ETV Bharat / state

जयपुर : No Mask No Entry की हकीकत...जयपुर के दूदू में सरकारी दफ्तरों का Reality check

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 2:24 PM IST

कोरोना से बचाव के लिए No Mask No Entry को एक अभियान की तरह शुरू किया गया. लेकिन राजधानी जयपुर से महज 60 किलोमीटर दूर दूदू में जब हमने इस अभियान को लेकर Reality check किया तो हकीकत सामने आ गई. ईटीवी भारत की टीम ने दूदू उपखंड के डीटीओ कार्यालय, पंचायत समिति, शिक्षा विभाग के दफ्तर, एसडीएम कोर्ट और तहसील कार्यालय का रियलिटी चेक किया. ईटीवी भारत के रियलिटी चेक की तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे कि आमजन से ज्यादा लापरवाह और बेशर्म तो सरकारी अधिकारी और कर्मचारी हैं. देखिये यह खास रिपोर्ट...

No Mask No Entry, नो मास्क नो एंट्री अभियान, No mask no entry campaign reality check, नो मास्क नो एंट्री अभियान का रियलिटी चेक, Dudu DTO office reality check, Dudu Panchayat Samiti Reality Check, ETV bharat reality check in Dudu town of Jaipur
नो मास्क नो एंट्री अभियान का दूदू में रियलिटी चेक

दूदू (जयपुर). देश और प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गहलोत सरकार और सरकारी मशीनरी लगातार काम कर रही है. इसके लिए No Mask No Entry कैंपन भी चलाया जा रहा है. लेकिन इसे फेल करने और उसकी खिल्ली उड़ाने वाली तस्वीरों के लिए हमें राजधानी से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ा. राजधानी जयपुर से महज 60 किलोमीटर दूर दूदू में ईटीवी भारत की टीम ने उपखंड के डीटीओ कार्यालय, पंचायत समिति, शिक्षा विभाग के दफ्तर, एसडीएम कोर्ट और तहसील कार्यालय का रियलिटी चेक किया. उसके बाद जो हाल हमने देखा वह बेदह चौंकाने वाला था.

नो मास्क नो एंट्री अभियान का दूदू में रियलिटी चेक

दूदू के डीटीओ दफ्तर का रियलिटी चेक

सबसे पहले हमने दूदू के DTO दफ्तर का रियलिटी चेक किया. जहां खुद डीटीओ गौरव यादव, गार्ड और अन्य कर्मचारी बिना मास्क के काम करते नजर आए. जब ईटीवी भारत ने डीटीओ गौरव यादव से मास्क को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बड़ी बेशर्मी से कहा कि सब कर्मचारी अकेले ही बैठे हैं तो मास्क की जरूरत नहीं है. जबकि गौरव यादव खुद कोरोना पॉजिटिव होकर इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं. लेकिन अब भी वे सावधानी नहीं बरत रहे हैं.

पढ़ें- जयपुरः मास्क की दीवार का लोकार्पण, जरूरतमंदों को मिलेगा निःशुल्क मास्क

No Mask No Entry, नो मास्क नो एंट्री अभियान, No mask no entry campaign reality check, नो मास्क नो एंट्री अभियान का रियलिटी चेक, Dudu DTO office reality check, Dudu Panchayat Samiti Reality Check, ETV bharat reality check in Dudu town of Jaipur
दूदू के सरकारी दफ्तरों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

दूदू पंचायत समिति का रियलिटी चेक

दूसरा रियलिटी चेक हमने दूदू पंचायत समिति का किया. यहां विकास अधिकारी नारायण सिंह के अलावा किसी भी कर्मचारी ने मास्क नही पहना था. यहां पर तो 90 फीसदी कर्मचारी बिना मास्क के ही ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गए. यहां तक कि बाहर से आने वाले फरियादियों ने भी मास्क नहीं पहना था और न ही उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला था.

