ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : पहली सूची जारी होने के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का ट्वीट, लिखा- आओ फिर से साथ चलें

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2023, 10:32 PM IST

भाजपा ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में 41 लोगों के नाम शामिल है. वहीं, सूची के जारी होते ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा-''आओ फिर से साथ चले.''

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023

जयपुर. भाजपा ने अपने विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 41 नाम शामिल हैं. वहीं, इस सूची की सबसे खास बात यह है कि इसके जरिए पार्टी ने जाति व क्षेत्रीय समीकरण को साधने की कोशिश की है. इधर, सूची के जारी होते ही राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि फिर से आपके और हमारे सपनों का राजस्थान बनाने के लिए भाजपा को चुने, जो सब की सुने. उन्होंने आगे लिखा- ''आओ फिर से साथ चलें.''

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिखा कि प्रिय प्रदेशवासियों, चुनावों का ऐलान हो चुका है. प्रदेश की जनता ने पिछले पांच वर्षों में बहन-बेटियों का उत्पीड़न, हर रोज निर्दोषों की हत्याएं, आए दिन गरीबों व दलितों पर अत्याचार, बार-बार पेपर लीक से व्यथित युवाओं की पीड़ा को देखा है. कांग्रेस के इस कुशासन से हर वर्ग आहत हुआ है. हर तरफ खौफ और दहशत का माहौल है. कोई सुनने वाला नहीं है, इसलिए अब समय आ गया है कि आप सब राजस्थान में बदलाव के संकल्प को पूरा करें और अपने वोट की ताकत से नाकारा कांग्रेस सरकार को विदा करें.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : पहली लिस्ट में भाजपा का 7 सांसदों पर दांव, जीत के लिए विपक्ष ने खोले पत्ते

राजे ने आगे लिखा कि सर्व विदित है कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव अंत्योदय के पथ पर चलते हुए 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास' के ध्येय पर काम किया है. इसी ध्येय वाक्य को अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास के कीर्तिमान कायम कर दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा को शिखर पर पहुंचाया है. हमारी भाजपा सरकार ने भी इसी प्रतिज्ञा के साथ प्रदेश की सेवा की थी. इसीलिए आज सब लोग हमारी सरकार के विकास को याद कर फिर से कमल खिलाने को आतुर हैं. राजे ने लिखा इसलिए आओ! फिर से आपके और हमारे सपनों का राजस्थान बनाने के लिए भाजपा को चुने, जो सब की सुने. आओ फिर से साथ चलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.