ETV Bharat / state

Rajasthan Budget 2023 LIVE: बहुमंजिला इमारत में 50 लाख तक के फ्लैट पर खरीद में 2% स्टांप ड्यूटी की छूट

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 8:42 AM IST

Updated : Feb 10, 2023, 3:43 PM IST

Rajasthan Budget 2023 LIVE
Rajasthan Budget 2023 LIVE

15:40 February 10

बजट में किसानों और पशुपालकों को मिली कई सौगात

बजट में किसानों और पशुपालकों को मिली कई सौगात

-कृषक कल्याण कोष 5000 करोड़ से बढ़ाकर 7500 करोड़ किया

-राजस्थान युवा कृषक कौशल मिशन शुरू होगा

- अगले दो साल में 50 हजार किसानों के खेतों पर तालाब बनाए जाएंगे

- किसानों को प्लास्टिक लाइन

-स्प्रिंकलर व डिग्गी पर अनुदान बढ़ाया

- 1000 हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप इरिगेशन लगेंगे

- 23 लाख किसानों को मुफ्त बीज किट दिए जाएंगे

- आठ लाख छोटे किसानों को संकर बाजरा के मिनी किट बांटे जाएंगे

- बाजरे को इंदिरा रसोई में शामिल किया जाएगा

-20 लाख किसानों को सब्जियों के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे

- सिरोही में अंजीर का एक्सीलेंस सेंटर बनेगा

- सवाई माधोपुर में अमरूद एक्सीलेंस सेंटर खुलेग

-किसानों को खेत की तारबंदी पर 70 फीसदी सब्सिडी मिलेगी

- किसान युवाओं को 1000 ड्रोन खरीदने के लिए 4-4 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी

- इन ड्रोन का इस्तेमाल खेतों में कीटनाशकों

- नैनो यूरिया के छिड़काव में काम लिया जाएग

- किसान अब मोबाइल ऐप से खुद गिरदावरी कर सकेंगे

- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना लागू होगी

- 20 लाख पशुपालकों को लाभ मिलेगा, 750 करोड़ खर्च होंगे

15:36 February 10

बजट की बड़ी घोषणा

-500 रु. में रसोई गैस सिलेंडर

-100 यूनिट बिजली फ्री

-चिरंजीवी योजना में 25 लाख का बीमा

-1 हजार इंग्लिश मीडियम स्कूल

-हर साल 30 हजार बालिकाओं को स्कूटी

-महिलाओं को रोडवेज बस किराए में 50% छूट

-कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी

-एक बार रजिस्ट्रेशन, उसके बाद सभी भर्ती परीक्षाएं नि:शुल्क

15:30 February 10

बहुमंजिला इमारत में 50 लाख तक के फ्लैट पर खरीद में 2% स्टांप ड्यूटी की छूट

नए औद्योगिक क्षेत्रों में भूखंड़ों के आवंटन ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया से होंगे

सौर ऊर्जा पर विद्युत कर 60 पैसे से घटाकर 40 पैसे प्रति यूनिट, कृषि भूमि के बराबर ही रहेगी डीएलसी रेट

नई CNG बसें लाने पर भी अनुदान मिलेगा

जीएसटी एक्ट में रिफंड के लिए समय सीमा की गई 3 हफ्ते

MSME की सीमा 50 लाख से घटाकर 25 लाख की गई

हर साल 10 की बजाय 5 फ़ीसदी ही बढ़ेगी डीएलसी

बहुमंजिला इमारत में 50 लाख तक के फ्लैट पर खरीद में 2% स्टांप ड्यूटी की छूट

15:24 February 10

बजट में व्यापारियों को बड़ी राहत

राजस्थान बजट 2023

बजट में व्यापारियों को बड़ी राहत

मंडी शुल्क जमा पर मिलेगी रियायत

रिप्स की अवधि बढ़ाई

एमनेस्टी स्कीम का समय बढ़ाकर 30 सितंबर किया

ट्रांसपोर्ट एमनेस्टी स्कीम 2023 लाई जाएगी

नए स्टोरेज और नई कृषि मंडियां बनाने की घोषणा

15:15 February 10

सौर ऊर्जा पर विद्युत कर 60 पैसे से घटाकर 40 पैसे प्रति यूनिट

सौर ऊर्जा पर विद्युत कर 60 पैसे से घटाकर 40 पैसे प्रति यूनिट

नई तहसील और उप तहसील बनते ही उसे स्वत ही पंजीयन के अधिकार मिलेंगे

15:12 February 10

50 लाख के स्टार्ट अप तक स्टांप ड्यूटी में बड़ी राहत

50 लाख के स्टार्ट अप तक स्टांप ड्यूटी में बड़ी राहत

यह पूरी तरह माफ की गई

15:07 February 10

कृषि आधारित उद्योगों की भूमि की डीएलसी की दरें कृषि भूमि के बराबर

कृषि आधारित उद्योगों की भूमि की डीएलसी की दरें कृषि भूमि के बराबर

भू अभिलेखों की नकल और सीमा ज्ञान के लिए किसानों की ओर से दी जाने वाली राशि निशुल्क

