ETV Bharat / state

पीसीसी वॉर रूम पहुंचे राहुल गांधी, चुनावी अभियान का लिया फीडबैक, चुनावी रणनीति की समीक्षा की

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2023, 5:47 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के चुनावी रण में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी हॉस्पिटल रोड स्थित पीसीसी वॉर रूम पहुंचे. जहां उन्होंने वॉर रूम की टीम से मुलाकात की और चुनावी रणनीति की समीक्षा की.

Rahul Gandhi in PCC war room in Jaipur
पीसीसी वॉर रूम पहुंचे राहुल गांधी

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी रण में प्रचार परवान पर है. कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज बूंदी और दौसा में सभा को संबोधित करने के बाद जयपुर पहुंचे. जहां वे हॉस्पिटल रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम पहुंचे और वॉर रूम के साथियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चुनावी अभियान का फीडबैक लिया और चुनावी रणनीति की समीक्षा भी की. इस दौरान राहुल गांधी ने वॉर रूम में कार्यरत हर एक कार्यकर्ता से मुकालात की. इसके बाद वे यहां से होटल के लिए रवाना हो गए.

इंदिरा गांधी को याद कर दी श्रद्धांजलि: पीसीसी वॉर रूम में राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वॉर रूम पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें: राहुल गांधी बोले- भाजपा को दो हिंदुस्तान चाहिए, एक गरीबों के लिए और एक अडानी जैसे उद्योगपतियों के लिए

चुनावी अभियान की रणनीतिक समीक्षा: राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम में सेंट्रल वॉर रूम कमेटी के चेयरमैन शशिकांत सेंथिल और सुमित भगासरा से चुनावी अभियान को लेकर फीडबैक लिया. इसके साथ ही चुनावी अभियान और रणनीति की समीक्षा भी की. उन्होंने टीम में शामिल सभी लोगों का हौसला बढ़ाया.

पढ़ें: राजस्थान के रण में कल आएगा कांग्रेस का घोषणा पत्र, सात गारंटियों के बाद अब कौन सा पिटारा खोलेंगे गहलोत

पहले बूंदी फिर दौसा में की सभा: इससे पहले राहुल गांधी आज सुबह बूंदी पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा की थी. इसके बाद उनकी दौसा में जनसभा हुई. दौसा में जनसभा को संबोधित कर राहुल गांधी सीधे जयपुर पहुंचे और वॉर रूम आकर वहां काम कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनाव में 17 फीसदी उम्मीदवार दागी, 35 प्रतिशत करोड़पति

अडानी-ओबीसी पर घेर रहे केंद्र सरकार को: राहुल गांधी राजस्थान में जहां भी सभा कर रहे हैं. वहां अडानी और जातिगत जनगणना का मुद्दा प्रमुखता से उठा रहे हैं. पिछड़ों को आबादी के अनुपात में उनका हक दिलवाने की वकालत करते हुए वे जातिगत जनगणना के फायदे गिना रहे हैं और सत्ता में आने पर प्रदेश और देश में जातिगत जनगणना करवाने का भरोसा भी दे रहे हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी कांग्रेस की सात गारंटियों का जिक्र करते हैं तो उसमें भी पिछड़े वर्ग को आबादी के अनुपात में फायदा मिलने की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.