ETV Bharat / state

पुलिस ने किडनैपिंग गैंग का किया पर्दाफाश, फिरौती के 2 लाख भी किए बरामद

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 1:07 PM IST

जयपुर की शाहपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो हाईवे पर पुलिस बनकर लोगों से अवैध वसूली और अपहरण करता था.

जयपुर खबर,Jaipur news
पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफाश

शाहपुरा (जयपुर). पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के फर्जी मुकदमे में फंसाने का भय दिखाकर अपहरण करने और फिरौती की मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. साथ ही दो होमगार्ड समेत 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जिनके पास से फिरौती के 2 लाख रुपए और वारदात में प्रयुक्त लग्जरी कार को भी बरामद किया है. बता दें कि गिरफ्तार होमगार्ड खुद को जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम के सदस्य बताते थे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध वसूली करते थे.

पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफाश

पुलिस ने बताया कि कुछ समय से हाईवे पर स्पेशल टीम के सदस्य बनकर अवैध रूप से वसूली करने की जानकारी सामने आई थी. इसी दौरान किशोरपुरा निवासी रामदेव ने शाहपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया था कि आरोपियों ने उसके नाबालिग पुत्र का अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी और मादक पदार्थ के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी.

पढ़ेंः जयपुर में IPL मैचों के आयोजन पर बोले स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी

जिस पर पीड़ित ने आरोपियों को 2 लाख रुपए देकर पुत्र को मुक्त करवाया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए जसविंदर, कानाराम, हरीश, होमगार्ड बसन्त और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अपने वाहन पर पुलिस का लोगो लगाकर हाईवे पर अवैध रूप से वसूली करते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.