ETV Bharat / state

सीपी जोशी बोले- 156 प्लस की बात करने वाले 80-90 पर आ गए, परिणाम आते-आते 50 के नीचे सिमट जाएंगे

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 6:37 PM IST

CP Joshi Claimed BJP Victory In Rajasthan, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बार फिर एक तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करने का दावा किया. जोशी ने गुरुवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा, ''जो नेता मतदान से पहले 156 प्लस की बात कर रहे थे, वो अब 80-90 पर आ गए. ऐसे में मतगणना होने दीजिए 50 से भी कम सीटों पर ये सिमटने वाले हैं.''

CP Joshi Claimed BJP Victory In Rajasthan
CP Joshi Claimed BJP Victory In Rajasthan

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी से खास बातचीत

जयपुर. विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आने हैं, लेकिन मतदान के बाद से ही कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों की ओर से बहुमत के साथ जीत दर्ज करने के दावा किए जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार भाजपा पर निशाना साधते हुए जीत के दावे कर रहे हैं, जिस पर अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार किया है. जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा, ''सीएम गहलोत के बयानों में निराश झलक रही है. मतदान से पहले 156 प्लस की बात कर रहे थे, लेकिन अब वो 80-90 पर आ गए हैं. खैर, मतगणना होने दीजिए ये 50 से भी कम सीटों पर सिमटने वाले हैं.'' साथ ही उन्होंने एक तिहाई बहुमत से राज्य में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.

50 के नीचे रहेगी कांग्रेस : सीपी जोशी ने कहा, ''स्पष्ट बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी राज्य में सरकार बनाने जा रही है. राज्य के मतदाताओं ने पहले ही रिकॉर्ड वोटिंग कर भाजपा को अपना समर्थन दे दिया है. ऐसे में जो विश्वास जनता ने व्यक्त किया है, उस पर पार्टी सत्ता में आने पर खरा उतरेगी.'' वहीं, निर्दलीयों से संपर्क किए जाने के सवाल पर जोशी ने कहा, ''135 प्लस भाजपा की सीटें आ रही हैं. यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है, लेकिन जो कांग्रेस के नेता मतदान से पहले 156 प्लस का दावा कर रहे थे, वो अब 80-90 पर आ गए हैं. ऐसे में मानकर चलिए मतगणना के बाद कांग्रेस 50 के नीचे रहने वाली है.''

इसे भी पढ़ें - Rajasthan assembly Election 2023: सीएम फेस पर क्या बोले कांग्रेस प्रत्याशी हगामी लाल मेवाड़ा?

कांग्रेस ने 5 साल किया पाप : आगे डोटासरा के तुष्टिकरण के बयान पर उन्होंने कहा, ''कांग्रेस को 3 दिसंबर को पता चल जाएगा, लेकिन मतदान के साथ ही राजस्थान की जनता ने भाजपा को अपना मैंडेट दे दिया है. कांग्रेस ने 5 साल पाप किए हैं. यही वजह है कि राज्य की जनता इनसे त्रस्त थी और आखिरकार लोगों ने भाजपा पर विश्वास जताया.''

सीएम गहलोत पर किया हमला : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकार की योजनाओं का सकारात्मक अंडर करंट वाले बयान पर जोशी ने कहा, ''बिल्कुल अंडर करंट है. लोगों को रोजगार न देने, किसानों से कर्ज माफी के झूठे वादे करने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं देने, डीजल-पेट्रोल और बिजली महंगी करने, महिलाओं को सुरक्षा न देने, भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ने, सनातन को 5 सालों तक गालियां देने, मंदिर तोड़ने, हिन्दू त्योहार पर प्रतिबंध लगाने, भगवा पताका पर प्रतिबंध लगाने, प्रभु श्रीराम का नारा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अंडर करंट है. इसका असर भी 25 नवंबर को मतदान के दौरान देखने को मिला था.

इसे भी पढ़ें - एक राजा जो एमएलए-एमपी बने, लेकिन सदन में नहीं कर सके प्रवेश, जानें इसके पीछे की वजह

संकल्प पत्र कागज का टुकड़ा नहीं, पवित्र ग्रंथ है : संकल्प पत्र में कर्मचारियों को लेकर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं करने के सवाल पर जोशी ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है, उसे निश्चित रूप से पूरा किया गया है. ऐसे में हम वही कहते हैं, जिसे पूरा कर सकते हैं.'' उन्होंने कहा, ''हमारा संकल्प पत्र सिर्फ कागज का टुकड़ा मात्र नहीं है, बल्कि ये हमारे लिए पवित्र ग्रंथ है और इसमें लिखी हर एक लाइन को पूरा करने का हमने संकल्प लिया है.'' जोशी ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी हमेशा से चुनाव के दौरान ऐसे वादे करते रही है, जिससे जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल किया जा सके. वहीं सत्ता में आने के बाद वो सभी वादों को भूल जाते हैं, लेकिन भाजपा ने जो कहा है, उसे पूरा किया है.''

सीएम फेस के सवाल पर ये बोले जोशी : राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री के सवाल पर जोशी ने कहा, ''कांग्रेस कहती है उनके पास कई चेहरे हैं, लेकिन भाजपा में योग्य नेताओं की कोई कमी नहीं है. हालांकि, अशोक गहलोत कहते हैं कि मैं ही सबसे योग्य हूं, बाकी सब नाकारे और निकम्मे हैं. रही बात हमारी पार्टी की तो हमारे पास अनेक ऐसे लोग हैं, जिन्होंने पार्टी को यहां तक पहुंचाने के लिए अपना पूरा जीवन खपा दिया. बावजूद इसके हमारे यहां पार्टी पार्लियामेंट्री बोर्ड ही सब तय करता है.'' इधर, सीपी जोशी भी मुख्यमंत्री हो सकते हैं के सवाल पर उन्होंने कहा, ''मैं एक सामान्य कार्यकर्ता हूं. पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी उसमें लगा हूं. एक कार्यकर्ता होने के नाते पूरे राजस्थान के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया, जो मेरे लिए एक अकल्पनीय अनुभव रहा. ऐसे में मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उनके योगदान के लिए सैल्यूट करता हूं.''

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में जाट राजनीति के सात दशक, जानें क्यों नहीं बना इस वर्ग का कोई सीएम

पेपर लीक मुद्दे पर बोले जोशी : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के पेपर लीक को झूठा मुद्दा बनाने के सवाल पर जोशी ने कहा, ''मुद्दा नहीं था तो सुरेश ढाका को गिरफ्तार होने से क्यों बचाया?, मुद्दा नहीं था तो सलमान खुर्शीद को वकील को बनाया ?, मुद्दा नहीं था तो गोपाल केसावत कैसे सरेआम रुपए लेते पकड़ा गया और उस पर भ्रष्टाचार की धाराएं क्यों हटाई ? अगर मुद्दा नहीं था तो कलाम कोचिंग सेंटर और राजीव गांधी स्टडी सर्किल का क्या रोल रहा? मुद्दा नहीं था तो किसने बाबूलाल कटरा से पौने दो करोड़ लेकर आरपीएससी का मेंबर बनाया ? निश्चित रूप से मुद्दा था और आप सब का काला चेहरा जनता ने और राजस्थान के युवाओं ने देखा है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.