15:04 February 10

दुपहिया वाहनों की खरीद पर एकमुश्त दिए जाने वाले कर में 50% की छूट

दुपहिया वाहनों की खरीद पर एकमुश्त दिए जाने वाले कर में 50% की छूट और अब यह 4% होगा

डीएलसी दर घटाकर 5% की गई

15:00 February 10

डीएलसी दर घटाकर 5% की गई

डीएलसी दर घटाकर 5% की गई

14:56 February 10

आगामी वर्ष में कोई नया कर नहीं लगाई जाने की घोषणा

इस साल भी राज्य सरकार नहीं लगाएगी कोई नया कर

डीएलसी दर 10% प्रतिवर्ष होने की जगह 5% होगी

14:54 February 10

मुख्यमंत्री ने कर प्रस्ताव पर बोलना शुरू किया

मुख्यमंत्री ने कर प्रस्ताव पर बोलना शुरू किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 4 बजट में कोई नया कर नहीं लगाया था

महाकवि तुलसीदास की पंक्तियां बोल रहे हैं गहलोत

14:49 February 10

किसानों को 3000 करोड़ का ब्याज मुक्त लोन मिलेगा

किसानों को 3000 करोड़ का ब्याज मुक्त लोन मिलेगा

पशु मित्र योजना का ऐलान किया गया जिसमें 5000 युवाओं को रोजगार मिलेगा

22 हजार करोड़ के अल्पकालीन फसली ऋण दिए जाएंगे

किसानों को आवास के लिए 5% ब्याज पर ऋण

नंदी शालाओं को साल भर अनुदान दिया जाएगा पहले यह अनुदान 9 माह के लिए मिलता था

14:47 February 10

1035 नए पटवार मंडल की घोषणा

1035 नए पटवार मंडल की घोषणा

भवन रहित 4395 पटवार मंडलों के भवनों को 880 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा

प्रत्येक ब्लॉक में एक महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति इसके लिए की राशि राज्य सरकार उपलब्ध करवाएगी

14:38 February 10

दो हजार यूनिट इस्तेमाल करने वाले समस्त किसानों को मुफ्त बिजली की घोषणा

दो हजार यूनिट इस्तेमाल करने वाले समस्त किसानों को मुफ्त बिजली की घोषणा

हर महीने इस्तेमाल पर 11 लाख किसान होंगे लाभान्वित

1 लाख 50000 किसानो को आगामी वर्ष में कृषि कनेक्शन देना प्रस्तावित

14:37 February 10

कृषि में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर

कृषि में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर

5 हजार युवाओं को अन्य राज्यों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा

14:34 February 10

जोबनेर में वैटनरी यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी

एसएसपी और डीएपी प्लांट तैयार किए जाएंगे

टोंक में सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑफ एपीकल्चर बनाया जाएगा

जोबनेर में वैटनरी यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी

14:29 February 10

नैनो यूरिया के ड्रोन से छिड़काव की योजना

नैनो यूरिया के ड्रोन से छिड़काव की योजना

राजस्थान कृषि कार्मिक संबल मिशन में भूमिहीन कामगारों को 5000 का अनुदान

एसएसपी और डीएपी प्लांट तैयार किए जाएंगे

14:27 February 10

कृषक कल्याण 5000 करोड़ से बढ़ाकर ₹7500 करोड़ करने की घोषणा

फार्म पॉन्ड योजना में और किसान जोड़े जाएंगे 50,000 नए किसान जोड़े जाएंगे

कृषक कल्याण 5000 करोड़ से बढ़ाकर ₹7500 करोड़ करने की घोषणा

मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को किट बांटे जाएंगे

जयपुर जोधपुर में ऑर्गेनिक पार्क बनाने की घोषणा

सिरोही में अंजीर सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाया जाएगा

1 लाख कृषकों के तारबंदी पर अनुदान

14:24 February 10

76 लाख परिवारों को LPG गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेंगे

मुख्यमंत्री कृषि बजट पढ़ना शुरू किया

76 लाख परिवारों को LPG गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेंगे

ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर लैब मजबूती के साथ तैयार की जाएगी

