जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता कृष्ण स्वरूप शर्मा को सेहत में सुधार होने के चलते अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि कृष्ण स्वरूप शर्मा का 3 दिन तक मेडिकल आईसीयू में उपचार किया गया और सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल आने के बाद मंगलवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
प्रदेश की चुनौतियों से निपटने से पहले प्रदेश के नए मुखिया को पिता के खराब स्वास्थ्य से जूझना पड़ा. यूरिन इंफेक्शन प्रॉब्लम होने की वजह से सीएम के पिता को शपथ ग्रहण की रात एसएमएस अस्पताल लाया गया था. यहां सीनियर डॉक्टर्स की निगरानी में उनका ट्रीटमेंट शुरू किया गया. खुद भजन लाल शर्मा भी डॉक्टर्स से लगातार फोन पर हेल्थ अपडेट लेते रहे. वहीं, मंगलवार को उनकी सेहत में सुधार होने के चलते उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
पढ़ें. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के पिता तबियत हुई खराब, SMS अस्पताल में भर्ती
सारे रिपोर्ट नॉर्मल : डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि सीएम के पिता कृष्ण स्वरूप शर्मा को 15 दिसंबर की रात यूरिन में इन्फेक्शन की शिकायत के साथ इमरजेंसी में भर्ती किया गया था. चिकित्सकीय दल की सलाह के अनुसार भर्ती रखते हुए उन्हें मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट किया गया. यहां उन्हें अंडर ऑब्जर्वेशन रखते हुए आगे की इन्वेस्टिगेशन की गई. साथ ही उन्हें सिंप्टोमेटिक ट्रीटमेंट, एंटीबायोटिक और फ्लूड पर रखा गया था. अब सारे पैरामीटर नॉर्मल आने, यूरिन आउटपुट ठीक होने और किसी तरह की कोई अन्य शिकायत नहीं होने के चलते चिकित्सकीय दल ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है.