ETV Bharat / state

जयपुर में कार के पास कपड़े में लिपटी मिली नवजात बच्ची, थाने में मुकदमा...बच्ची को शिशु गृह पहुंचाया

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 3:26 PM IST

राजधानी जयपुर के चित्रकूट इलाके में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में कपड़े में लिपटी मिली. इसे लेकर चित्रकूट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. बच्ची को राजकीय शिशु गृह में दाखिल करवाया गया है.

Police station Chitrakoot
पुलिस धाना चित्रकूट

जयपुर. राजधानी जयपुर के चित्रकूट इलाके में सुरमन संस्थान के पास एक बच्ची लावारिस हालत में कपड़े में लिपटी मिलने का मामला सामने आया है. किसी मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को वहां लावारिस छोड़ दिया. इस संबंध में चित्रकूट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद गांधीनगर स्थित राजकीय शिशु गृह में दाखिल करवाया गया है.

चित्रकूट थानाधिजारी गुंजन सोनी के अनुसार, सुरमन संस्थान की सचिव मनन चतुर्वेदी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को रात करीब 4:30 बजे संस्थान के प्रहरी नरेंद्र सिंह शेखावत को किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने कॉल कर इसकी जानकारी दी. इस पर वह खुद मौके पर पहुंची तो संस्थान के पास वाले प्लॉट में कार के पास एक नवजात बच्ची काले कपड़े में लिपटी मिली.

पढ़ें : महिला के पैदा हुई अनचाही बच्ची, मारने के लिए अपनाया क्रूर तरीका, गिरफ्तार

उन्होंने इस बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी और बच्ची को पास ही एक निजी अस्पताल ले गई, जहां पुलिस टीम भी पहुंची. यहां जांच के बाद बच्ची को राजकीय जेके लोन अस्पताल के NICU वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां जांच में बच्ची स्वस्थ पाई गई. इसके बाद बाल कल्याण समिति के निर्देश पर बच्ची को राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्थित राजकीय शिशु गृह में दाखिल करवाया गया है.

परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस : चित्रकूट थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि मनन चतुर्वेदी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी जांच थाने की एसआई हेमलता को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश कर रही है. आसपास के अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर भी बच्ची के परिजनों के बारे में पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.