ETV Bharat / state

दबिश में 3 आरोपी गिरफ्तार, 110 ग्राम सोना और 1 किलो 700 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 11:11 PM IST

कानोता थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बावरिया गैंग से चोरी का सामान खरीदने वाले सोनार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं चोरी किए गए 110 ग्राम सोना और 1 किलो 700 ग्राम चादी के आभूषण बरामद कर लिया.

Jaipur latest news,  Jaipur Crime News
पुलिस दबिश में 3 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर. कानोता थाना क्षेत्र में हो रही नकाब जने की वारदातों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर कानोता थाना अधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत के टीम की ओर से दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान रामफूल उर्फ कुत्या, केलाश उर्फ नानगा और किशन उर्फ चार बाल और चोरी का माल खरीदने वाला छोटू लाल सोनी के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस की टीम ने चोरों के पास से चित्रकूट सोडाला मानसरोवर से चुराई गई मोटसाइकिल भी बरामद की है. साथ ही 110 ग्राम सोने का आभूषण, 1 किलो 700 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए.

बता दें 21 दिसंबर 2020 को नारायण लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मकान में ताला तोड़कर सोने का बाजूबंद, मंगलसूत्र, 500 ग्राम चांदी का कड़ा, 1 किलो चांदी के पुराने सिक्के, चांदी के चम्मच, एक सोने की अंगूठी, डेढ़ लाख नगद, एक सोने की रिंग, कानों की झुमकी, छोटा सोने का लॉकेट, सोने की बाली, 1 जोड़ी सोने के कानों के टॉप्स, गोल्ड की जेंट्स लेडीज घड़ी, सोने के लॉकेट, छोटा मंगलसूत्र चुरा कर ले गए थे.

पढ़ें- भटकते 'भविष्य' को सही राह दिखा रही जयपुर की यातायात पुलिस

चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था. वहीं पुलिस की ओर से गस्त की जा रही थी तभी पुलिस की नजर तीन लोगों पर गई जो आपस में झगड़ रहे थे. पुलिस ने दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.