14:21 February 10

संविदा कर्मियों को भी स्थाई होने का मार्ग प्रशस्त किया

संविदा कर्मियों को भी स्थाई होने का मार्ग प्रशस्त किया

संविदा कर्मियों की पुरानी सेवा को भी सर्विस टेन्योर में शामिल किया जाएगा

संविदा कर्मियों को शोषण मुक्त करने की घोषणा,

ठेके पर नहीं लेकर संविदा कर्मी लिए जाएंगे

दिव्यांग लड़की से शादी करने पर 5 लाख रूपए मिलेंगे।

14:17 February 10

मानदेय बढ़ाए जाने की मांग कर रहे कार्मिक को भी सौगात

मानदेय बढ़ाए जाने की मांग कर रहे कार्मिक को भी सौगात

15 फ़ीसदी की मानदेय वृद्धि का ऐलान

आंगनबाड़ी मां बाड़ी और लांगरी जैसे कार्मिक होंगे लाभान्वित

14:15 February 10

ठेका कर्मियों के लिए भी किया गया बड़ा ऐलान

ठेका कर्मियों के लिए भी किया गया बड़ा ऐलान

नवगठित कॉरपोरेशन के जरिए बिना कटौती के मिल पाएगा मेहनताना

14:13 February 10

संविदा कर्मियों के लिए भी बड़ी घोषणा

संविदा कर्मियों के लिए भी बड़ी घोषणा

नई संविदा में भी मिलेंगे पुरानी संविदा के लाभ

14:11 February 10

कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में नए स्केल की घोषणा

कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में नए स्केल की घोषणा

14:09 February 10

बोर्ड, निगम और विश्वविद्यालयों में ops लागू करने का ऐलान

बोर्ड, निगम और विश्वविद्यालयों में ops लागू करने का ऐलान किया गहलोत ने

Ops लागू होने से एक लाख से ज्यादा कार्मिक होंगे लाभान्वित

आर यू एच एस में ओपीडी की निर्धारित सीमा 20000 से बढ़ाकर 30000 की गई

14:07 February 10

बजट में नहीं हुई नये जिलों की घोषणा

बजट में नहीं हुई नये जिलों की घोषणा

उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर फैसला लेने की बात कही मुख्यमंत्री ने

राम लुभाया की अध्यक्षता में बनाई गई है कमेटी

14:04 February 10

जयपुर में राजीव गांधी सेंटर फॉर गवर्नेंस एंड आईटी डेवलपमेंट शुरू होगा

जयपुर में राजीव गांधी सेंटर फॉर गवर्नेंस एंड आईटी डेवलपमेंट शुरू होगा

14:02 February 10

जवाबदेही को लेकर जल्द विधानसभा में बिल आएगा

जवाबदेही को लेकर जल्द विधानसभा में बिल आएगा

14:00 February 10

लोक कलाकारों को सरकारी आयोजन में काम देने की घोषणा

लोक कलाकारों को सरकारी आयोजन में काम देने की घोषणा

प्रदेश की जेलों में क्रेच की शुरुआत की जाएगी

गुड गवर्नेंस को लेकर कोफी अन्नान की कथन का जिक्र

14:00 February 10

आगामी वर्ष में 500 पुलिस मोबाइल यूनिट और तैनात की जाएगी

आगामी वर्ष में 500 पुलिस मोबाइल यूनिट और तैनात की जाएगी

13:58 February 10

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महात्मा गांधी संविधान पुस्तकालय का ऐलान

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महात्मा गांधी संविधान पुस्तकालय का ऐलान

50 हजार महात्मा गांधी सेवा प्रेरक नियुक्त होंगे

आगामी वर्ष में 500 पुलिस मोबाइल यूनिट और तैनात की जाएगी

13:55 February 10

पर्यटन विकास कोष की राशि 1000 करोड़ से बढ़ाकर 1500 करोड़ की गई

पर्यटन विकास कोष की राशि 1000 करोड़ से बढ़ाकर 1500 करोड़ की गई

तीर्थ यात्रा पैकेज में अयोध्या और राम मंदिर को भी किया गया शामिल

13:53 February 10

राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होगा

राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होगा

13:50 February 10

वन्य अभ्यारण्य विकास कार्यों के लिए बड़े बजट का ऐलान

वन्य अभ्यारण्य विकास कार्यो के लिए बड़े बजट का ऐलान

जमवारामगढ़ जयपुर में वेस्ट से रीसाइकलिंग को लेकर एक प्रोजेक्ट शुरू होगा

पर्यटन आज की राशि ₹1000 करोड़ से बढ़ाकर 1500 करोड़

13:47 February 10

बाड़मेर में पावर प्लांट प्रस्तावित, लिग्नाइट आधारित होगा प्लांट

बाड़मेर में पावर प्लांट प्रस्तावित लिग्नाइट आधारित होगा प्लांट

11000 मेगावाट क्षमता क्षमता के अक्षय ऊर्जा आधारित प्लांट लगेंगे

पांच विद्युत कंपनियों के लिए अलग से आईटी कंपनी का प्रस्ताव

13:45 February 10

शहरों में हाई राइज बिल्डिंग में जलदाय विभाग पहुंचाएगा पानी

शहरों में हाई राइज बिल्डिंग में जलदाय विभाग पहुंचाएगा पानी

उदयपुर पेयजल करवाने के लिए तीन बांधों का निर्माण होगा

13:44 February 10

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को कहा इसके लिए तो ताली बजाओ

