ETV Bharat / state

पुलिस ने तीन चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार, 3 थाना इलाकों में पांच वारदात कबूली

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 8:21 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस के हत्थे चैन स्नैचिंग गिरोह के तीन बदमाश चढ़े हैं. पिंकसिटी की CST की विशेष टीम ने शुक्रवार को इस गैंग के बदमाशों से तीन पावर बाइक भी जब्त की हैं.

Police arrested three chain snatchers
पुलिस ने तीन चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार

जयपुर. जिले की पुलिस आयुक्तालय की विशेष टीम CST ने आज चैन स्नैचिंग गिरोह का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों को अग्रिम अनुसंधान के लिए हरमाड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है. संभावना है कि उनसे पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होगा.

कई और वारदात खुलने की संभावनाः राजधानी जयपुर में चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए जयपुर पुलिस आयुक्तालय की विशेष टीम CST ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चैन तोड़ने वाले तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है. इनके कब्जे से तीन पावर बाइक जब्त की गई है. प्रारंभिक पूछताछ पूछताछ में इन्होंने पांच वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. हालांकि, इनसे पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की भी उम्मीद है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाशचंद बिश्नोई ने बताया कि CST ने राजू उर्फ माल्या, महेंद्र बावरिया और रामकिशन को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने प्रारंभिक पूछताछ में वैशाली नगर, करणी विहार और हरमाड़ा में चैन स्नैचिंग की पांच वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल इन तीनों बदमाशों को हरमाड़ा थाना पुलिस को सौंपा गया है. जहां पूछताछ में कई और घटनाए खुल सकती हैं.

ये भी पढ़ेः जयपुर: शातिर चेन स्नैचर चढ़ा पुलिस के हत्थे

सतत निगरानी और सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलताः अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाशचंद बिश्नोई ने बताया कि चैन स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सीआई मुनींद्र सिंह, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम, एएसआई सुनील कुमार, कांस्टेबल कृष्णपाल, मधुवन, सतपाल, रामावतार, मनोज कुमार, ओम प्रकाश, लक्ष्मीकांत और चालक जसवंत की टीम ने सतत निगरानी की. इसके साथ ही वारदात स्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर प्रणाली से जानकारियां जुटाई. इसके बाद इन बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.