ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री अप-डाउन करें तो भी राजस्थान में सरकार रिपीट होगी, जिन्होंने इतिहास बनाया ये उनका नामों-निशान मिटा रहे : अशोक गहलोत

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 4:25 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीसीसी मुख्यालय पहुंचे और राजीव गांधी को याद किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

Ashok Gehlot on PM Modi
पीएम मोदी अप-डाउन करें तो भी राजस्थान में सरकार रिपीट होगी

पीएम मोदी अप-डाउन करें तो भी राजस्थान में सरकार रिपीट होगी

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हाल ही के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह बार राजस्थान के दौरे कर चुके हैं. वे 6 क्या 15, 20 दौरे करे या अप-डाउन करे तो भी जनता मन बना चुकी है, इस बार कांग्रेस की सरकार रिपीट करने का. नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने के मामले में भी उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिन्होंने देश का इतिहास बनाया, उनका नामों-निशान मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. यह फासिस्ट सोच है.

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में पहुंचे और उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए यह बात कही. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ने 18 साल के नौजवानों को वोट का अधिकार दिया. यह बहुत क्रांतिकारी फैसला था. राजीव गांधी ने ही उन्हें 34 साल की उम्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया था. वे उपमहाद्वीप में शांति स्थापित करवाना चाहते थे और देश के लिए शहीद हो गए.

पढ़ें : Sadbhavana Diwas 2023: देश मना रहा कंप्यूटर क्रांति के जनक राजीव गांधी की 79वीं जंयती, जानें क्यों हुआ था उनपर आतंकी हमला

इतिहास गवाह है कि आज महिलाओं को जो अधिकार मिल रहे हैं, वह उनकी सोच की बदौलत ही संभव हो पाया है. स्थानीय निकाय और पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी राजीव गांधी के फैसलों के कारण ही संभव हो पाई है. अशोक गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी के 5 साल के कार्यकाल में कई क्रांतिकारी फैसले हुए थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी इस बात को समझ नहीं रहे हैं. उन्होंने और उनकी पार्टी ने ठान लिया है कि 70 साल में कांग्रेस ने जो किया, आजादी से पहले जो काम किया, त्याग बलिदान और कुर्बानी दी, जेल में बंद रहे, उन सबको भुला दो. इन सब चीजों का नामोनिशान मिटा दो. आज दिल्ली में बैठकर यही काम किया जा रहा है.

इनका इतिहास अपने आप मिट जाएगा : गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम से जो संग्रहालय था, उसका नाम बदल दिया. उन्होंने जिंदगी में कभी किसी प्रधानमंत्री से ऐसी उम्मीद नहीं की थी. जो इस तरह की सोच रखता होगा कि उनका नामोनिशान मिटा दो, जिन्होंने देश का इतिहास बनाया है. वे यह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं. आज वह इतिहास मिटाएंगे तो आने वाले समय में जब यह लोग बदलेंगे तो इनका इतिहास स्वत: ही मिट जाएगा, बल्कि काले अक्षरों में लिखा जाएगा. वे यह सोचते हैं कि आने वाली पीढ़ियां हमारे बारे में कुछ भी सोचे, परवाह नहीं है तो इसका मतलब यह है कि यह फासिस्ट सोच है. यह लोकतंत्र की हत्या करने वाली और संविधान की धज्जियां उड़ाने वाली सोच है.

उनके मन में सरकार नहीं गिरा पाने की पीड़ा : अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरों पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इन दिनों में 6 बार राजस्थान आ चुके हैं. 6 नहीं वह 15 बार आए या अप डाउन करें, तब भी इस बार जनता तय कर चुकी है कि सरकार को रिपीट करवाना है. लोकतंत्र में जनता ही माई बाप है. चाहे नरेंद्र मोदी हों, अमित शाह हों, धर्मेंद्र प्रधान हों, गजेंद्र सिंह शेखावत हो या और कोई हो. जिन्होंने प्रयास किया राजस्थान में सरकार गिराने का, प्रदेश की जनता ने उन्हें मात दी. पूरे देश में चर्चा होती है कि कर्नाटक सरकार चली गई, मध्य प्रदेश में सरकार गिर गई, महाराष्ट्र में हॉर्स ट्रेडिंग हुई, लेकिन राजस्थान में सरकार नहीं गिरने दी गई. भाजपा नेताओं के मन में यह पीड़ा है कि वे सरकार नहीं गिरा पाए.

पढ़ें : Kharge Constitutes CWC : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा की

90 फीसदी से ज्यादा चुनावी बॉन्ड भाजपा को : चीन को लेकर राहुल गांधी के बयान पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि वहां (चीन सीमा पर) वास्तव में क्या हुआ है. लेकिन सरकार क्यों चीन को नाराज नहीं करना चाहती है. यह समझ से परे है. एक बार विदेश मंत्री ने कहा था कि हम चीन को नाराज नहीं कर सकते हैं. अगर कोई खुद ही स्वीकार करे कि वह दबाव में है, तो फिर क्या टिप्पणी की जाए. देश में सद्भाव की स्थिति बिगड़ रही है और पूरा देश चिंतित है. भय और डर के मारे लोग बोल नहीं रहे हैं. उन्होंने इलेक्टरल बॉन्ड को बड़ा फ्रॉड बताते हुए कहा कि 90 फीसदी से ज्यादा बॉन्ड भाजपा को मिले हैं. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी जल्द कोई फैसला नहीं कर पा रहा है.

विपक्ष को चंदा देने वालों को डरा रहे हैं : अशोक गहलोत ने कहा कि वह लोग ढूंढते हैं कि किस राज्य में चुनाव आ रहा है. इसके बाद ईडी और इनकम टैक्स पहुंचता है और विपक्ष को चंदा देने वाले लोगों को डराया जाता है, ताकि वह चंदा नहीं दे. उन्होंने कहा कि हम तो बिना साधनों के हैं, लेकिन फिर भी लड़ेंगे और अपनी योजनाओं के दम पर जनता के बीच जाएंगे. अशोक गहलोत ने कहा कि आज हर राज्य सरकार राजस्थान के मॉडल का अध्ययन कर रही है और अपने चुनावी घोषणा पत्र में यहां की योजनाओं को लिख रही है. वे बोले- हम घमंड नहीं रखते हैं. जैसे प्रधानमंत्री ने कहा कि अगली बार 15 अगस्त को वही लाल किले पर झंडा फहराएंगे. ऐसा मैं तो नहीं कह सकता हूं. वही कह सकते हैं. न हममें अहम है और न ही घमंड है. हम अपना काम कर रहे हैं.

18 साल के नौजवान को मताधिकार, क्रांतिकारी फैसला : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 18 साल के नौजवानों को मताधिकार दिलवाना राजीव गांधी का का क्रांतिकारी फैसला था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ काम किया है. आज प्रदेश की लोक कल्याणकारी योजनाओं में इन दोनों नेताओं की छाप देखी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.