ETV Bharat / state

डीजीपी के आदेशों की अवहेलना करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा 17 सीसी का नोटिस

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 9:33 PM IST

डीजीपी उमेश मिश्रा के आदेशों की अवहेलना करने वाले (Notice on disobedience of DGP orders) पुलिसकर्मियों को 17 सीसी का नोटिस दिया जाएगा. इसके साथ ही भविष्य में दोबारा लापरवाही पर 16 सीसी को नोटिस देकर कठोर कार्रवाई भी का जाएगी.

Policemen will get 17 cc notice
Policemen will get 17 cc notice

जयपुर. डीजीपी उमेश मिश्रा के आदेशों की अवहेलना करने वाले पुलिसकर्मियों को उनकी यह गलती (Notice on disobedience of DGP orders) भारी पड़ने वाली है. डीजीपी के निर्देशों को 17 सीसी का नोटिस दिया गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारने और आमजन से पुलिस का संवाद बेहतर करने को लेकर डीजीपी उमेश मिश्रा ने हाल ही में की अपनी पहली क्राइम मीटिंग में तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी को सख्त निर्देश दिए थे, लेकिन अफसरों ने इसपर ध्यान नहीं दिया.

डीजीपी ने मीटिंग में कहा था कि दोपहर 12:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक प्रत्येक थाने के एसएचओ, सीओ और एसपी अपने कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे. डीजीपी की ओर से पहली क्राइम मीटिंग में दिए गए निर्देश को कुछ जिलों के एसएचओ ने हल्के में लिया और उन्हें अब इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी. डीजीपी उमेश मिश्रा ने उनकी ओर से दिए गए निर्देशों की पालना हो रही है या नहीं इसे सुनिश्चित करने के लिए एडीजी विजिलेंस बीजू जॉर्ज जोसफ को अलग-अलग जिलों में डिकॉय ऑपरेशन करने के लिए कहा.

पढ़ें. अपराध छोटा हो या बड़ा अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे...पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने की इच्छा- डीजीपी उमेश मिश्रा

इसके बाद पिछले 2 दिन अलग-अलग जिलों में डिकॉय ऑपरेशन किए गए और उसमें विभिन्न जिलों में तकरीबन आधे थानों के एसएचओ थाने से नदारद मिले. जिन्हें अब दंड के तौर पर 17 सीसी का नोटिस थमाया जा रहा है. थाने से अनुपस्थित रहने के कारण पूछे जा रहे हैं.

पढ़ें. परंपरागत पुलिसिंग का कोई काट नहीं, इसकी मजबूती के लिए काम करना जरूरी: डीजीपी उमेश मिश्रा

इन जिलों में किया गया डिकॉय ऑपरेशन
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि थानों में आने वाले परिवारों से अच्छा व्यवहार हो और उनकी समस्याओं को सुना जाए यह सुनिश्चित करने के लिए दोपहर 12:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक जनसुनवाई करने के निर्देश दिए गए थे. निर्देशों की पालना हो रही है या नहीं यह जांचने के लिए कोटा, बारां, जयपुर कमिश्नरेट, जयपुर ग्रामीण, टोंक, बूंदी और नागौर जिले में डिकॉय ऑपरेशन किए गए. इस दौरान सभी जिले के एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ और एसीपी तो जन सुनवाई करते हुए मिले लेकिन आधी जगहों पर थानों से एसएचओ नदारद मिले.

थानों पर अनुपस्थित मिले एसएचओ को 17 सीसी का नोटिस दिया जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 8 थानों में डिकॉय ऑपरेशन किया गया और इस दौरान 4 थानों के एसएचओ नदारद मिले जिन्हें 17 सीसी का नोटिस दिया जा रहा है. उमेश मिश्रा ने कहा कि विजिलेंस का डिकॉय ऑपरेशन आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी केवल 17 सीसी का नोटिस दिया जा रहा है और भविष्य में लापरवाही बरतने पर 16 सीसी का नोटिस देकर कठोर एक्शन लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.