ETV Bharat / state

Drainage Problem in Jaipur : सीवर के पानी में बैठकर किया प्रदर्शन, निकासी के लिए नाली बनाने की मांग

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 4:21 PM IST

राजधानी में शनिवार को सीवर के गंदे पानी में बैठकर अनूठा प्रदर्शन किया (Protest against drainage Problem in Jaipur) गया. रामपुरा फाटक से आनंदा रोड पर कॉलोनियों के पास रोड पर जलभराव से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने गंदे पानी में बैठकर प्रदर्शन किया. साथ ही जेडीए और ग्रेटर नगर निगम से यहां जल्द रोड और जल निकासी के लिए नाली बनाने की मांग की.

Drainage Problem in Jaipur
सीवर के पानी में बैठकर किया प्रदर्शन

जयपुर. राजधानी के सांगानेर क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से परेशान लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन (Drainage Problem in Jaipur) किया. लोगों ने रामपुरा फाटक से आनंदा रोड पर गंदे पानी में बैठ कर विरोध जताा. जयपुर नगर निगम के पूर्व चेयरमैन और पार्षद कमल वाल्मीकि की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने गंदे पानी में बैठकर प्रदर्शन किया.

कमल वाल्मीकि ने बताया कि सैकड़ों कॉलोनियों का एकमात्र रास्ता है, इसमें करीब 1 साल से गंदा पानी (Protest against drainage Problem in Jaipur) जमा है. इससे आवागमन बाधित हो रहा है. यहां रोड बनाए जाने और जल निकासी के लिए नाली बनाए जाने को लेकर जेडीए और ग्रेटर नगर निगम को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं. अब उनका ध्यानाकर्षण कराने के लिए इसी गंदे पानी में उतरना पड़ा है.

सीवर के पानी में बैठकर किया प्रदर्शन.

पढ़ें. जल्द मिलगी गंदे पानी की समस्या से निजात, शासन सचिव उद्योग और रीको प्रबंध निदेशक ने लिया जायजा

उन्होंने कहा कि जेडीए और निगम यहां नाली का निर्माण कर पास में मौजूद डिग्गी रोड पर बनी नहर में जोड़ें, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिले. यदि अभी भी सुनवाई नहीं होती है तो इस आंदोलन को उग्र किया जाएगा. उन्होंने पास में बनी शाकंभरी टाउनशिप पर क्षेत्र में गंदा पानी छोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में स्थानीय थाना पुलिस को भी लिखा गया है. वहीं स्थानीय निवासी मनोज ने बताया कि क्षेत्र में कई बार हादसे हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.