जयपुर. राजस्थान के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून रविवार 25 जून को प्रवेश कर गया है. आगामी दो दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश की औसत तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद उमस और गर्मी से परेशान लोगों ने हल्की राहत महसूस की.
-
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज 25 जून को राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर गया है। आगामी दो दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। pic.twitter.com/ITRGgamUI3
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज 25 जून को राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर गया है। आगामी दो दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। pic.twitter.com/ITRGgamUI3
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) June 25, 2023दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज 25 जून को राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर गया है। आगामी दो दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। pic.twitter.com/ITRGgamUI3
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) June 25, 2023
रविवार को प्रदेश के दौसा और कोटा में तीन-तीन इंच पानी गिरा, जबकि अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. राज्य के चित्तौड़गढ़, पाली और बारां जिले में बिजली गिरने से यह मौतें हुई है. राजसमंद जिले की कुंभलगढ़ तहसील के सूरजकुंड धाम पर रविवार को 50 से ज्यादा पर्यटक पानी के तेज बहाव में फंस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया. ये लोग धाम के दर्शन के बाद पार्किंग में खड़े वाहनों के लिए रवाना हुए, तो बारिश शुरू हो गई. इस दौरान पार्किंग तक इतना पानी आया कि वहां से नाला बहने लगा. इसके बाद रस्सी की मदद से पर्यटकों को बाहर निकाला गया.
पूर्वी राजस्थान पर मेहरबान हुए मेघ : रविवार को प्रदेश कई इलाकों में बरसात हुई. लेकिन दौसा जिले के मंडावर में 78 मिलीमीटर और बसवा में 73 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. वहीं कोटा में बीते 24 घंटे के दौरान करीब 3 इंच यानी 71 मिलीमीटर बरसात हुई. भरतपुर और झालावाड़ में भी कई इलाकों में झमाझम बरसात के बाद किसान खुश नजर आए. अलवर जिले में भी रिमझिम बरसात हुई. राजधानी जयपुर के कई इलाकों में छितराई बरसात हुई. इस तरह से प्रदेश में एंट्री के साथ मॉनसून ने 5 संभागों को भिगो दिया. कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में इसी के साथ मॉनसून के दाखिल होने से लोग खुश नजर आए.
पढ़ें Weather Update: तेजी से बढ़ रहा मानसून, जानें देशभर के मौसम और बारिश का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून लाइन फिलहाल उदयपुर, अजमेर से होकर सीकर होते हुए गुजर रही है. अगले चार दिन तक पूर्वी राजस्थान में इस वजह से भारी बारिश होगी. उधर, बंगाल की खाड़ी में भी लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है. मौसम विभाग जयपुर केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 25 जून को राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर गया है. मानसून के दौरान सामान्य बारिश होने की संभावना है. विभाग के अनुमान के अनुसार इस बार जून से सितम्बर तक 868.7 मिमी बारिश होगी, जो पहले 880.6 मिमी थी.