ETV Bharat / state

Operation Vajra Prahar : 22609 पुलिसकर्मी, 8902 टीम और 11742 बदमाश हवालात में

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:05 PM IST

Action Against Criminals in Rajasthan
11742 बदमाश हवालात में

राजस्थान में चुनावी साल में कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने और नशीले पदार्थ व हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का बदमाशों पर ऑपरेशन वज्र प्रहार जारी है. रविवार और सोमवार को प्रदेशभर में छापेमारी कर पुलिस ने 11742 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर. चुनावी साल में प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही नशे और हथियारों की तस्करी की रोकथाम पुलिस के लिए कड़ी चुनौती है. इस चुनौती से निपटने के लिए राजस्थान पुलिस बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इस अभियान की कड़ी में रविवार और सोमवार को प्रदेशभर में पुलिस की टीमों ने बदमाशों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करते हुए 11742 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बड़ी मात्रा में नशे की खेप भी बरामद की गई है.पांच साल में नशे और हथियारों की तस्करी करने वाले और फायरिंग की घटनाओं में शामिल संगठित माफिया, हार्डकोर बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर्स की धरपकड़ के लिए रविवार और सोमवार को दो दिन पुलिस ने खास अभियान चलाया.

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन की निगरानी में ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत कार्रवाई की गई. सभी रेंज आईजी ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई की मॉनिटरिंग की और एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने फील्ड में कार्रवाई को अंजाम दिया. एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि रविवार अलसुबह से सोमवार तक 22709 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 8902 टीमों का गठन कर बदमाशों के 18522 ठिकानों पर दबिश दी गई. इस कार्रवाई में 11742 बदमाशों को हवालात पहुंचाया गया.

पढे़ं : धौलपुर में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत 286 और नागौर में 533 अपराधी गिरफ्तार

एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और फायरिंग के 1522 अपराधी पकड़े : उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान एनडीपीएस, आबकारी, आर्म्स एक्ट व फायरिंग की घटनाओं में 1522 को गिरफ्तार किया गया. स्थाई वारंटी घोषित अपराधी और 299 दंड प्रक्रिया संहिता में 1739 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. विभिन्न मुकदमों और निरोधात्मक कार्रवाई में 8481 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. इनसे 338 किलो डोडा पोस्त, 287 ग्राम स्मैक, 5 किलो गांजा, 136 ग्राम अफीम, 3500 नशे की गोलियां, 5320 लीटर देसी शराब, 407 लीटर हथकढ़ शराब, 807 लीटर अंग्रेजी शराब, 408 लीटर बीयर तथा 14 देशी कट्टे, तीन देशी पिस्टल 1 पौना, 4 टोपीदार बंदूक और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

कहां कितने बदमाशों पर कार्रवाई : एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय में 8955 पुलिसकर्मियों ने 718 बदमाशों को पकड़ा. जोधपुर आयुक्तालय में 546 पुलिसकर्मियों ने 290 बदमाशों को, जोधपुर रेंज में 1744 पुलिसकर्मियों ने 481 बदमाशों को, जयपुर रेंज में 2107 पुलिसकर्मियों ने 1643 बदमाशों को और उदयपुर रेंज में 2366 पुलिसकर्मियों ने 2127 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बीकानेर रेंज में 1727 पुलिसकर्मियों ने 659 बदमाशों को, भरतपुर रेंज में 1860 पुलिसकर्मियों ने 1370 बदमाशों को, अजमेर रेंज में 2079 पुलिसकर्मियों ने 2422 बदमाशों को और कोटा रेंज में 1325 पुलिसकर्मियों ने 2032 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.