उदयपुर शहर को अतिरिक्त पेयजल के लिए देवास 3 और 4 बांधों का 1076 करोड़ की लागत से निर्माण होगा,
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को कहा इसके लिए तो ताली बजाओ

13:41 February 10

10000 के ज्यादा आबादी वाले शहरों में भी अपशिष्ट निस्तारण के लिए केंद्र बनेंगे

10000 के ज्यादा आबादी वाले शहरों में भी अपशिष्ट निस्तारण के लिए केंद्र बनेंगे

ईआरसीपी के लिए 13000 करोड़ रुपए के कार्य प्रस्तावित

13:41 February 10

टूटी सड़कों के सुधारने के लिए 65 सौ करोड़ रुपए खर्च होगा

जयपुर में ब्लू पॉटरी के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनेगा

टूटी सड़कों के सुधारने के लिए 65 सौ करोड़ रुपए खर्च होगा

हर विधानसभा को 2 हजार करोड़ सड़क निर्माण के लिए आलॉट

अब 350 लोगों की आबादी वाले गांव भी डामर सड़कों से जुड़ जाएंगे

रोडवेज के बेड़े में 1000 नई बसें शामिल होंगे

राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का गठन और नई मिनी बसें आएंगे

13:34 February 10

कोरोना में अनाथ बच्चों के लिए सरकारी नौकरी का ऐलान

राजस्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में इंटरनेशनल कॉन्क्लेव के आयोजन का प्रस्ताव

कोरोना में अनाथ बच्चों के लिए सरकारी नौकरी का ऐलान

13:28 February 10

महिलाओं की दशा में सुधार के लिए विवेकानंद के कथन का इस्तेमाल

महिलाओं की दशा में सुधार के लिए विवेकानंद के कथन का इस्तेमाल

महिला स्वयं सहायता समूह को ₹100000 के ऋण में 8 फ़ीसदी की ब्याज पर छूट

8000 आंगनबाड़ी और 2000 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे

3 से 7 वर्ष के आंगनबाड़ी छात्रों को दो सेट यूनिफार्म के मिलेंगे

इंदिरा गांधी वर्किंग विमेन हॉस्टल योजना भी होगी

प्रियदर्शनी डे केयर सेंटर कॉलेज आएगी

डे केयर सेंटर खोले जाएंगे

डे केयर सेंटर खोले जाएंगे

मिड डे मील में रोज मिलेगा दूध

13:25 February 10

गीग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट लाने का ऐलान

गीग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट लाने का ऐलान

200 करोड़ के प्रावधान से वेलफेयर फंड का ऐलान

इंदिरा रसोई 1000 से बढ़ाकर 2000 होगी और गांव के साथ कस्बों में भी मिलेगा ₹8 का खाना

Sc-st विकास कोष 1000 करोड रुपए का हुआ 500 करोड़ का इजाफा

राजस्थान 30000 नए सफाई कर्मचारियों की भर्ती होगी

दिव्यांग स्कूटी वितरण योजना में 5000 स्कूटी बाटी जाएगी

बाबा दिव्यांग विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर एक्सीलेंस

13:23 February 10

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ₹1000 की पेंशन का प्रावधान

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ₹1000 की पेंशन का प्रावधान

हर साल सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 15% की बढ़ोतरी होगी

13:19 February 10

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में भी अभी 125 दिन का रोजगार मिलेगा

मुख्यमंत्री कहा कि पीएम को पत्र लिखकर समस्त सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को एक मंच पर लाने का प्रस्ताव दिया है

पात्र परिवारों महात्मा गांधी मिनिमम रोजगार गारंटी योजना 125 दिन के लिए कानून का एलान

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में भी अभी 125 दिन का रोजगार मिलेगा

13:15 February 10

हम अपने कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम के भरोसे शेयर बाजार के हवाले नहीं करेंगे- गहलोत

गहलोत ने कहा कि अडानी केस को लेकर हमारे देश में भूचाल आया हुआ है

गहलोत ने कहा कि हम अपने कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम के भरोसे शेयर बाजार के हवाले नहीं करेंगे

हाल में एलआईसी के शेयर की गिरावट ने हमारे एपीएस के फैसले को सही साबित किया

प्रधानमंत्री सभी क्षेत्रों में ops लागू करने का आग्रह

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में केंद्र और राज्य के बजट में बड़े फर्क को भी गहलोत ने दोहराया

मुख्यमंत्री कहा कि पीएम को पत्र लिखकर समस्त सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को एक मंच पर लाने का प्रस्ताव दिया है

