ETV Bharat / state

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का 22 अक्टूबर को जयपुर दौरा, रेलवे के डेवलपमेंट कार्यों का करेंगे निरीक्षण

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 8:31 PM IST

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का 22 अक्टूबर को जयपुर दौरा प्रस्तावित (Railway minister Ashwini Vaishnaw in Jaipur) है. इस दौरान वे जयपुर और गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे री-डेवलपमेंट कार्यों को लेकर रेलवे अधिकारियों से चर्चा करेंगे. बता दें कि रेल मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला जयपुर दौरा होगा.

Railway minister Ashwini Vaishnaw in Jaipur on October 22
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का 22 अक्टूबर को जयपुर दौरा, रेलवे के डेवलपमेंट कार्यों का करेंगे निरीक्षण

जयपुर. रेल मंत्री बनने के बाद पहली बार अश्विनी वैष्णव 22 अक्टूबर को जयपुर का दौरा (Railway minister Ashwini Vaishnaw in Jaipur) करेंगे. वे यहां रेलवे की ओर से किए जा रहे डेवलपमेंट कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. वे जयपुर जंक्शन और गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट समेत अनेक विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे.

जानकारी के मुताबिक 22 अक्टूबर को वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्रालय, गृह विभाग, डाक विभाग, श्रम विभाग, रोजगार मंत्रालय समेत कई विभागों के नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. यह कार्यक्रम देश भर में 50 स्थानों पर वर्चुअल आयोजित होगा. कार्यक्रम में राजस्थान में जयपुर जंक्शन को भी शामिल किया गया है. इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर में उपस्थित रहेंगे.

पढ़ें: International women's day: गांधीनगर रेलवे स्टेशन महिला सशक्तिकरण का उदाहरण

रेल मंत्री की उपस्थिति में प्रधानमंत्री राजस्थान के 200 से ज्यादा नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देंगे. इसके बाद जयपुर जंक्शन और गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों से बातचीत करेंगे. रेलवे प्रशासन की ओर से गांधीनगर स्टेशन पर विश्व स्तरीय पुनर्विकास के लिए लगभग 180 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. करीब ढाई साल तक गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य चलेगा. बेहतर सौंदर्य के लिए मौजूदा स्टेशन भवन का नवीनीकरण किया जाएगा. हेरिटेज की तर्ज पर गांधीनगर रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा.

पढ़ें: 180 करोड़ रुपए में गांधीनगर रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, जगतपुरा स्टेशन पर शिफ्ट होगी ट्रेनें

स्टेशन पर होंगे यह कार्य: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के मुताबिक वर्तमान गांधीनगर स्टेशन पर दो नई बिल्डिंग का निर्माण प्रस्तावित है. सामने की ओर की मुख्य इमारत जी प्लस टू बिल्डिंग बनाई जाएगी. मुख्य प्रवेश स्टेशन भवन में डिपार्चर लॉबी, वेस्टिबुल, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र, हेल्पडेस्क क्षेत्र, प्रस्थान हॉल, शौचालय, आरपीएफ कक्ष और हैड टीसी कक्ष जैसी सुविधाएं होंगी. हेल्प डेस्क, शौचालय और प्रतीक्षालय पहले से बड़े और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.