ETV Bharat / state

श्री देवनारायण भगवान की जयंती पर 28 जनवरी को भीलवाड़ा आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 7:47 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीलवाड़ा के आसींद आ सकते (PM Modi may visit Bhilwara on January 28) हैं. श्री देवनारायण भगवान की 1111वीं जयंती पर 28 जनवरी को प्रधानमंत्री का दौरा बन रहा है. पीएम के दौरे से प्रदेश की 14 जिलों की गुर्जर बाहुल्य सीटों पर असर पड़ेगा.

PM Narendra Modi may visit Bhilwara on January 28 on the occasion of 1111th birth anniversary of Devnarayan Bhagwan
श्री देवनारायण भगवान की जयंती पर 28 जनवरी को भीलवाड़ा आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जयपुर. आदिवासी जनजातीय बहुल क्षेत्र के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुर्जर वोट बैंक को साधेंगे. पीएम मोदी 28 जनवरी को श्री देवनारायण भगवान की 1111वीं जयंती पर भीलवाड़ा के आसींद आ सकते (PM Narendra Modi may visit Bhilwara on January 28) हैं. सूत्रों की माने तो भाजपा में प्राथमिक रूप से तैयारी शुरू हो गई है. इस दौरान पीएम मोदी समर्पण निधि अभियान में भी शिरकत करेंगे.

28 जनवरी का बन रहा कार्यक्रम : 28 जनवरी को भगवान श्री देवनारायण की 1111वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत कर सकते हैं. सूत्रों की माने तो बीजेपी मुख्यालय पर हुई बैठक में तय हुआ है कि पार्टी फरवरी में समर्पण निधि अभियान शुरू करेगी. अभियान के जरिए पार्टी फंड के लिए लोगों से सहयोग राशि ली जाएगी. इस साल होने वाले चुनाव को देखते हुए पार्टी फंड जुटाएगी. पिछले साल भी यह अभियान चलाया गया था. उस समय हाईटेक तरीके से डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए लोगों से पैसा जुटाया गया था. पार्टी की ओर से सभी जिलों के लक्ष्य तय किए जाएंगे. अभियान की तारीख जल्द घोषित की जाएगी.

पढ़ें: सिरोही में पीएम मोदी ने बिना माइक दिया भाषण, जनता से मांगी माफी

14 जिलों में पड़ेगा असर: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को आने वाले विधानसभा चुनाव में गुर्जर वोट बैंक को साधने के तौर पर देखा जा रहा है. प्रदेश के 14 जिलों की करीब 55 से ज्यादा विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर गुर्जर बाहुल्य वोट बैंक है. इन सभी विधानसभा सीटों पर ज्यादातर कांग्रेस के विधायक जीत कर आए हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के समर्थन में गुर्जर समाज ने कांग्रेस को वोट किया था. बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के जरिए गुर्जर समाज के बड़े वोट बैंक पर प्रभाव डालने की कोशिश करेगी.

Last Updated :Jan 9, 2023, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.