ETV Bharat / state

PM SHRI Scheme : प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर संवरेंगे प्रदेश के 402 राजकीय स्कूल

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 5:44 PM IST

राजस्थान के 402 सरकारी स्कूलों को निखारा जाएगा. पीएम श्री योजना के तहत सरकारी स्कूलों (Rajasthan Govt Schools will be Revamped) के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव किया जा रहा है, ताकि छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

Rajasthan 402 Schools in PM SHRI Scheme
राजस्थान के 402 सरकारी स्कूलों को निखारा जाएगा

जयपुर. पीएम श्री योजना के तहत देश के सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को निजी स्कूल की तर्ज पर बदला जाएगा. इस योजना के तहत देश में करीब 14 हजार 500 विद्यालयों को अपग्रेड किया जाना है. राजस्थान के 402 स्कूल भी इसके लिए चयनित हुए हैं. हर स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

पीएम श्री योजना के तहत राजस्थान के 402 सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है. इसमें जयपुर के भी 28 स्कूल शामिल हैं. चयनित राजकीय स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर निखारा जाएगा, ताकि स्कूलों के शैक्षिक स्तर में सुधार हो और छात्रों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के परियोजना निदेशक डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि प्रदेश के सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर चयनित स्कूलों की वार्षिक कार्य योजना, प्रस्तावित बजट और संसाधनों की रिपोर्ट मांगी गई है. पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों में केन्द्र सरकार की ओर से हाईटेक सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

पढ़ें. PM Shri Yojana : शिक्षा विभाग के सामने 13 हजार में से 654 स्कूल चुनने की बड़ी चुनौती

योजना के तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, कंप्यूटर लैब, टेक्नोलॉजी फ्रेंडली लाइब्रेरी, कौशल प्रयोगशाला, खेल मैदान सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही हरित क्रांति अभियान के तहत इन स्कूलों में पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर पौधरोपण कर हरियाली युक्त बनाया जाएगा. हालांकि इस अभियान में राज्य सरकार भी आर्थिक मदद करेगी. राज्य सरकार की ओर से बनाई गई स्टेट लेवल कमिटी ने 716 स्कूलों का चयन किया था, जबकि भारत सरकार की ओर से 654 स्कूलों पर ही पीएम श्री योजना के तहत खर्च करने के निर्देश जारी किए थे. हालांकि फिलहाल 402 स्कूलों का ही चयन किया गया है.

पीएम श्री योजना के तहत जिलेवार स्कूलों की संख्या : अजमेर से 14, अलवर से 18, बीकानेर से 10, बांसवाड़ा से 11, बारां से 10, बाड़मेर से 21, भरतपुर से 15, भीलवाड़ा से 15, बूंदी से 5, चित्तौडगढ़ से 13, दौसा से 7, धौलपुर से 77, डूंगरपुर से 10, श्रीगंगानगर से 13, हनुमानगढ़ से 9, जैसलमेर से 7, जालौर से 10, झालावाड़ से 10 स्कूलों का चयन किया गया है. इसके अलावा झुंझुनू से 12, जोधपुर से 24, करौली से 9, कोटा से 10, नागौर से 18, पाली से 11, प्रतापगढ़ से 9, राजसमंद से 8, सवाई माधोपुर से 7, सीकर से 14, सिरोही से 6, टोंक से 8 और उदयपुर से 22 स्कूलों का चयन किया गया है.

पढ़ें. PM Shri Yojana: बानसूर के चतरपुरा सरकारी विद्यालय का चयन पीएम श्री योजना में, 2 करोड़ रुपए से होंगे विकास कार्य

जयपुर के इन स्कूलों को संवारा जाएगा :
1. राजकीय आदर्श बालिका सीनियर सैकेंडरी स्कूल, गणगौरी
2. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, जमवारामगढ़
3. महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, झोटवाड़ा
4. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बोबास
5. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देलाला
6. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेनवाल मांझी
7. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दांताली
8. राजकीय माध्यमिक विद्यालय, फागी
9. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयसिंहपुरा
10. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीनावाला
11. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानपुरा माचेड़ी
12. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंधी
13. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दूदू
14. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खोरश्यामदास
15. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनोहरपुर
16. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तुंगा
17. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, छापपुराकालान
18. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगरू
19. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोर, बस्सी
20. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, काडेरा
21. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौमूं
22. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बालेखां
23. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोहनपुरा बालाजी
24. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पूरन नगर
25. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपूतली
26. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बोराज
27. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पीपला की ढाणी
28. दरबार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सांभर लेक

Last Updated : Apr 12, 2023, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.