ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Row : अब राजस्थान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता PM मोदी के सामने रखेंगे ये तीन सवाल

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 4:44 PM IST

Youth Congress Alleged Modi Government
राजस्थान यूथ कांग्रेस

राहुल गांधी के मुद्दे पर (Rahul Gandhi Row) कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. अब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता राजस्थान से लाखों पोस्टकार्ड के जरिए सीधे प्रधानंत्री मोदी के सामने तीन सवाल रखेंगे.

मोहम्मद शाहिद ने क्या कहा...

जयपुर. राहुल गांधी को दो साल की सजा के मामले में भले ही कोर्ट से राहत मिल गई हो, लेकिन उनकी सदस्यता निरस्त किए जाने के मामले में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन हो और कांग्रेस का हरावल दस्ता उसमें पीछे रह जाए, यह संभव नहीं है. चाहे यूथ कांग्रेस हो या एनएसयूआई, लगातार इस मामले में राजस्थान की सड़कों पर उतर कर केंद्र की मोदी सरकार पर अडानी को समर्थन और राहुल गांधी को बेवजह परेशान करने के आरोप आम जनता के बीच जाकर लगा रहे हैं.

इसी कड़ी में अब राजस्थान यूथ कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने तीन सवालों के साथ लाखों की संख्या में पोस्टकार्ड भेजने जा रही है. मंगलवार को पीसीसी मुख्यालय पर पोस्टकार्ड लॉन्च किया है. पोस्टकार्ड के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी को कांग्रेस की ओर से तीन सवाल पूछे जाएंगे. यूथ कांग्रेस राजस्थान की ओर से यह दावा किया गया कि जिस तरह से यूथ कांग्रेस की लाखों की संख्या में सदस्यता हुई है, उसी तरह राहुल गांधी के पक्ष में भी लाखों की संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता राजस्थान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पोस्टकार्ड भेजकर अपने सवाल पूछेंगे.

पढ़ें : राजस्थान में क्या अडानी का MoU होगा रद्द ? कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी ने कही ये बड़ी बात

यह पोस्ट कार्ड अभियान हर विधानसभा क्षेत्र से शुरू किए जाएंगे और हर विधानसभा क्षेत्र से करीब 3 हजार से 4 हजार पोस्टकार्ड भेजे जाने का टारगेट यूथ कांग्रेस ने हाथ में लिया है. लॉन्चिंग के दौरान प्रभारी मोहम्मद शाहिद, अभिमन्यु पूनिया, सुधेंद्र मूड, राकेश मीणा, राहुल खान मौजूद रहे. इस दौरान प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पोस्टकार्ड के माध्यम से तीन सवाल पूछेंगे. उसके साथ ही हमारी यह भी सवाल है कि 20 हजार करोड़ रुपये आखिर किसके थे ? यह राहुल गांधी का सवाल है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब क्यों नहीं दे रहे. देश का लोकतंत्र खतरे में है.

इन 3 सवालों के साथ यूथ कांग्रेस भेजेगी पीएम मोदी को लाखों पोस्टकार्ड :

  1. अडानी ने भाजपा को अब तक कितने करोड़ का फंड दिया
  2. प्रधानमंत्री के आधिकारिक विदेशी दौरों के बाद अडानी को कितने ठेके मिले
  3. कृपया हमें भी वह सूत्र बताएं, जिसकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 609वें स्थान से 8 वर्षों में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति बन गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.