ETV Bharat / state

खान विभाग के घूसखोर ज्वाइंट सेक्रेटरी के पास मिली करोड़ों की संपत्ति

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 10:08 AM IST

joint secretary mines jaipur, घूसखोर जॉइंट सेक्रेटरी जयपुर, crores Property found, एसीबी जयपुर न्यूज, ACB jaipur news

एसीबी द्वारा 4 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किए गए खान विभाग के ज्वाइंट सेक्रेट्री बीडी कुमावत के बैंक खातों और लॅाकर की तलाशी ली गई. जिसमें कुमावत के पास करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है.

जयपुर. एसीबी द्वारा 4 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किए गए खान विभाग के ज्वाइंट सेक्रेट्री बीडी कुमावत के बैंक खातों और लॉकर को एसीबी टीम द्वारा खंगाला जा रहा है. एसीबी टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर कुमावत की प्रॉपर्टी की जांच की तो करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है. इसके साथ ही कार्रवाई के दौरान गिरफ्त में आए दो दलाल की संपत्ति का ब्यौरा भी एसीबी टीम द्वारा जुटाया जा रहा है.

बीडी कुमावत के पास मिली करोड़ों की संपत्ति

बता दें कि जिले में एसीबी की ओर से खान विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी बीडी कुमावत और दो दलालों को रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया गया था. वहीं तीनों आरोपियों से एसीबी मुख्यालय में लगातार पूछताछ की गई. कुमावत के पास से करोड़ों रुपए की भूखंड के कागजात बरामद किए गए हैं. जो स्वयं कुमावत, उसकी पत्नी और पुत्र के नाम से हैं.

यह भी पढ़ें. हॉकर हत्या मामला: पूर्व विधायक कैलाश वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज

एसीबी टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर कुमावत के आवास, बैंक खाते और लॉकर से यह वस्तुएं प्राप्त की-

  • कुमावत के निवास से 55 हजार रुपए नगद,14 बैंक खाते और दो लॉकर के कागजात मिलें हैं
  • कुमावत के नाम से जयपुर, अजमेर और किशनगढ़ रेनवाल में 6 भूखंड और मकान के कागजात मिलें
  • कुमावत और उसकी पत्नी के नाम से अजमेर में 2 भूखंड के कागजात बरामद
  • कुमावत और उसकी पत्नी और पुत्र के नाम झरबालापुरा जिला बूंदी में 18 बीघा कृषि भूमि के कागजात बरामद हुए
  • बालकपुरा अजमेर में कृषि भूमि के बेचान संबंधी रजिस्ट्री की 35 प्रमाणित प्रतियां और 35 मूल रजिस्ट्री बरामद की गई
  • बैंक लॉकर में 380 ग्राम सोने के सिक्के और जेवरात
  • साथ ही 4 किलो 700 ग्राम चांदी के सिक्के और जेवरात बरामद किए गए
  • बैंक में 4 लाख 3 हजार 950 रुपए नगद बरामद हुए
  • नेहरू पैलेस जयपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पुत्र मेहुल कुमावत के नाम बचत खाते में 20 लाख 45 हजार 768 रुपए नगद बरामद हुए
  • वहीं इस पूरे प्रकरण में अभी एसीबी की जांच जारी है. अन्य बैंक खातों और लॉकर को खंगाला जाना अभी शेष है.
Intro:जयपुर
एंकर- एसीबी द्वारा 4 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए टाइप किए गए खान विभाग के ज्वाइंट सेक्रेट्री बीड़ी कुमावत के बैंक खातों व लॉकर को एसीबी टीम द्वारा खंगाला जा रहा है। एसीबी टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर कुमावत की प्रॉपर्टी की जांच की तो करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ। इसके साथ ही कार्रवाई के दौरान गिरफ्त में आए दो दलाल की संपत्ति का ब्यौरा भी एसीबी टीम द्वारा जुटाया जा रहा है। वहीं कुमावत के पास से करोड़ों रुपए की भूखंड के कागजात बरामद किए गए हैं। जो स्वयं कुमावत, पत्नी और पुत्र के नाम से हैं।


Body:वीओ- एसीबी टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर कुमावत के आवास व बैंक खाते और लॉकर से यह वस्तुएं प्राप्त की-

1. कुमावत के निवास से 55 हजार रुपए नगद और 14 बैंक खाते व दो लॉकर के कागजात मिले

2. कुमावत के नाम से जयपुर, अजमेर और किशनगढ़ रेनवाल में 6 भूखंड व मकान के कागजात मिले

3. कुमावत और उसकी पत्नी के नाम से अजमेर में 2 भूखंड के कागजात मिले

4. कुमावत और उसकी पत्नी और पुत्र के नाम झरबालापुरा जिला बूंदी में 18 बीघा कृषि भूमि के कागजात मिले

5. इसके साथ ग्राम बालकपुरा अजमेर में कृषि भूमि के बेचान संबंधी रजिस्ट्री की 35 प्रमाणित प्रतियां और 35 मूल रजिस्ट्री बरामद की गई

6. बैंक लॉकर में 380 ग्राम सोने के सिक्के और जेवरात, 4 किलो 700 ग्राम चांदी के सिक्के और जेवरात बरामद किए गए

7. बैंक में 4 लाख 3 हजार 950 रुपए नगद बरामद हुए

8. नेहरू पैलेस जयपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पुत्र मेहुल कुमावत के नाम बचत खाते में 20 लाख 45 हजार 768 रुपए नगद बरामद हुए

वहीं इस पूरे प्रकरण में अभी एसीबी की जांच जारी है। अन्य बैंक खातों व लॉकर को खंगाला जाना अभी शेष है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.