13:13 February 10

गहलोत ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा को लेकर ओबामा के थीम पर हम भी चलना जाते हैं

गहलोत ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा को लेकर ओबामा के थीम पर हम भी चलना जाते हैं

सामाजिक सुरक्षा को निजी क्षेत्र के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता

गहलोत ने कहा कि अडानी केस को लेकर हमारे देश में भूचाल आया हुआ है

13:11 February 10

जिला स्तर पर फूड सेफ्टी एवं ड्रग कंट्रोल ऑफिस की स्थापना होगी

जिला स्तर पर फूड सेफ्टी एवं ड्रग कंट्रोल ऑफिस की स्थापना होगी

13:07 February 10

आर यू एच एस में सेंटर फोर पोस्ट कोविड रिहैबिटेशन सेंटर शुरू किया गया

  • आर यू एच एस में सेंटर फोर पोस्ट कोविड रिहैबिटेशन सेंटर शुरू किया गया
  • मानसिक अवसाद में लोगों के लिए जयपुर जोधपुर कोटा में काउंसलिंग सेंटर शुरू होंगे
  • नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे कई जिलों में खोले जाएंगे
  • प्रतापगढ़ जालौर और राजसमंद में राज्य के खर्चे से मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
  • मेडिकल कॉलेज खोलने पर 1000 करोड का खर्च आएगा
  • जोधपुर में 500 करोड़ की लागत से मारवाड़ हेल्थ यूनिवर्सिटी की घोषणा
  • जयपुर चाकसू में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पंचकर्म कॉलेज आएगा
  • आयुष चिकित्सा को लेकर नए संस्थानों की घोषणा
  • प्रदेश में प्रतिवर्ष 10000 लोगों की सड़क दुर्घटना में बहुत दुखद मुख्यमंत्री
  • स्कूल बसों में कैमरा लगाना अनिवार्य
  • एक दर्जन से ज्यादा नए ट्रॉमा सेंटर खोले जाने का प्रस्ताव

13:05 February 10

गंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा समेत 15 स्थानों पर नशा मुक्ति केंद्र खुलेंगे

गंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा समेत 15 स्थानों पर नशा मुक्ति केंद्र खुलेंगे

प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद राजस्थान में केवल 3 जिले मेडिकल कॉलेज से बचे हैं.

इनमें मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार बनाएगी इस पर 1000 करोड़ का खर्च होगा

12:59 February 10

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में प्रति परिवार बीमा राशि बढ़ाकर 25 लाख की गई

अभी एक करोड़ 38 लाख परिवारों को चिरंजीवी योजना के तहत 10 लाख का निशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल रहा है,

अब अगले साल से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में प्रति परिवार बीमा राशि 10 लाख से बढ़ाकर 2500000 की गई

सभी ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी मिलेगा यह लाभ

अभी चिरंजीवी योजना के तहत 500000 का बीमा किया गया था परिवार दुर्घटना योजना को 5 लाख से बढ़ाकर 1000000 किया गया

गहलोत ने व्यंग करते हुए कहा अभी तो ट्रेलर है 2-2 स्वास्थ्य मंत्री बैठे हैं सामने लेकिन एक भी नहीं बोल रहा

12:55 February 10

राजस्थान टैलेंट रिसर्च एग्जाम स्कॉलरशिप से 10000 छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति

राजस्थान टैलेंट रिसर्च एग्जाम स्कॉलरशिप से 10000 छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति

8वीं तक के छात्रों को निशुल्क स्कूल यूनिफार्म, सभी संकाय में ब्लॉक स्तर पर नए स्कूल

स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं और जर्जर इमारतों को यह रिपेयर के लिए 200 करोड़

शहरी और ग्रामीण नए 1-1 हजार महात्मा गांधी स्कूल

नए छात्रावास और आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे

12:53 February 10

शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1-1 हजार अंग्रेजी मीडियम स्कूल और खुलेंगे

आगामी वर्ष में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1-1 हजार अंग्रेजी मीडियम स्कूल और खुलेंगे

जिन स्कूलों में 200 से ज्यादा छात्र अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा चाहेंगे वहां अंग्रेजी मीडियम चालू होगा

12:51 February 10

30,000 स्कूटी का किया जाएगा वितरण

काली बाई भील और देवनारायण योजना के तहत अब 30,000 स्कूटी का किया जाएगा वितरण

छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी कराई जाएगी उपलब्ध

12:49 February 10

युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए घोषणा

युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए नेट क्लेट पास है लेकिन पैरों से पास नहीं कर रहे हैं उन्हें शोध कार्य के लिए ₹20000 प्रति माह फेलोशिप दी जाएगी

इनका इंटर्न के रूप में भी सहयोग लिया जाएगा

आगामी वर्ष में 500 शिक्षकों का चयन किया जाएगा जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट अकैडमी स्थापित की जाएगी 20 करोड़ की लागत

