बने महासचिव

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर महेन्द्र शांडिल्य विजयी हुए हैं. उन्हें 1621 मत मिले और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रहलाद शर्मा को 542 मतों से हराया. वहीं महासचिव के पद पर बलराम वशिष्ठ विजयी रहे. उन्होंने संजय खेदड को 108 मतों से पराजित (High court bar association elections results) किया.

इसी तरह उपाध्यक्ष के दो पदों पर नरेन्द्र कुमार और श्रवण सैनी विजयी हुए. जबकि संयुक्त सचिव के पद पर देवांग चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष पद पर हितेश मिश्रा, सामाजिक सचिव के पद पर शिल्पा शर्मा, पुस्तकालय सचिव के पद पर प्रमिला शर्मा और संयुक्त पुस्तकालय सचिव के पद पर नरेन्द्र शर्मा विजयी हुए. इसी तरह कार्यकारिणी के आठ पदों के लिए मनीष सिंह तोमर, अभिषेक शर्मा, अंजनी कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, कमलेश शर्मा, जगदीश नागर, सतीश कुमार बलवदा व समीर शर्मा को निर्वाचित किया गया.

पढ़ें: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न...

सुबह 11 बजे से शुरु होने वाली मतगणना तकनीकी कारणों के चलते करीब सवा बजे से शुरु हुई. वहीं पदाधिकारियों के मतों की गणना के दौरान कार्यकारिणी के पद के उम्मीदवार को मतगणना स्थल से बाहर निकालने के चलते वकीलों में तकरार हो गई. इस दौरान कुछ लोगों ने मतगणना हॉल की दो खिडकियों पर लगे कांच फोड़ दिए. इस पर पुलिस के आलाधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. गौरतलब है कि बार एसोसिएशन के कुल 5259 मतदाताओं में से 4494 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.