No Mask No Entry, नो मास्क नो एंट्री अभियान, No mask no entry campaign reality check, नो मास्क नो एंट्री अभियान का रियलिटी चेक, Dudu DTO office reality check, Dudu Panchayat Samiti Reality Check, ETV bharat reality check in Dudu town of Jaipur
थाना परिसर में बिना मास्क पुलिसकर्मी

दूदू थाना परिसर का रियलिटी चेक

अब हमारी टीम पहुंची दूदू थाना परिसर. जहां डीओ साहब के साथ-साथ अन्य पुकिसकर्मी भी बिना मास्क के नजर आए. यहां आने वाले फरियादियों के चेहरे से भी मास्क गायब था. कुर्सी पर बैठे पुलिसकर्मी भी बिना मास्क के ही फरियाद सुन रहे थे जबकि थाना परिसर में लिखा था- No Mask No Entry

पढ़ें- कांग्रेस आईटी सेल ने शुरू किया 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान

आईटी सेंटर, पंचायत समिति का रियलिटी चेक

दूदू थाने के बाद हमारी टीम पहुंची आईटी सेंटर. यहां पँचायत समिति के एक कर्मचारी ने पहले ही अलर्ट कर दिया था कि मीडिया वाले आ रहे हैं, सभी मास्क लगा लो. लेकिन बेशर्मी और लापरवाही की हद ये कि इसके बाद भी कर्मचारियों को कोई फर्क नहीं पड़ा और जिसने मास्क नहीं लगाया था उसने यह जहमत भी नहीं उठाई कि मास्क लगा लिया जाए. कुछ कर्मचारियों के सिवा सभी कर्मचारी और फरीयादी न तो मास्क में थे और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे थे. जब उनसे मास्क के बारे में पूछा गया तो तरह तरह के बहाने बनाते नजर आए. हालांकि ईटीवी भारत के कैमरे को देखकर कई लोग हाथ से मुंह छुपाते भी नजर आए. बीडीओ नारायण सिंह ने कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

No Mask No Entry, नो मास्क नो एंट्री अभियान, No mask no entry campaign reality check, नो मास्क नो एंट्री अभियान का रियलिटी चेक, Dudu DTO office reality check, Dudu Panchayat Samiti Reality Check, ETV bharat reality check in Dudu town of Jaipur
कैमरे को देखकर कर्मचारी मास्क लगाते नजर आए

दूदू कस्बे के बाजार में लोग दिखे लापरवाह

अब हमने दूदू कस्बे के मुख्य बाजार का रियलटी चेक किया. यहां लोग बिना रोक-टोक के बिना मास्क घूमते नजर आए. चाय की थड़ी और ऐसी ही जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग भी नदारद थी. जबकि एसडीएम की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. लेकिन जहां अधिकारी और कर्मचारी ही नियमों की पालना नहीं कर रहे हों वहां आमजन को क्या दोष दिया जाए.

No Mask No Entry, नो मास्क नो एंट्री अभियान, No mask no entry campaign reality check, नो मास्क नो एंट्री अभियान का रियलिटी चेक, Dudu DTO office reality check, Dudu Panchayat Samiti Reality Check, ETV bharat reality check in Dudu town of Jaipur
दूदू कस्बे में ग्रामीण भी नहीं लगा रहे मास्क

पढ़ें- रियलटी चेक: बाजारों में उड़ रही 'नो मास्क, नो एंट्री' अभियान की धज्जियां

एसडीएम कोर्ट में सुधरे हुए दिखे हालात

हमारी टीम दूदू एसडीएम कोर्ट भी पहुंची जहां हालात पहले की तुलना में सुधरे नजर आए. यहां एकाध लोगों के अलावा सभी मास्क में नजर आए. जबकि दूदू तहसील कार्यालय में कुछ कार्मिक ऐसे थे जिन्होंने मास्क नही लगा रखा था. पूरे मामले को लेकर एसडीएम राजेन्द्र सिंह शेखावत से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि समय समय पर अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठकें ली गई थी और सभी को निर्देश दिये गए थे कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए. अब ईटीवी भारत के कैमरे में जो अधिकारी और कर्मचारी बिना मास्क के दिखे हैं उनकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा.

बहरहाल, एक तरफ सरकार ने पूरी सरकारी मशीनरी को नो मास्क-नो एंट्री जैसे अभियानों को सफल बनाने झौंक रखा है, घर-घर पहुंच लोगों को कोविड़-19 महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. लेकिन दूसरी ही तरफ सरकार के यही कर्मचारी मास्क का मजाक बनाए हुए हैं. ऐसे में सवाल ये कि जब आमजन को मास्क पहनाने वाले ही नियम की पालना नहीं करेंगे तो फिर पब्लिक में क्या संदेश जाएगा. कैसे आमजन सुरक्षित रह पाएगा. कैसे कोरोना से जंग जीत पायेगा प्रदेश. ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करें और सुरक्षित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.