नए आईटीआई कॉलेज, आईसीटी लैब

12:47 February 10

युवा विकास कल्याण

युवा विकास कल्याण

युवाओं के संवाद के निकालने के लिए नवीन युवा नीति लाना प्रस्तावित करते हुए 500 करोड़ पर के युवा विकास कल्याण बोर्ड का गठन

181000 प्रति अधीन 142000 नियुक्ति दी जा चुकी है आगामी वर्ष में रिक्त होने वाले पदों पर प्राथमिकता से बढ़ती हैं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से

पेपर लीक के प्रकरण पर नकेल कसने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने की घोषणा

आरपीएससी कर्मचारी चयन बोर्ड सुदृढ़ करने के लिए 50 करोड़

100 मेगा जॉब फेयर केंपस प्लेसमेंट सेल 30,000 विद्यार्थियों को कंप्यूटर क्लास

जिला मुख्यालय पर 75 करोड़ की लागत से 100 तो आवासीय क्षमता के विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाने की घोषणा

युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए सभी ब्लॉक में डिजिटल लाइब्रेरी

पुरुष और महिला उद्यमियों को 10 से 15% मार्जिन मनी दी जाएगी

कामगार कल्याण योजना प्रस्तावित

फॉर्म भरने के लिए नहीं लगेगी फीस

12:45 February 10

जयपुर में राजीव गांधी एवियशन यूनिवर्सिटी बनेगी

जयपुर में राजीव गांधी एवियशन यूनिवर्सिटी बनेगी

इसमें पायलट ट्रेनिंग एकेडमी के साथी क्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग फ्लाइट अटेंडेंट एवियशन कोर्सेज और ड्रोन रिलेटेड और शुरू होंगे

जिसमें 350 करोड़ रुपए लगेंगे

12:43 February 10

स्टार्टअप की सहायता राशि 25 लाख से बढ़ा कर 1 करोड़ किया

स्टार्टअप की सहायता राशि 25 लाख से बढ़ा कर 1 करोड़ किया

जोधपुर के साइंस पार्क में न्यूक्लियर एनर्जी, आईटी व खनिज संपदा की गैलेरी बनेगी

12:40 February 10

युवाओं के लिए युवा उद्यमी योजना प्रस्तावित

जिला मुख्यालय पर सो सो की क्षमता वाले विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे जहां युवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेंगे

सावित्रीबाई फुले वाचनालय ब्लॉक स्तर पर बनेंगे डिजिटल लाइब्रेरी होगी

युवाओं के लिए युवा उद्यमी योजना प्रस्तावित

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना प्रस्तावित

राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड में 250 करोड़ का प्रावधान

12:38 February 10

पेपर लीक मामले में एसओजी के अधीन एसटीएफ की घोषणा

पेपर लीक मामले में एसओजी के अधीन एसटीएफ की घोषणा, जो आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित होगी

परीक्षाओं में बायोमेट्रिक तकनीक काम में ली जाएगी

सभी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम चार्ज लगेगा 200 करोड़ का प्रावधान

सरकारी कॉलेज कैंपस में जॉब फेयर लगेंगे 100 जॉब फेयर आयोजित होंगे

12:36 February 10

राजस्थान में नई युवा नीति लाएगी सरकार

राजस्थान में नई युवा नीति लाएगी की सरकार

500 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान

गरीबों को राशन किट मुफ्त देने का भी ऐलान

12:34 February 10

मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना प्रारंभ

आगामी वर्ष से मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना प्रारंभ 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को फ्री बिजली मिलेगी, इससे प्रदेश के एक करोड़ 19 लाख एक करोड 4 लाख घरेलू बिजली निशुल्क मिलेगी बाकी बचे 1500000 घरेलू उपभोक्ताओं को 300 से 750 प्रतिमाह की छूट जारी रहेगी जिससे 7000 करोड का भार आएगा

12:32 February 10

बीपीएल परिवारों के लिए सिलेंडर में रियायत

बीपीएल परिवारों के लिए सिलेंडर में रियायत

मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत सौ यूनिट मुफ्त बिजली 12. 31 पर

1 करोड़ 5 लाख परिवारों को घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी

सरकार पर 7000 करोड़ का भार आएगा

12:28 February 10

सदन की कार्यवाही तीसरी बार शुरू

सदन की कार्यवाही तीसरी बार शुरू

12:12 February 10

विधानसभा की कार्यवाही फिर 15 मिनट के लिए स्थगित

विधानसभा की कार्यवाही फिर 15 मिनट के लिए स्थगित

स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि मैं अध्यक्ष मेरी जिम्मेदारी है और मैं सदन से माफी मांगता हूं. लेकिन उसके बाद भी हुआ हंगामा. स्पीकर ने कहा क्या आप मेरी माफी भी नहीं मानेंगे लेकिन अब भी भाजपा विधायक हंगामा कर रहे हैं. पहले सतीश पूनिया को सीनियर कह रहे थे उसके बाद उन्होंने कहा कि सतीश पूनिया आप पहली बार विधायक बने हैं क्या मेरी माफी को भी नहीं मानेंगे. स्पीकर ने कहा कि आज भाजपा जो लोकतंत्र सिद्धांतों की बात करती है वह लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है. यह गलत परंपरा है.

