ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजेंद्र गुढ़ा थामेंगे शिवसेना शिंदे गुट का दामन! 9 सितंबर को उदयपुरवाटी आ रहे महाराष्ट्र के सीएम

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2023, 12:30 PM IST

लाल डायरी प्रकरण के बाद सुर्खियों में आए गहलोत कैबिनेट के निष्कासित पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के अब शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने की चर्चाएं तेज हैं. बताया जा रहा है कि आगामी 9 सितंबर को गुढ़ा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम सकते हैं.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

जयपुर. राजस्थान में महिला अपराधों के बढ़ते मामलों को लेकर गहलोत सरकार को नसीहत देने व लाल डायरी लहरा कर विधानसभा से निलंबित होने वाले राज्य के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अब शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. चर्चा है कि आगामी 9 सितंबर को राजेंद्र गुढ़ा के बेटे के जन्मदिन के मौके पर होने जा रहे कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल होंगे. इसी दौरान गुढ़ा शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, राजेंद्र गुढ़ा की राजनीति को लेकर कोई भी राजनीतिक पंडित सटीक आकलन नहीं लग सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो आखिरी वक्त में कोई निर्णय लेते हैं, लेकिन बेटे के जन्मदिन में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को बुलाकर उन्होंने कहीं न कहीं इस बात का संकेत दे दिया है कि वो शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं.

  • 💐 बहुत-बहुत बधाई 💐
    9 सितंबर को राजेंद्र जी गुढा के आने से शिवसेना की ताकत बढ़ेगी लेकिन यह तो अभी शुरुआत है पर्दे के पीछे 20 जीतने लायक उम्मीदवार शिवसेना का दमन थामने के लिए तैयार हैं , बारी बारी ये लोग इस पर निर्भर करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी हमें कितनी सीट समझौते के तहत देती… pic.twitter.com/4HhaTW4mlH

    — Chandra Raj Singhvi (@CRSinghvi) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या भाजपा छोड़ेगी अलायंस के लिए सीट - राजेंद्र गुढ़ा कई बार यह साफ कर चुके हैं कि वह किसी भी हाल में भाजपा में शामिल नहीं होंगे. इतना ही नहीं वो अक्सर भाजपा के खिलाफ बयानबाजी भी करते रहे हैं. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या गुढ़ा किसी ऐसी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, जो भाजपा के अलायंस में है. इससे भी बड़ा सवाल यह है कि क्या भाजपा उदयपुरवाटी की सीट शिवसेना शिंदे गुट को देने के लिए तैयार होगी.

इसे भी पढ़ें - Red Diary Controversy : भाजपा ने हमारे विद्रोही राजेंद्र गुढ़ा से मिल लाल डायरी का षडयंत्र किया

अगर भाजपा इस सीट पर चुनाव लड़ती है तो फिर राजेंद्र गुढ़ा को शिवसेना अलायंस में जाने का कोई फायदा नहीं होगा? वैसे जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अपने भाषणों में लाल डायरी का जिक्र कर रहे हैं, उससे लगता है कि भाजपा राजेंद्र गुढ़ा के प्रति भी सॉफ्ट कॉर्नर दिखा सकती है. लाल डायरी के जो पन्ने राजेंद्र गुढ़ा अपने पास होने का दावा कर रहे हैं और यदि वो लाल डायरी सही है तो इसका फायदा भाजपा को मिल सकता है.

शिवसेना शिंदे गुट के राज्य इंचार्ज ने किया दावा - उदयपुरवाटी में आगामी 9 सितंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इसी बीच शिवसेना शिंदे गुट के राजस्थान प्रभारी चंद्र राज सिंघवी ने एक ट्वीट किया है. वहीं, उनके ट्वीट को लेकर अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.