ETV Bharat / state

Lawrence Gang Shooters caught: आगरा से जयपुर लाते वक्त बेखौफ बदमाशों ने पुलिस से छीने हथियार, मुठभेड़ में घायल हुए तीनों

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 12:36 PM IST

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटर्स को आगरा से गिरफ्तार किया गया. इनमें से 3 को जयपुर लाया जा रहा था. पकड़े गए शूटर जयपुर के व्यापारी पर फायरिंग करने के बाद आगरा में छिपे थे. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुठभेड़ में घायल हुए तीनों

जयपुर/आगरा. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन बदमाशों पर 28 जनवरी की रात जी क्लब में 19 राउंड फायरिंग का आरोप है. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में दहशत मचा बदमाश फरार हो गए थे. गैंग ने जयपुर के व्यापारी से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. इन दहशतगर्दों को पुलिस आगरा से पकड़ कर जयपुर ला रही थी इसी दौरान इन तीनों ने पुलिस को चकमा दिया और जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की. जिसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलीं. मुठभेड़ में तीनों के पैर पर गोली लगी और घायलावस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने दी जानकारी- बदमाशों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. वहीं ट्रॉमा सेंटर के बाहर और अंदर भारी तादाद में पुलिस के हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है. 3 में से 1 बदमाश की हालत गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सकों की टीम इलाज में जुटी हुई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि क्लब पर फायरिंग करने वाले तीनों बदमाशों को सोमवार को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिन्हें पुलिस की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ जयपुर लेकर आ रही थी. आज सुबह जयपुर में इंटर होने के बाद खोनागोरियां थाना क्षेत्र में बदमाशों को जब टॉयलेट के लिए गाड़ी से नीचे उतारा गया तब बदमाशों ने पुलिस के जवानों को धक्का देकर उनके हथियार छीनने की कोशिश की.

जयपुर के व्यापारी पर रंगदारी न देने पर फायरिंग की थी

काबू में करने के लिए की फायरिंग- इस दौरान बदमाशों व पुलिस के जवानों के बीच में काफी संघर्ष हुआ और जब बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के हथियार अपने हाथों में ले लिए तब बदमाशों पर काबू पाने के लिए टीम के अन्य पुलिसकर्मियों को बदमाशों के पैरों पर गोली मारनी पड़ी. गनीमत यह रही कि पुलिस के हथियार छीनने के बावजूद भी बदमाश पुलिस टीम पर कोई हमला नहीं कर सके. इसके बाद तीनों बदमाश जय प्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा और ऋषभ उर्फ यशचंद्र को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच में तीनों का उपचार किया जा रहा है.

आगरा में ली थी पनाह- जी क्लब पर फायरिंग कर दहशत फैलाने और फिरौती की धमकी देने के बाद तीनों बदमाश जयपुर से भागकर आगरा पहुंचे थे, जिसकी जानकारी जयपुर पुलिस ने आगरा पुलिस को दी. बदमाशों के आगरा के जैतपुर क्षेत्र में होने और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की संभावना को देखते हुए आगरा पुलिस और यूपी एसओजी ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए सोमवार शाम को तीनों बदमाशों को दबोचा था. इसके बाद यूपी पुलिस ने तीनों बदमाशों को जयपुर पुलिस के सुपुर्द किया था और जयपुर पुलिस की टीम तीनों बदमाशों को आगरा से जयपुर लेकर आ रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीन कर उनपर हमला करने का प्रयास किया और पुलिस ने तीनों बदमाशों के पैरों पर गोली मार दी.

पढ़ें- राजस्थान : 19 राउंड गोलियां चलाई और फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रितिक बॉक्सर ने ली वारदात की जिम्मेदारी

Last Updated : Jan 31, 2023, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.