ETV Bharat / state

पूनिया का गहलोत पर पलटवार, कहा- जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:56 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार (Poonia counterattack on Gehlot) किया है. उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंकते. कुर्सी की असुरक्षा आदमी को कितना विचलित कर देती है, ये मुख्यमंत्री के बयान से साफ जाहिर होता है.

Poonia counterattack on Gehlot
पूनिया का गहलोत पर पलटवार

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया (Poonia counterattack on Gehlot) है. पुनिया ने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते. रही बात हैसियत की तो अशोक गहलोत इतिहास से बाहर निकल देश के वर्तमान जनादेश पर नजर डालें. 2023 में राजस्थान की जनता आपको आपकी हैसियत भी दिखा देगी. कुर्सी की असुरक्षा आदमी को कितना विचलित कर देती है. आपके घर का क्या हाल है माननीय?

सरकार आंखें मूंद कर बैठी हैं : सतीश पूनिया ने कहा कि अपनी विफलताएं छिपाने के लिए भाजपा और केन्द्र पर झूठे आरोप लगाने के बजाय अशोक गहलोत स्वयं की सरकार की हकीकत देखिए. प्रदेश में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. यहां तक हिन्दुओं के खिलाफ भी राजस्थान में प्रताड़ना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और आप आंखें मूंदे बैठे हैं. राजस्थान को शांतिपूर्ण प्रदेश माना जाता है, दुनिया का हर तीसरा पर्यटक जो भारत आता है वह राजस्थान जरूर आता है. ये राजस्थान की आर्थिक तरक्की में योगदान करता है.

पढ़ें. 'बीजेपी अपना घर संभाले, पंचायती करना छोड़ दे', सीएम गहलोत ने क्यों दिया यह बयान

पिछले 4 वर्षों में अशोक गहलोत के शासनकाल में राजस्थान मॉडल कैसा है. 7 लाख 97 हजार केस राजस्थान में (Satish poonia on Rajasthan Crime) रजिस्टर्ड हुए. ऐसा फिगर आज तक नहीं था. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट राजस्थान की कानून व्यवस्था की पोल खोल देता है. 6337 रेप केस के साथ प्रदेश देश में नंबर वन है. इसका एवरेज है 17 रेप प्रतिदिन और प्रतिदिन 7 हत्याएं.

सदन के फ्लोर पर की घोषणा अधूरी : पूनिया ने कहा कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है. यह राजस्थान की कांग्रेस सरकार का विकास मॉडल है. 32 प्रतिशत बेरोजगारी दर यह राजस्थान की देश में सर्वाधिक है. हमारे यहां 70 लाख बच्चों ने एग्जाम दिए. अशोक गहलोत की सरकार ने सदन में 1 लाख रोजगार का आंकड़ा बताया. लेकिन आधा अधूरा. वहीं 69 लाख बच्चों के बारे में उनका न कोई विजन है न रोडमैप है. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार में चल रहे झगड़े का असर राजस्थान सरकार पर हुआ. राजस्थान का विकास ठप हुआ. यह सारी कमजोरियां केवल कांग्रेस के झगड़े के कारण उजागर हुई हैं.

पढ़ें. भाजपा पर सीएम गहलोत का पलटवार, बोले- खेलों से पॉलिटिकल माइलेज मिलता है तो गलत क्या...हम कोई संत तो हैं नहीं

50 दिन तो बाड़े में बंद रहे : पूनिया ने कहा कि 4 साल तक कांग्रेस का आलाकमान सोता रहा. कांग्रेस सरकार ने कोरोना के समय 50 दिन बाड़े में रहकर रिकॉर्ड बना दिया. उनको अपने डिप्टी सीएम को बर्खास्त करना पड़ा. पीसीसी के चीफ को बर्खास्त करना पड़ा. उनपर राजद्रोह के मुकदमे लगाए गए. पूनिया ने कहा कि राजस्थान को अपराधों की राजधानी बनाने वाली पार्टी, राजस्थान को बेरोजगारी में नंबर वन बनाने वाली पार्टी कांग्रेस है. राजस्थान को दुष्कर्म में नंबर वन पर लाने, भ्रष्टाचार में नंबर वन, यह कांग्रेस सरकार का राजस्थान मॉडल है.

ये कहा था गहलोत ने : बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा (Gehlot statement for BJP) था कि वह कांग्रेस के मामलों में दखल नहीं दें. बीजेपी अपनी हैसियत में रहना सीखें. उनकी इतनी औकात नहीं कि वह कांग्रेस के मामलों में दखल दें. सीएम गहलोत ने आरएसएस को लेकर भी कहा था कि उन्होंने सिर्फ अंग्रेजों की जासूसी की है. देश के खिलाफ काम किया है. इसलिए कांग्रेस की बराबरी भाजपा नहीं कर सकती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.