बुजुर्ग की हत्या : हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन, रात तक थाने पर शव रख किया प्रदर्शन, पुलिस ने समझाया तब किया अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 1:26 PM IST

elderly man murdered

जयपुर के हरमाड़ा थाने में बुजुर्ग की हत्या से आक्रोशित लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया. देर रात तक परिजन बदमाशों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे. पुलिस को इन्हें मनाने में खासी मशक्कत लगी. काफी देर की जद्दोजहद के बाद आलाधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला सुलझा और फिर मृतक का अंतिम संस्कार हो सका.

जयपुर: सूबे की राजधानी में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया गया. बदमाशों के बुलंद हौसलों और पुलिस के सुस्त रवैये से आक्रोशित घरवालों ने पुलिस थाने का ही घेराव कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन शव थाने लेकर पहुंच गए. देर रात तक प्रदर्शन चलता रहा. परिजन अपनी मांग को लेकर अड़े रहे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी थाने पर पहुंचे.

not satisfied by the police action
पुलिस थाने का घेराव
बताया जा रहा है कि देर रात तक पुलिस प्रशासन के साथ मृतक के परिजन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के बीच लंबी बात चीत हुई. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन और समझाइश के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए. और धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया.
BJP state president met police officers
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की आलाधिकारियों से बात

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हत्या के इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और मृतक के परिजनों को सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. इसके बाद मंगलवार सुबह परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया. मृतक मालीराम गुर्जर के कानों के कुंडल लूट कर हत्या कर दी गई थी. गुर्जर चरवाहा था.

thane per protest
शव रख किया प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला: जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के जयरामपुरा गांव के दादर धाम के जंगल में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी. इससे पहले बुजुर्ग मालीराम गुर्जर के कानों के कुंडल भी लूट लिए गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस की खासी किरकिरी हुई. सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा एसीपी राजेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे.

बाइक सवारों ने की वारदात: पुलिस ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं. प्रथम दृष्टया अंदेशा जताया जा रहा है कि लूट के इरादे से बुजुर्ग की हत्या की गई थी. जानकारी के मुताबिक बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

Victim family were adamant for arresting accused
हत्यारों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे परिजन
सतीश पूनिया ने की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग : जन प्रतिनिधि की एंट्री के बाद पुलिस ज्यादा फुर्ती दिखा रही है. सतीश पूनिया ने पुलिस के अधिकारियों से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की. जिसके बाद एक आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए शख्स से ही अन्य सह आरोपियों की जानकारी ली जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्पेशल टीम बना आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.