ETV Bharat / state

3rd grade Teacher exam 2023: पेपर लीक रोकने के लिए अपनाया जाएगा ये नया तरीका, भरतपुर में इंटरनेट रहेगा बंद

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 11:32 PM IST

25 फरवरी से होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक रोकने के लिए अब एग्जाम पेपर अभ्यर्थियों के परीक्षा कक्ष में बैठने के बाद ही सेंटर पर पहुंचाया जाएगा.

3rd grade Teacher recruitment exam 2023
पेपर लीक रोकने के लिए अपनाया जाएगा ये नया तरीका

हरिप्रसाद शर्मा अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड.

जयपुर. प्रदेश की सबसे बड़ी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है. हालांकि पेपर लीक की घटनाओं के चलते राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के लिए परीक्षा का सफल आयोजन एक बड़ी चुनौती है. यही वजह है कि बोर्ड ने अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के बाद पेपर पहुंचाने की व्यवस्था की है. इस व्यवस्था के तहत अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा से 1 घंटे पहले तक ही हो सकेगा. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान 11 जिलों में सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नेटबंदी के लिए भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है. इसके बाद भरतपुर में भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए दो दिन के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी हुए हैं.

दोनों दिन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मुख्यालय से 20 किमी क्षेत्र की परिधि में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रहेंगी. भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने निर्देश जारी किए हैं कि अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 को देखते हुए 25 और 26 फरवरी को 2G, 3G, 4G इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रहेंगी. ये निर्देश परीक्षा को सफल, निष्पक्ष और सूचितापूर्ण आयोजन को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं.

48 हजार पदों के लिए होने वाली राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ये सुनिश्चित किया है कि परीक्षा सुरक्षित, निष्पक्ष और पारदर्शी हो. राजस्थान के मद्देनजर ये एक बड़ी और महत्वपूर्ण परीक्षा है. इसके लिए मुख्य सचिव ने जिन 11 जिलों में ये परीक्षा आयोजित हो रही है, उसके कलेक्टर और एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें: 3rd Grade Teacher Recruitment Exam: परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन सतर्क, व्यवस्था चाक-चौबंद

इसके अलावा पुलिस महानिदेशक ने सभी आईजी और एसपी को परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं. कोशिश यही है कि जांच एजेंसी और लाइन फोरसिंग एजेंसी के बीच बेहतर तालमेल हो और जिला प्रशासन के जरिए ये परीक्षा सुरक्षित अंजाम दी जा सके. 5 दिन होने वाली इस भर्ती परीक्षा के पहले 2 दिन 11 जिलों में परीक्षा आयोजित होगी. क्योंकि उन सब्जेक्ट में अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है. बाकी 3 दिन परीक्षा केवल राजधानी जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित की जाएगी.

पढ़ें: 3rd Grade Teacher Exam 2023: परीक्षा को लेकर गाइड लाइन हुई जारी, यहां पढ़ें 8 अहम नियम!

उन्होंने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थी का परीक्षा से 1 घंटे पहले प्रवेश लेना अनिवार्य होगा. सभी अभ्यर्थी 1 घंटे पहले जब परीक्षा कक्ष में बैठ जाएंगे, उसी के बाद पेपर परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. इससे परीक्षा से पहले जब अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर मौजूद होंगे, तो पेपर लीक करने वाले संबंधित अभ्यर्थी को पेपर भेज भी नहीं पाएंगे. ये नियम परीक्षा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित कराने के नजरिए से गई है.

पढ़ें: 3rd Grade Teacher Bharti: 9 लाख 63 हजार 253 अभ्यर्थी आजमाएंगे भाग्य

आपको बता दें कि सरकार की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सुविधा की भी व्यवस्था की गई है. जिसके तहत अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों की निशुल्क सुविधा ले सकेंगे. ये व्यवस्था परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक लागू की गई है. जयपुर की बात करें तो यहां 5 दिन में 187 परीक्षा केंद्रों पर 3 लाख 69 हजार 744 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इन अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए 4 अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. वहीं परीक्षा केन्द्रों पर सभी अधिकारी और कार्मिक राजकीय होंगे.

Last Updated : Feb 24, 2023, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.