ETV Bharat / state

Vote from Home : राजस्थान में पहले दिन 26 जिलों के 12342 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2023, 7:09 AM IST

Rajasthan Election 2023, राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रदेश के 26 जिलों में होम वोटिंग की शुरुआत हुई. मंगलवार को पहले दिन 12342 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया. चुनाव आयोग की पहल पर मतदाताओं ने खुशी जताई है.

Rajasthan Election
26 जिलों में हुई होम वोटिंग की शुरुआत

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2023 में निर्वाचन आयोग की नवीन पहल के तहत पहली बार होम वोटिंग हुई. 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रदेश के 26 जिलों में होम वोटिंग की शुरुआत हुई, जिसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं. आयोग के अनुसार पहले दिन 12342 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया.

12342 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने की होम वोटिंग : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है. प्रदेश में होम वोटिंग के पहले दिन 9687 बुजुर्ग तथा 2655 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया है.

पढ़ें : जयपुर जिले में होम वोटिंग शुरू, पहले दिन 1473 मतदाताओं ने घर पर ही किया मतदान

उन्होंने बताया कि पात्र 62927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है. विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं. पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवम्बर तक घर पर ही मतदान करवाया जाएगा, जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे. अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं.

कई दिव्यांग मतदाताओं ने किया पहली बार मतदान : प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विशेष मतदान दलों ने पूरी सक्रियता के साथ मंगलवार सुबह 9 बजे से होम वोटिंग के लिए मतदाताओं के घर-घर जाना प्रारम्भ किया. झालावाड़ जिले में खानपुर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग मतदाता दिनेश कुमार ने बताया कि वो पूर्व में दिव्यांग होने की वजह से मतदान केंद्र तक नहीं जा पाते थे, इसलिए अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रहे. उन्होंने चुनाव आयोग की इस पहल का धन्यवाद दिया कि वे प्रथम बार अपना मत अधिकार प्रयोग कर पाए. झुंझुनू निवासी दिव्यांग मतदाता याकूब (67 वर्ष) ने मतदान के बाद कहा कि वे 25 वर्ष बाद मतदान कर पाए हैं और यह मतदान आयोग की पहल के कारण ही संभव हो पाया है. इसी प्रकार, ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग मतदाता सिद्धार्थ लोहिया ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ लेते हुए अपने जीवन के 37 वर्ष में पहली बार मतदान किया. विधानसभा क्षेत्र के बामनवास के टोंड निवासी 18 वर्षीय विशेष दिव्यांग मतदाता अनुराग ने पहली बार मतदान किया.

शतायु मतदाता भूरी देवी, हीरालाल और रामकन्या ने किया मतदान : जालोर जिले में भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में घासेड़ी निवासी 102 वर्ष की भूरी देवी, रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में करवाड़ा निवासी 98 वर्षीय खियाराम और जालोर विधानसभा क्षेत्र के 92 वर्षीय मोडाराम के घर जाकर विशेष मतदान दलों ने मतदान करवाया. खंडार विधानसभा क्षेत्र के जीनापुर निवासी 101 वर्षीय हीरालाल एवं खंडार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम खेडली निवासी 101 वर्षीय रामकन्या ने भी होम वोटिंग के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया. हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 64 की बुजुर्ग मतदाता सरला देवी ने घर से वोट देने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये सुविधा नहीं मिलती तो वे वोट देने के बारे में सोच भी नहीं पाती. चुनाव आयोग की यह पहल बहुत अच्छी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.