ETV Bharat / state

Petrol Pump Strike: राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की बेमियादी हड़ताल, आज से नहीं खुलेंगे फ्यूल स्टेशन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2023, 11:10 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 10:03 AM IST

राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है. आज सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.

Petrol Pump Strike
कल से नहीं खुलेंगे फ्यूल स्टेशन

जयपुर. राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने आज शुक्रवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. दो दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद पेट्रोलियम डीलर्स अब संपूर्ण बंद का फैसला ले चुके हैं. जिसके तहत प्रदेश भर में करीब 7 हजार पेट्रोल पंप कल से बंद रहेंगे.

पेट्रोलियम डीलर्स का कहना है कि सरकार की ओर से उनकी हड़ताल पर कोई सकारात्मक रुख नजर नहीं आ रहा है. पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा वैट की दरों को कम करने पर भी फैसला नहीं हो रहा है. बता दें कि हड़ताली पेट्रोल पंप डीलर्स का कहना है कि पंजाब और हरियाणा की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट ज्यादा है, जिसके कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है और कई पंप बंद हो चुके हैं.

पढ़ें: आज से दो दिन की सांकेतिक हड़ताल पर प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालक, राज्य सरकार को दी ये चेतावनी

सुबह 6 बजे से रहेंगे पेट्रोल पंप बंदः राजस्थान के पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स 15 सितंबर सुबह 6 बजे से प्रदेशभर के सभी पेट्रोल पंप से न तो किसी प्रकार की बिक्री करेंगे और न ही डिपो से माल खरीदेंगे. इससे पहले ये अपनी मांगों को लेकर 13 और 14 सितंबर को हड़ताल पर रहे थे. ऐसे में सरकार के रुख को देखते हुए उन्होंने बेमियादी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. पेट्रोलियम डीलर्स की मांग है कि राजस्थान में भी पंजाब के समान वैट की दरों को किया जाए. गुरुवार को पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक में तय किया गया कि शुक्रवार से संपूर्ण बंद रखा जाएगा.

पढ़ें: Rajasthan Petrol Pump Strike : वैट कम करने की मांग को लेकर प्रदेश के पेट्रोल पंप बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

जनता करे सहयोग, उनके हित में हड़तालः पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह और महासचिव शशांक कोरानी के मुताबिक आम जनता को इस हड़ताल से असुविधा होगी, लेकिन जनता से अपील करते हैं कि इस हड़ताल में उनका सहयोग करें. क्योंकि वैट की दरों को कम करने से सीधा लाभ आम जनता को होने वाला है. उन्होंने कहा कि राज्य में अगर टैक्स कम किया जाएगा, तो आम जरूरत के सामान की बढ़ती कीमतों पर भी लगाम कसी जाएगी और जनता को महंगाई से राहत मिल सकेगी.

पढ़ें: गाड़ी में तेल भरवाने के लिए नहीं करें कल का इंतजार, आज ही पहुंचें पेट्रोल पंप

सरकार को करोड़ों का नुकसानः राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन की हड़ताल से राजस्थान सरकार को करीब 44 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. प्रदेश भर में 15 हजार लीटर के करीब डीजल और 68 हजार लीटर के करीब पेट्रोल की बिक्री भी इस हड़ताल से प्रभावित हुई है. राजस्थान में फिलहाल पेट्रोल पर 31.04 रुपए और डीजल पर 19.30 रुपए सरकार वैट वसूल रही है. वहीं, पंजाब में पेट्रोल पर 13.77 रुपए और डीजल पर 9.92 रुपए टैक्स लिया जा रहा है, जबकि हरियाणा में 18.20 पैसे और 16 रुपए टैक्स लिया जा रहा है.

Last Updated :Sep 15, 2023, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.