ETV Bharat / state

Rajasthan Politics: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 77 ब्लॉक अध्यक्ष किए नियुक्त, अब भी 88 की घोषणा बाकी

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 4:50 PM IST

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने 77 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा की हैं. पार्टी की ओर से अब तक 235 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है.

Rajasthan Politics
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 77 ब्लॉक अध्यक्ष और नियुक्त

जयपुर. विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए संगठन को मजबूत करने के क्रम में कांग्रेस पार्टी ने 77 ब्लॉक अध्यक्षों की ओर नियुक्ति की है. इससे पहले पार्टी 400 में से 235 ब्लॉक अध्यक्ष का ऐलान कर चुकी है. हालांकि कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के हवा महल विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों की अभी नियुक्ति नहीं हुई है.

गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी की लिस्ट: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 77 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की सूची जारी की है. ट्विटर पर ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी करते हुए उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा, उन्हें पूरा विश्वास है कि ये सभी इस जिम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे.

  • राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 77 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।

    सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस ज़िम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मज़बूत करेंगे।@Sukhjinder_INC pic.twitter.com/2zaitfVUEB

    — Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस के संगठनात्मक नियुक्तियों की तीसरी लिस्ट जारी, 47 ब्लॉक अध्यक्ष और घोषित

इन जिलों में बनाए ब्लॉक अध्यक्ष : ब्लॉक अध्यक्षों की नई सूची के मुताबिक अजमेर में 4, अलवर में 12, बारां में 2, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 6, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 2, बूंदी में 2, चित्तौड़गढ़ में 4 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इसी प्रकार चूरू में 4, धौलपुर में 4, गंगानगर में 4, हनुमानगढ़ में 4, जयपुर में 5, जालोर में 8, झुंझुनू में 2, करौली में 4, सीकर में 6 ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. हालांकि अभी भी कई प्रमुख ब्लॉक ऐसे हैं, जहां विवाद की स्थिति है. अभी 88 ब्लॉक में कार्यकर्ताओं को और इंतजार करना पड़ेगा.

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस को मिले 88 और ब्लॉक अध्यक्ष, धारीवाल और जोशी अब भी खाली 'हाथ'

2020 में भंग कर दी गई थी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी: राजस्थान में जुलाई 2020 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को भंग कर दिया गया था. बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त करने का काम शुरू किया गया. वहीं, राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के संकल्प शिविर के फैसले के अनुसार, कांग्रेस संगठन में नियुक्ति पाने वाले ब्लॉक अध्यक्षों के साथ ही कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में भी 50 फीसदी वो चेहरे शामिल किए जाने हैं, जिनकी आयु 50 साल से कम है. साथ ही वो नेता जो पांच साल या उससे ज्यादा समय से कांग्रेस पार्टी में संगठन के दायित्वों पर रहे हैं. उन्हें भी तीन साल का कूलिंग पीरियड काटना होगा, यानी इन नेताओं को संगठन में जगह नहीं मिलेगी.

Last Updated : Jan 29, 2023, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.