ETV Bharat / state

बीजेपी का मुस्लिम कार्ड: सीएम गहलोत के विधानसभा क्षेत्र से होगा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अभियान का आगाज, ये बनाई रणनीति

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:04 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 11:03 PM IST

विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने अब अपने अल्पसंख्यक मोर्चा को भी रणनीति के तहत चुनावी मैदान में उतर दिया है. मुस्लिम समुदाय के साथ हुई वादाखिलाफी को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सीएम गहलोत के विधानसभा सरदारपुरा से विरोध-प्रदर्शन अभियान का आगाज करने जा रहा है.

Rajasthan Assembly Election 2023,  BJP Minority Morcha
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अभियान का आगाज.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अभियान का आगाज.

जयपुर. प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने है . ऐसे में दोनों ही दल चुनावी रणनीति को जमीनी रूप देने में जुटे हैं. इस बीच भाजपा बड़ी रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है. बीजेपी ने कांग्रेस के परंपरागत मुस्लिम वोट पर नजरें जमा ली है. बीजेपी ने अब अपने अल्पसंख्यक मोर्चा को चुनावी मैदान में उतर दिया है. मुस्लिम समुदाय के साथ हुए वादाखिलाफी को मुद्दा बना कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम वोटर में सेंधमारी करेगा. इसके लिए प्रदेश के सभी संभागों में विरोध - प्रदर्शन की रणनीति बनाई है.

ख़ास बात यह है कि अल्पसंख्यक मोर्चा इस अभियान का आगाज सीएम गहलोत के विधानसभा सरदारपुरा से करने जा रहा है. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि 2018 में चुनाव से पहले कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समुदाय से कई वादे किए, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें भूल गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी और प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर सीएम के विधानसभा सरदारशहर से विरोध-प्रदर्शन अभियान का आगाज होगा, जो प्रदेश के सभी संभाग तक पहुंचेगा.

पढ़ेंः रेप कैपिटल बन गया है राजस्थान, प्रियंका गांधी भी दें जवाब, भाजपा महिला सांसदों ने पूछे सवाल

वादा खिलाफी पर आक्रोशः भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समुदाय को सिर्फ और सिर्फ वोट के लिए काम में लेती रही. सालों से मुस्लिम समुदाय कांग्रेस पर भरोसा करता आ रहा है , लेकिन कांग्रेस ने हमें सिर्फ वोट बैंक बना कर रखा, अब ऐसा नहीं होगा. मेवाती ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि अल्पसंख्यक विभाग से संबंधित योजनाओं के क्रियावन्यन से सम्बन्धित सभी विभागों के मध्य समन्वय और योजनाओं की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर पर एक विशेष प्रकोष्ठ बनाएगी. जिसका गठन आज तक नहीं किया गया है. कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में मदरसों को कम्प्यूटरीकृत करने तथा उन्हें इन्टरनेट सेवा से जोड़ने की घोषणा की गई थी, जिसमें भी प्रदेश की सरकार पूर्ण रूप से विफल रही.

राजनीतिक नियुक्तियों में भेदभावः मेवाती ने कहा कि आर.पी.एस.सी. के गठन किए जाने के समय में भी अल्पसंख्यक समाज की अनदेखी की गई. मुख्यधारा की राजनीतिक नियुक्तियों में अल्पसंख्यक समाज को पूर्णतः दरकिनार किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीनों शासनकाल में अन्य प्रशासनिक सेवाओं से भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में अधिकारी बनाने के मामले में समाज को बिल्कुल दरकिनार किया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने केवल योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है. कांग्रेस सरकार ने पूरे अल्पसंख्यक समाज के साथ वादाखिलाफी का काम किया है .

ये रहेगा कार्यक्रमः मेवाती ने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अपने इस विरोध की शुरुआत करने जा रहा है. पीएम मोदी के आह्वान पर इस रक्षाबंधन पर हिंदू बहनों से घर जाकर राखी बंधवाएंगे. इसके बाद कांग्रेस की नीतियों से प्रदेश में बिगड़े साम्प्रदायिक सौहार्द की पूर्ण वापसी के लिए आगामी 5 से 10 अगस्त तक सूफी संवाद कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित होंगे. इसकी शुरूआत जयपुर के चार दरवाजा स्थित मौलाना जियाउदीन साहब की दरगाह से की जाएगी. उन्होंने बताया कि 11 से 24 अगस्त तक सभी संभागों में जाकर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा (जोधपुर) से होगी . अल्पसंख्यक मोर्चा 25 से 31 अगस्त तक पूरे प्रदेश में ‘‘मोदी मित्र अभियान’’ चलाकर अल्पसंख्यक समाज को जागृत करने का काम करेगा.

Last Updated :Aug 4, 2023, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.