सतीश पूनिया आप पार्टी के अध्यक्ष हैं आपको इतिहास याद रखेगा. जबकि एक स्पीकर ने माफी मांग ली उसके बाद भी इस तरह की रख रहे हैं बात जो परंपरा आप डाल रहे हैं उससे आपको भी भुगतना पड़ेगा. एक अध्यक्ष कि इससे ज्यादा बेइज्जती नहीं हो सकती जो आज आप लोगों ने की है. स्पीकर सीपी जोशी ने 15 मिनट के लिए फिर विधानसभा स्थगित की.

12:09 February 10

स्पीकर सीपी जोशी ने मांगी माफी

स्पीकर सीपी जोशी ने मांगी माफी

12:07 February 10

गलत बजट के लिए माफी मांगें सीएम गहलोत-कटारिया

स्पीकर विपक्ष को शांत करा रहे हैं.

गलत बजट के लिए माफी मांगें सीएम गहलोत-कटारिया

12:02 February 10

दोबारा बजट पेश करने की परमिशन-स्पीकर

दोबारा बजट पेश करने की परमिशन-स्पीकर

12:00 February 10

सीएम के भाषण के साथ विपक्ष का हंगामा

सीएम अशोक गहलोत ने दिया जवाब

गलत बजट भाषण पर सीएम ने दिया जवाब

गहलोत बोले- एक पेज गलत था

11:55 February 10

दोबारा बजट का समय तय करें- राजेंद्र राठौड़

राजेंद्र राठौड़ ने नियम 138 को लेकर बताया कि राज्यपाल की अनुमति जिसका समय नियत है समन जारी हुआ है. 11:00 बजे मुख्यमंत्री के हाथ में पिछले साल का बजट और मूल बजट की कॉपी ऑफिसर दीर्घा में थी. ऐसे में इसे पोस्टपोन्ड करें और दोबारा बजट का समय तय करें. अगर राज्य के मुख्यमंत्री को यह पता नहीं कि मुझे कौन सा बजट पढ़ना है यह बजट लिख है यह हमारा अपमान है.

इसी बीच मंत्री बीडी कल्ला खड़े हुए उन्होंने कहा कि बजट की केवल तारीख तय होती है साफ लिखा है 138 में कि वित्तीय वर्ष के संबंध में कि सदन में इस दिन रखा जाएगा. जिस दिन राज्यपाल ने तय किया ऐसे में यह दिन निश्चित है समय निश्चित नहीं है.

11:53 February 10

इस बजट का कोई औचित्य नहीं है-कटारिया

कटारिया ने कहा कि बजट की सेंटिटी होती है उसका समय भी तय होता है. इस बजट का कोई औचित्य नहीं है. बाहर के व्यक्ति ने आकर यह कहा कि गलत बजट की कॉपी पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब बाहर के व्यक्ति के पास बजट की कॉपी गई. बजट तो केवल वित्त मंत्री के पास रहता है तो फिर बाकी लोगों को 10 मिनट पढ़ने के बाद यह जानकारी कैसे मिली कि यह बजट गलत पढ़ रहे हैं. इससे ज्यादा दुर्भाग्य राजस्थान का नहीं लोकतंत्र का नहीं हो सकता.

इस बजट का समय भी दोबारा राज्यपाल तय करेंगे. राज्यपाल ने बजट का समय आज 11:00 बजे तय किया था. अगर बजट किसी तीसरे के पास था और उसने बाहर आकर बताया तो फिर यह बजट लीक हो चुका है. यह बजट पेश नहीं हो सकता है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदन का सम्मान बनाए रखने के लिए सदन को दोबारा इन्हें अवसर दीजिए. बजट केवल वित्त मंत्री की अटैची में रहता है, ऐसे में बाहर के व्यक्ति को कैसे पता लगा अगर यह बजट लीक नहीं है तो यह क्या है. ऐसे लीक बजट को आप सदन में नहीं रख सकते हो दोबारा तय कर तारीख तय करके आए हमें कोई एतराज नहीं होगा. कटारिया ने कहा कि यह बजट पेश नहीं हो सकता.

