ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी,कल CEC की बैठक होगी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2023, 7:03 PM IST

Rajasthan Elections 2023 News
दिल्ली में कांग्रेस का मंथन

दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं.कल शाम 5 बजे कांग्रेस CEC की बैठक होगी

कांग्रेस का मंथन

जयपुर/दिल्ली. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है. आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं. वहीं, टिकट की आस लगाए डॉ. महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ सहित अन्य कई नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 100 प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होने की बात सामने आ रही है. कल शाम 5 बजे कांग्रेस CEC की बैठक होगी. बता दें कि सीईसी की बैठक के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होगी.

फिलहाल तक कांग्रेस की तीन सूची जारी हो चुकी है. पार्टी ने पहली सूची में 33, दूसरी में 43 और तीसरी में 19 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. ऐसे में अब पार्टी आलाकमान का 105 विधानसभा सीटों पर प्रदेश नेतृत्व के साथ मंथन जारी है. इनमें से कुछ सीटों पर अन्य दलों से गठबंधन की भी बातें सामने आ रही है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : इस लोकसभा सीट के सांसद और तीन पूर्व सांसद लड़ सकते हैं चुनाव, यहां जानें दलगत रणनीति

इसके इतर अब तक घोषित प्रत्याशियों में कांग्रेस ने अधिकतर पूर्व प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारा है. ऐसे में टिकट की आस लगाए बैठे स्थानीय नेता पार्टी से नाराज हैं. ऐसे में आलम यह है कि ज्योति खंडेलवाल, सुरेश मिश्रा, रामचंद्र सराधना, रेवंत राम पंवार सहित कई नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.