ETV Bharat / state

सुलह का मंच बना प्रशासन गांवों के संग अभियान, 61 खातेदारों की भूमि विवाद का 50 साल बाद हुआ समाधान

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 6:54 AM IST

Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan
सुलह का मंच बना प्रशासन गांवों के संग अभियान

राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान शुक्रवार को मिसाल बन गया. गोविंदगढ़ पंचायत समिति के ग्राम हाथनोदा में शुक्रवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में एक ऐसे भूमि विवाद का निस्तारण खातेदारों की आपसी सहमति से किया गया जो 50 साल से चल रहा था.

जयपुर. राजस्थान में जयपुर के गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 61 खातेदारों की भूमि विवाद का 50 साल बाद समाधान हुआ. प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में भूमि विवाद का निस्तारण खातेदारों की आपसी सहमति से किया गया. राजस्व वाद अगर समय पर ना सुलझाया जाए तो वह नासूर बन जाता है. ग्रामीण इलाकों में जमीन के विवाद अक्सर रंजिश की वजह बन जाते हैं. इन्हीं हालातों को टालने एवं राजस्व वादों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से चलाया जा रहा प्रशासन गांवों के संग अभियान अब मिसाल बनता जा रहा है.

उपखण्ड अधिकारी राजेश जाखड़ की मौजूदगी में जयपुर की गोविंदगढ़ पंचायत समिति के ग्राम हाथनोदा में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित हुआ. शिविर में न्यायालय में 50 सालों से लंबित 61 खातेदारों की 78 बीघा भूमि के विवादित प्रकरण का निस्ताण आपसी सहमति के आधार पर किया गया है. उपखण्ड अधिकारी राजेश जाखड़ ने बताया कि चौमूं ग्राम हाथनोदा की जमाबंदी संख्या 181 में 61 खातेदारों की 78 बीघा भूमि का विवाद 50 साल से चल रहा था.

पढ़ें : सीएम के कार्यक्रम में लापरवाही पड़ी भारी, RAS उपायुक्त स्टोर अनीता खटीक सहित दो पर गिरी गाज

राजस्व अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की समझाइश के चलते खातेदारों की आपसी सहमति से इस भूमि का बंटवारा किया गया है. मौके पर ही तहसीलदार को नामांतरण भरने के आदेश दिये गए. विवाद का अंत होने पर खातेदारों ने भी खुशी जताई. उन्होंने कहा कि लंबे समय से समाधान नहीं होने के चलते वह परेशान थे और कोर्ट के चक्कर काट रहे थे. उपखंड अधिकारी जाखड़ ने कहा कि आज का राजस्व वाद का निस्तारण अपने आप में एक मिसाल है. हमें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर शुरू किए गए प्रशासन गांवों के संग अभियान के ग्रामीण इलाकों में राजस्व वादों के निस्तारण में मील का पत्थर साबित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.