11:49 February 10

कटारिया ने कहा कि बजट लीक हो गया

कटारिया ने कहा कि बजट लीक हो गया

कटारिया बोले राज्यपाल के द्वारा दिया गया समय के आधार पर

राज्यपाल तय करे दोबारा की कैसे होगा बजट पेश

सदन के सम्मान के लिए यह रद्द करना जरूरी है

बाहर के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री की गलती ने सुधारा

11:46 February 10

विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

11:13 February 10

विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित

बजट भाषण से पहले विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित

सीपी जोशी ने कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष के व्यवहार से दुखी होकर सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर रहा हूं

11:08 February 10

पुरानी कॉपी पढ़ने लगे थे मुख्यमंत्री, अब दोबारा कॉपी मंगाई जा रही है

पुरानी कॉपी पढ़ने लगे थे मुख्यमंत्री

अब दोबारा कॉपी मंगाई जा रही है

11:06 February 10

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने की घोषणा

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने की घोषणा

इसे आगामी वर्ष में शहरी क्षेत्रों में भी प्रतिवर्ष 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध होगा

इस पर 800 करोड रुपए खर्च हो गए

11:05 February 10

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की होगी शुरुआत

कोरोना के बाद जनजीवन सामान्य हो रहा है और अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है

कोरोना प्रबंधन की चर्चा विदेशों में भी

11:02 February 10

सीएम अशोक गहलोत का बजट भाषण शुरू

सीएम अशोक गहलोत का बजट भाषण शुरू

10:55 February 10

कांग्रेस MLA मदन प्रजापत पहुंचे विधानसभा

कांग्रेस MLA मदन प्रजापत पहुंचे विधानसभा

नंगे पैर पहुंचे विधानसभा लंबे समय से कर रखी है बालोतरा को जिला बनाने की मांग

इसलिए नंगे पैर रहते है मदन प्रजापत, आज प्रजापत को बालोतरा की घोषणा को लेकर उम्मीद

10:37 February 10

सीएम अशोक गहलोत पहुंचे विधानसभा

सीएम अशोक गहलोत पहुंचे विधानसभा

कुछ देर में किया जाएगा बजट 2023 पेश

10:04 February 10

बजट की प्रतियां विधानसभा पहुंची

गहलोत सरकार इस कार्यकाल का आज अंतिम बजट पेश करेंगे. सीएम अशोक गहलोत 11 बजे बजट पेश करेंगे. इससे पहले बजट की प्रतियां विधानसभा पहुंच गई है.

08:20 February 10

Rajasthan Budget 2023 LIVE: बचत-राहत-बढ़त पर फोकस

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार यानि आज अपना अंतिम बजट पेश (Rajasthan Budget 2023) करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम गहलोत इस बार नए जिलों के गठन, ओपीएस स्कीम के विस्तार, महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं सहित कई अन्य घोषणाएं कर सकते हैं. इस चुनावी बजट में किसान, युवा और महिलाओं को भी गहलोत खास सौगातें दे सकते हैं.

बता दें, दिसंबर 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है. चुनावी साल के नाते माना जा रहा है कि गहलोत बजट में लोकलुभावन घोषणाएं कर सकते हैं. बजट भाषण का ग्राम पंचायत से लेकर राजधानी तक प्रसारण किया जाएगा. करीब 14,400 जगहों पर राज्य बजट के लाइव को सुनने के लिए करीब 40 लाख लोग मौजूद रहेंगे. पूरे राजस्थान के राजकीय और निजी कॉलेजों, जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरपालिका क्षेत्रों और कृषि विज्ञान केंद्रों पर बजट लाइव होगा.

पंचायती राज विभाग के माध्यम से सभी जिला परिषदों, ब्लॉक मुख्यालयों और ग्राम पंचायत स्तर पर 11,500 स्थानों पर बजट का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसी तरह कृषि विभाग के माध्यम से 200 कृषि विज्ञान केंद्रों, उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 2350 राजकीय और निजी कॉलेजों और स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगरपालिका क्षेत्रों में 350 स्थानों पर राज्य बजट दिखाया जाएगा. इसके अलावा ई-मित्र प्लस केंद्रों पर भी बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

पढ़ें- CM Gehlot का फार्मूला बजट तैयार, नए जिलों का गठन और ओपीएस के विस्तार की मिल सकती है सौगात

पढ़ें- Rajasthan Budget 2023: फिर बढ़ेगी कर्ज की राशि, 1952 के मुकाबले 2023 के इस आंकड़े को जान चौंक जाएंगे आप

पढ़ें- Rajasthan Budget 2023: बजट में 'जादूगर' की पांच घोषणाएं बदल सकती है बाजी, जानें क्या है जनता की उम्मीदें

पढ़ें- Rajasthan Budget 2023: गहलोत पेश करेंगे 10वां बजट, लेकिन इस मामले में वसुंधरा से नहीं निकल पाए आगे

Last Updated : Feb 10, 2023, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.