ETV Bharat / state

विधायक-एसडीएम विवाद: राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद ने सीएम को लिखा पत्र, जानिए क्या है पूरा मामला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 5:15 PM IST

भीलवाड़ा के शाहपुरा में भाजपा विधायक द्वारा एसडीएम को धमकी देने के मामले को लेकर अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद ने आपत्ति जताई है. परिषद की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा गया है.

विधायक-एसडीएम विवाद
विधायक-एसडीएम विवाद

जयपुर. भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में भाजपा विधायक लालाराम बैरवा द्वारा बनेड़ा एसडीएम नेहा छीपा को नौकरी की धमकी देने के मामले में अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष गौरव बजाड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले पर आपत्ति जताई है और कहा है कि इस तरह के माहौल में प्रशासनिक अफसर काम नहीं कर पाएंगे.

विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुई बहस : दरअसल, भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा से भाजपा के विधायक लालाराम बैरवा और बनेड़ा एसडीएम नेहा छीपा के बीच बहस का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें विधायक लालाराम बैरवा एसडीएम नेहा छीपा को अवैध कोयला भट्टियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कह रहे हैं कि, 'आपकी नई-नई नौकरी है, तकलीफ हो जाएगी. वीडियो में विधायक आगे कह रहे हैं कि जनता ने उन्हें (विधायक को) काम करने के लिए चुना है. पहले कैसे भी काम कर रहे थे. लेकिन अब सरकार बदल गई है तो काम में भी बदलाव लाएं, नहीं तो नौकरी खतरे में पड़ जाएगी.

इसे भी पढ़ें : भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने एसडीएम को सुनाई खरी-खरी, कहा-अतिक्रमण नहीं हटाया तो हो जाएगी तकलीफ

सीएम से मामले में दखल देने का आग्रह : यह वीडियो भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा का बताया जा रहा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान भाजपा विधायक ने बनेड़ा एसडीएम को सार्वजनिक रूप से धमकी दी थी. जिसका वीडियो सामने आने के बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मामले में दखल देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.