ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : दीया कुमारी बोलीं, 'महारानी' का विकल्प 'राजकुमारी' नहीं है, महिला आरक्षण का विजन आगामी सूचियों में दिखेगा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 19, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 6:36 PM IST

Diya Kumari statement on vasundhara raje
विद्याधर नगर से बीजेपी की प्रत्याशी दीया कुमारी

विद्याधर नगर से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर चुकी सांसद दीया कुमारी ने प्रचार को तेज कर दिया है. इस बीच उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विकल्प से लेकर सीएम फेस सहित सभी मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी.

विद्याधर नगर से बीजेपी की प्रत्याशी दीया कुमारी

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रत्याशियों पर रंग चढ़ने लगा है. उम्मीदवार और संभावित उम्मीदवार पूरे जोर-शोर के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं. नवरात्र स्थापना के साथ ही विद्याधर नगर से घोषित बीजेपी की प्रत्याशी दीया कुमारी ने अपने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. क्षेत्र में आम जनता के बीच पहुंचकर दीया कुमारी वोटर्स पर अपनी पकड़ को मजबूत कर रही हैं. स्थानीय मुद्दों और टिकट वितरण पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि ये कांग्रेस सरकार महिला विरोधी है, इसे उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार है. दीया कुमारी ने कहा कि आने वाले प्रत्याशियों की सूची में 33 फ़ीसदी महिला आरक्षण का विजन दिखाई देगा. वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे स्लोगन 'महारानी का विकल्प राजकुमारी' पर दीया ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं, कोई किसी का रिप्लेसमेंट नहीं है.

अंतिम 6 महीनों में झूठी घोषणाएं : दीया कुमारी ने कहा विद्याधर नगर से दीया कुमारी नहीं बल्कि भाजपा का हर कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है. कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है. सभी कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं कि कब इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाए. दीया कुमारी ने आगे कहा कि झूठ के दम पर सरकार बनाने वाली इस कांग्रेस ने साढ़े चार साल सिर्फ कुर्सी बचाने में निकाल दिए. जब लगा कि अब जनता उनसे हिसाब मांगने आ रही है तो लास्ट के 6 महीने में एक के बाद एक झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की है, लेकिन प्रदेश की जनता उनके झूठे बहकावे में आने वाली नहीं है.

पढ़ें : Diya Kumari Silent on Rajvi : राजवी के विरोध पर दीया कुमारी ने साधी चुप्पी, कहा मेरे पिता समान हैं भैरों सिंह शेखावत

जनता गुमराह नहीं होगी : दीया कुमारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पिछली सरकार में बहुत अच्छे काम हुए, लेकिन इस सरकार ने 5 साल में सब कामों पर पानी फेर दिया. सब जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं. महिलाएं असुरक्षित माहौल में जीने को मजबूर हैं. युवा रोजगार के लिए भटक रहा है, एक के बाद एक हुए पेपर लीक ने युवाओं के सपनों को तोड़ दिया है, भ्रष्टाचार चरम पर है, यहां तक कि सरकारी भवनों में नकद राशि मिलती है, उनके अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ये सब देख रही है और उस दिन का इंतजार कर रही है जब मतपेटियों में वोट डलेंगे. दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस गलफहमी में है कि इतने पाप करने के बाद भी जनता उन्हें वोट करेगी, लेकिन उनके झूठ को जनता ने समझ लिया है और सबक सीखाने का मन बना लिया है. अब जनता गुमराह होने वाली नहीं है, पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी.

चेहरा घोषित न करने से नहीं पड़ेगा असर : सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर दीया कुमारी ने कहा कि पार्टी में चेहरा घोषित नहीं करने से इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. कमल के फूल पर वोट पड़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही सभा में साफ कर दिया था कि इस बार चुनाव किसी चेहरे पर नहीं, बल्कि कमल के फूल पर लड़ा जाएगा. दीया कुमारी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता उन राजनीतिक दलों की तरह नहीं है जो सिर्फ चुनाव में ही घरों से बाहर निकलते हैं. भाजपा का हर कार्यकर्ता हर दिन जनता के बीच में रहकर काम करता है. दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं किया जा रहा है और जो योजनाएं चल रही हैं, उन्हें कांग्रेस सरकार अपनी बताकर श्रेय लेने की कोशिश कर रही है.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023: भैरोंसिंह के दामाद की जगह दीया कुमारी को मिला टिकट, बोली-नाराजगी होगी, तो देखेंगे

महिलाओं को मिलेगा प्रतिनिधित्व, 'महारानी' का विकल्प 'राजकुमारी' नहीं : पहली सूची में महिलाओं को कम टिकट मिलने पर दीया कुमारी ने कहा कि ये मोदी सरकार है, जिसने देश की महिलाओं के लिए राजनीति में 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है. आज देश में कानून बन गया है. इतना ही नहीं, बीजेपी देश की एकमात्र पार्टी है जिसने संगठन में भी 33% ज्यादा अवसर महिलाओं को दिया है. पहली सूची में जरूर महिलाओं के नाम कम पाए गए हों, लेकिन आने वाली सूचियों में महिलाओं का उचित प्रतिनिधित्व दिखाई देगा. प्रदेश में भी जब सरकार बनेगी तो महिलाओं की भागीदारी विधानसभा में दिखाई देगी और इनमें से ज्यादा संख्या भाजपा के बैनर पर जीत कर आने वाली महिला विधायकों की होगी. टिकट मिलने के बाद उठी नाराजगी पर दीया कुमारी ने कहा अब कोई नाराजगी नहीं है, सब एक मिलकर एकसाथ चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा को मजबूत कर रहे हैं. वहीं, दीया कुमारी ने सोशल मीडिया पर चल रहे हैं 'महारानी' का विकल्प 'राजकुमारी' पर भी कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है , कोई किसी का रिप्लेसमेंट नहीं है.

Last Updated :Oct 19, 2023, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.