ETV Bharat / state

फ्लैट से भजनलाल को परिवार सहित सरकारी गेस्ट हाउस में किया गया शिफ्ट, शपथ के बाद सीएम हाउस में रहेंगे

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2023, 12:00 PM IST

Rajasthan CM Security, राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस जुट गई है. नए सीएम भजनलाल और उनके परिवार को सुरक्षा के मद्देनजर उनके फ्लैट से सरकारी गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया है, जहां उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है.

Rajasthan CM Security
सरकारी गेस्ट हाउस में किया गया शिफ्ट

जयपुर. भाजपा के साधारण कार्यकर्ता से प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने वाले भजनलाल शर्मा की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है. सुरक्षा कारणों के चलते भजनलाल शर्मा और उनके परिवार को उनके फ्लैट से सरकारी गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया है, जहां कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ उन्हें रखा गया है. सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट होने तक भजनलाल शर्मा और उनका परिवार इसी गेस्ट हाउस में रहेंगे. संभावना जताई जा रही है कि 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह के बाद भजनलाल शर्मा सिविल लाइन्स स्थित सीएम आवास में शिफ्ट होंगे.

दरअसल, भजनलाल शर्मा अपने परिवार के साथ जवाहर सर्किल स्थित एक बिल्डिंग के फ्लैट में रहते हैं. ऐसे में सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें परिवार सहित सहकार मार्ग स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया है. अब सीएम हाउस में शिफ्ट होने तक वे और उनका परिवार इसी गेस्ट हाउस में रहेगा. बता दें कि मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू होने के साथ ही सीएम के काफिले में शामिल गाड़ियां और उनकी सुरक्षा में तैनात जवान भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंच गए थे. बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगने के बाद वे काफिले और सुरक्षा इंतजाम के साथ राजभवन पहुंचे और वहां सरकार बनाने का दावा पेश किया था. वे 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

पढ़ें : 15 दिसंबर को अपने जन्मदिन पर नए मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा, SMS स्टेडियम में होगा भव्य समारोह !

सोशल मीडिया पर बढ़ी फॉलोअर्स की संख्या : मुख्यमंत्री के तौर पर नाम तय होने के बाद भजनलाल शर्मा के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बतौर सीएम उनका नाम तय होने से पहले उनके इंस्टाग्राम पर 7,704 फॉलोअर्स थे, लेकिन चंद घंटों में ही उनके फॉलोअर्स की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.