ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Session: राबर्ट वाड्रा की 'जमीन' पर सदन हुआ गरम, भाजपा ने की जांच की मांग

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 10:57 PM IST

राबर्ट वाड्रा के जमीन से जुड़े मुद्दे पर आज गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में काफी गरमा-गरमी देखने को मिली. उपनेता विपक्ष राजेंद्र राठौड़ बोले कमीशन बनाकर जांच कराए सरकार, अगर रॉबर्ट वाड्रा की स्काई लाइट कंपनी ने जमीन नहीं खरीदी होगी तो मैं इस्तीफा दे दूंगा वर्ना बीडी कल्ला को इस्तीफा देना होगा. विधायक सुमित गोदारा ने कहा कोलायत वाले मंत्री भी इसमें शामिल हैं.

rajasthan assembly session
राबर्ट वाड्रा की जमीन पर सदन हुआ गरम, भाजपा ने की जांच की मांग

राबर्ट वाड्रा की जमीन पर सदन हुआ गरम, भाजपा ने की जांच की मांग

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा जमीन का मामला भी उठा. जिस पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला में तीखी नोकझोंक हो गई. मामला इतना बढ़ा कि उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में कमीशन बनाकर जांच कराने की मांग के साथ ही यहां तक कह दिया कि अगर रॉबर्ट वाड्रा की स्काई लाइट कंपनी ने कोलायत की महाजन फायरिंग फील्ड में जमीन नहीं खरीदी हो और यह साबित हो जाए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, नहीं तो बीडी कल्ला इस्तीफा दें.

गड़बड़ी वाड्रा ने नहीं भाजपा के लोगों ने की-बीडी कल्लाः दरअसल आज विधानसभा में भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में परेशान हो रहे किसानों का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि पर रॉबर्ट वाड्रा जैसे लोगों ने हड़प ली जिनका नाम ईडी में भी चल रहा है. इस पर मंत्री बीडी कल्ला खड़े हुए और उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सदन का नहीं होता उसका नाम सदन में नहीं लिया जाता. इस पर सुमित गोदारा ने भी कहा तो क्या फिर अडानी और अंबानी सदन के सदस्य हैं जिनका नाम रोजाना लिया जाता है. इस पर निरुत्तर हुए बीडी कल्ला ने कहा कि जो जमीन ली गई उसमें अधिकांश लोग भाजपा के थे और भाजपा के जो लोग दिवंगत हो गए उनके नाम पर जमीन 5 से 10 हजार रुपये बीघा में ली गई और उसे रॉबर्ट वाड्रा को 90 हजार और 1 लाख में बेची गई. उस मामले में कोई गड़बड़ नहीं है. जो गड़बड़ हुई है वह भाजपा के लोगों ने की है. जिन्होंने भूमिहीन बनकर जमीनें खरीदी और रॉबर्ट वाड्रा को ऊंचे दामों में बेची.

सरकार कमीशन बनाकर जांच कराएः इस पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ खड़े हुए और उन्होंने कहा कि मंत्री बीडी कल्ला जिस शख्स का नाम लेकर बात कर रहे हैं, उनका मामला न्यायालय में चल रहा है. उन्होंने कहा कि कल्ला जब यह कह रहे हैं कि भाजपा के लोगों ने यह जमीन खरीदी और यह भाजपा के लोगों की साजिश है तो ऐसे में मेरी मांग है कि सरकार कमीशन बना दे. वह कमीशन इस मामले की जांच करे, जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाए. राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोगों ने मिलकर राजस्थान के लोगों की जमीन को हड़पने का काम किया है. इस पर बीडी कल्ला ने फिर वही बात दोहराई तो राजेंद्र राठौड़ ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि अगर रॉबर्ट वाड्रा और उनके परिवार की स्काई लाइट कंपनी ने जमीन नहीं खरीदी तो यह तो मैं इस्तीफा दे दूंगा या फिर आप अपना इस्तीफा दे देना. इस पर कल्ला ने भी कहा कि मैं भी चुनौती देता हूं कि रॉबर्ट वाड्रा ने भूमिहीन बनकर जमीन नहीं ली. यह जमीन भूमिहीन बनकर भाजपा के लोगों ने ली. रॉबर्ट वाड्रा ने चेक से पेमेंट कर जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी.

Also Read: विधानसभा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

गोदारा ने बीकानेर के एक मंत्री पर निशाना साधाः इस वाद-विवाद में सदन का माहौल बहुत गरमा गया था. इस पर फिर सुमित गोदारा ने कहा कि यही तो आरोप लगाया जा रहा है कि जहां जमीनें खरीदी गईं, वहां प्रोजेक्ट आने वाले थे और उस समय आपकी सरकार सत्ता में थी. सुमित गोदारा ने तो इस दौरान बीकानेर के ही एक मंत्री पर इस साजिश में शामिल होने के आरोप लगाए, तो मंत्री बीडी कल्ला उसे समझ नहीं पाए और उन्होंने कहा कि मेरे तो परिवार की 7 पीढ़ियों ने कभी जमीन नहीं खरीदी. इस पर सुमित गोदारा ने साफ किया कि वह कोलायत वाले मंत्री की बात कर रहे हैं. हालांकि इस पूरे मामले को सभापति राजेंद्र पारीक ने अंकित नहीं करने की बात की लेकिन उसके आगे फिर जब चर्चा हुई तो विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि अगर अडानी-अंबानी की बात करते हैं तो वह बात रिकॉर्ड पर आती है. जब मंत्री खुद कह रहे हैं कि जमीन ली है तो उसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में सरकार के मंत्री भी शामिल हैं.

Last Updated :Mar 2, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.