ETV Bharat / state

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, जानें कितनी गाड़ियां बरामद

author img

By

Published : May 11, 2023, 6:44 AM IST

पुलिस ने जयपुर में वाहन चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. इनके कब्जे से तीन मोटर साइकिल और 6 एक्टिवा बरामद की गई हैं.

Police busts vehicle stealing gang in Jaipur
Police busts vehicle stealing gang in Jaipur

जयपुर. राजधानी जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में बुधवार को सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. इन बदमाशों के कब्जे से चुराई गई तीन बाइक और छह एक्टिवा भी बरामद की गई है.

डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए माणक चौक थानाधिकारी राण सिंह ने के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने मुखबिर से मिली जानकारी और करीब 350 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर रामगंज बाजार निवासी मुसद्दी, अब्दूल रहमान और अकील उर्फ आकील को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. इनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक और 6 एक्टिवा बरामद की गई है. ये सभी वाहन रामगंज, गलता गेट और अन्य इलाकों से चुराने की बात इन बदमाशों ने कबूल की है.

पढ़ें : Fake Parcel Scam : ई-कॉमर्स कंपनियों का डेटा चोरी कर, भेजते थे फर्जी सीओडी पार्सल, पांच गिरफ्तार

डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश अव्वल दर्जे के वाहन चोर हैं. इनसे पूछताछ में वाहन चोरी की कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रामगंज थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई विजय सिंह, हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, मोहन लाल, कांस्टेबल डूंगर सिंह और हरिराम की टीम का गठन किया गया. इस टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.